FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

जहाज एवर गिवेन भारतीय चला रहे थे .भारतीय चालक पूरी तरह से सुरक्षित

 29 march 2021  time 12;30 pm F.T N 

 जहाज एवर गिवेन  भारतीय चला रहे थे .भारतीय चालक पूरी तरह से सुरक्षित -Container Ship Stuck In Suez Canal Floats Again After A Week स्वेज नहर से  हफ्ते भर बाद निकला फंसा कंटेनर शिप एवर गिवेन - News Nation

 बीते लगभग एक हफ्ते से स्वेज नहर  सोमवार को स्‍थानीय समयानुसार सुबह 4:30 मालवाहक जहाज एवर गिवेन को निकाल लिया गया है और वह अब अपनी मंजिल की ओर बढ़ चला है. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने यह जानकारी दी है. इस विशालकाय जहाज को हटाने के काम में दो विशेष जहाजों को खींचने में इस्तेमाल आने वाली शक्तिशाली नौकाएं लगायी गईं थी. एशिया (Asia) और यूरोप (Europe) के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन नामक विशाल जहाज मंगलवार को इस नहर में फंस गया था. तब से अधिकारी जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की फिर से कोशिश में जुटे थे. इस नहर से रोजाना नौ अरब डॉलर का कारोबार होता रहा है.

 भारतीय चला रहे थे एवर गिवेन
एवर गिवेन जहाज को 25 भारतीय चला रहे हैं. सभी भारतीय चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं. 193.3 किलोमीटर लंबी स्वेज नहर भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है. इसी रास्‍ते से दुनिया के करीब 30 फीसदी शिपिंग कंटेनर गुजरते हैं. पूरी दुनिया के 12 फीसदी सामानों की ढुलाई भी इसी नहर के जरिए होती है. जहाज के फंसने से वैश्विक परिवहन और व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ा है जो पहले से ही कोरोना महामारी से प्रभावित है. बर्नहार्ड शिपमैनेजमेंट ने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी यांत्रिक गड़बड़ी या ईंजन का विफल होना जहाज की फंसने की वजह के रूप में सामने नहीं आया है. विश्‍व के व्‍यस्‍ततम समुद्री रास्‍तों में से एक मिस्र के स्‍वेज नहर में विशाल कंटेनर श‍िप एवर गिवेन के फंसने से दुनियाभर के 300 से ज्‍यादा मालवाहक जहाज और तेल कंटेनर फंस गए थे.


     SACHIN KOTHARI
              FORCE-TODAY REPORTER GUJARAT

स्वेज नहर में शिप फंसा ग्रामीणों को उम्मीद; शिप में टीवी-फ्रिज  उन्हें मिल जाएगा-

 भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है स्वेज नहर में फंसा जहाज, जानिए कैसे |  Ship stuck in Suez Canal can make it difficult for India, know how

मिस्र की स्वेज नहर में फंसे 400 मीटर लंबे कंटेनर शिप के कारण दुनिया में हर दिन 73 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। उसे निकालने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें मौके पर पहुंच रही हैं। इन्हें देखने के लिए नहर किनारे बसे मैन्शेट रुगोला गांव में जबर्दस्त रोमांच है।

करीब 5000 की आबादी वाले इस गांव के लोगों को लगता है कि शिप में टीवी-फ्रीज, एसी, पंखे और वॉशिंग मशीन जैसा इलेक्ट्रिक सामान लदा है। उन्हें उम्मीद है कि शिप को निकालने के लिए उसे खाली करना पड़ेगा। इसके बाद टीवी-फ्रिज जैसा सामान वहीं छोड़ दिया जाएगा, जो उन्हें मुफ्त मिल जाएगा। नहर किनारे खड़ी 65 साल की उम्म गाफर हर दिन शिप को देखने पहुंचती हैं और घंटों उसे देखते हुए बिताती हैं। वे कहती हैं- ‘आज तक यहां इतनी बड़ी मशीनें नहीं पहुंची हैं। इसलिए उन्हें देखने आती हूं।’

दूसरी ओर, शिप को निकालने की भरपूर कोशिश की जा रही हैं, क्योंकि नहर के दोनों ओर 325 से ज्यादा जहाज निकलने की राह देख रहे हैं। उन पर हजारों जानवर और कच्चा माल लदा है। हालांकि, छठे दिन डग बोट की मदद से शिप को 100 फीट खिसकाने में सफलता मिली।

इस दौरान दोनों ओर खड़े जहाजों ने हॉर्न बजाकर खुशी का इजहार किया। वहीं, जहाज के मालिकाना हक वाली कंपनी शोइ किसेन ने कहा कि अगर जहाज को बाहर निकालने के प्रयास विफल हो जाते हैं तो वह उसके कंटेनरों को हटाने पर विचार करेगी।

 २८/३/२०२१-टाइम -३;३०-AM        28 /03 /2021 TIME -3 ;30  AM  FORCE -TODAY NEWS 

गुजरात आ रहे इजराइली जहाज पर मिसाइल से हमला

 इजराइल का मालवाहक जहाज आखिरकार शुक्रवार को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पहुंचा गया। इस पर गुरुवार को मिसाइल अटैक किया गया था। इजराइल का आरोप है कि यह हमला ईरान ने करवाया था। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह इस घटना पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। हालांकि, भारत सरकार ने इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है
 Israeli ship that survived missile attack reaches Mundra port in Gujarat –  Indian Defence Research Wing
 जहाज तंजानिया से आ रहा था
इजराइली कंपनी का यह जहाज तंजानिया से भारत की ओर आ रहा था। इसी दौरान जहाज से एक मिसाइल टकराई। जहाज के एक हिस्से में आग लग गई और इंजन में कुछ खराबी आई। क्रू मेंबर्स ने आग को बुझा लिया। इंजन भी इस स्थिति में था कि उसकी मदद से आगे बढ़ा जा सकता था।
 एक महीने पहले भी इजराइली जहाज पर हमला हुआ था
पिछले महीने ओमान की खाड़ी में भी एक इजराइली जहाज पर हमला हुआ था। 25 फरवरी की रात एमवी हेलियोस रे नाम के इस जहाज पर हुए हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को दोषी ठहराया था। वहीं, ईरान ने इस आरोप से इनकार किया था।
 
       SACHIN KOTHARI
              FORCE-TODAY REPORTER GUJARAT

 


EmoticonEmoticon