Posts

Showing posts with the label NEWS

ISIS से है कनेक्शन-गोरखनाथ मंदिर के हमलावर का 2- किम की बहन ने दक्षिण कोरिया को धमकाया-

Image
 FORCE TODAY NEWS REPORT 06 APR 2022  ISIS से है कनेक्शन- गोरखनाथ मंदिर के हमलावर का  गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर हमला करने वाले मुर्तजा अहमद अब्बासी का कनेक्शन ISIS और 'अंसार गजवा-वा तुल' जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से जुड़ा है। वह भारत-नेपाल बॉर्डर के कई संदिग्ध मदरसों और मरकज के भी संपर्क में रहा है। उसके लैपटॉप और बैग से मिले सुरागों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का एंटी टेररिस्ट सेल (ATS) अलर्ट पर आ गया है। ATS उसे लेकर सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जा रही है, क्योंकि हमले से पहले वह दो दिन तक सिद्धार्थनगर के बांसी में ही ठहरा था। यहीं से उसने वह बांका भी खरीदा था, जिससे जवानों पर हमला किया। इतना ही नहीं, इस मामले की जांच के क्रम में ATS की अलग-अलग टीमों ने गोरखपुर के साथ ही कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी छापेमारी शुरू कर दी है। 'अंसार गजवा-वा तुल' अल-कायदा समर्थित आतंकी संगठन है। इसका मकसद निजाम-ए-मुस्तफा लाना है। यह भारत में भी काफी समय से सक्रिय है। ATS की जांच में सामने आया है कि मुर्तजा ने हमले से पहले आतंकी अबू हमजा के वीडियो...

आपत्तिजनक कमेंट पहाड़ी लड़कियों 2-नया कोटद्वार देखने को मिलेगा

Image
आपत्तिजनक कमेंट पहाड़ी लड़कियों पर-भुवन बाम ने किया- यूट्यूबर भुवन बाम मुश्किलों में फसते नजर आ रहे हैं। पहाड़ी लड़कियों पर भुवन ने जो कमेंट किया था उस पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्मर को लेटर लिख कर कार्रवाई के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को भी भुवन के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है। हालांकि इसके बाद ही भुवन ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है। कमिश्नर को लिखा पत्र राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को FIR दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लेटर भी लिखा है। इसके साथ ही महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए यूट्यूब चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव को भी लेटर लिखा है। आयोग के पोस्ट के बाद भुवन ने माफी मांगते हुए कहा, मुझे जानकारी मिली कि मेरे वीडियो के उस पार्ट से कुछ लोग हर्ट हुए हैं। मैंने वीडियो को एडिट कर उस प...

जान से मार देगे -BJP छोड़ दो -2-एलियन जैसा जीव-

Image
 जान से मार देगे -BJP छोड़ दो -   भाजपा छोड़ने के लिए दबाव तीन तलाक के खिलाफ उठाई है आवाज उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। वे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्हें भाजपा की सदस्यता छोड़ने को लेकर धमकाया जा रहा है। उनका कहना है कि वह एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गई थीं जहां उन्हें धमकियां मिलीं। आरोप है कि पीलीभीत में एक रिश्तेदार के घर पर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और भाजपा छोड़ने के लिए दबाव बनाया। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल SSP रोहित सिंह सजवाण से शिकायत के बाद बारादरी पुलिस ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। निदा ने बताया कि उनके भाजपा में शामिल होने से कुछ लोग परेशान हैं और पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। वह ऐसा करने से मना करती हैं, तो उन्हें तरह-तरह से धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को वह एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम शामिल होने के लिए परिवार के साथ पीलीभीत ...

पैरों में गिरकर मां ने न्याय की गुहार लगाई,-

Image
  पैरों में गिरकर मां ने न्याय की गुहार लगाई,-  कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र के कठघरही गाँव निवासी भाजपा कार्यकर्ता बाबर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाई  मीडिया पर खबर चली तो पुलिस अफसर गांव में दौरे करने लगे। सोमवार की देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले। डीआईजी जैसे ही पहुंचे बाबर की मां ने रोते हुए उनके पैरों में गिरकर न्याय की गुहार लगाने लगी।  कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर की मौत मामले में परिजनों का आरोप है कि बीजेपी का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। उसके पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मारपीट की घटना बीते 20 मार्च की है। 21 मार्च को पीड़िता फातमा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया। ग्रामीणों ने जताया था विरोध -मृतक का शव जैसे ही गांव में पहुँचा तो लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने शव का ...

लो अब भगवान की पेशी-कोर्ट में -

Image
 लो अब भगवान की पेशी-कोर्ट में - FORCET TODAY NEWS छत्तीसगढ़ के एक कोर्ट में शुक्रवार को भगवान की पेशी हुई। यह कारनामा रायगढ़ के राजस्व अधिकारियों की मेहरबानी से हुआ। पहले तो अधिकारियों ने भगवान शंकर को आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद कोर्ट में हाजिर नहीं होने की हालत में 10 हजार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही। अब भगवान स्वयं तो आ नहीं सकते, ऐसे में उनके भक्त यानी स्थानीय लोग शिवलिंग ही उखाड़कर कोर्ट में ले आए, लेकिन कोर्ट में भी भगवान को राहत नहीं मिली, क्योंकि तहसीलदार के नहीं मिलने पर कोर्ट ने उन्हें अगली तारीख दे दी। रायगढ़ में अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसी मामले में रायगढ़ तहसील कोर्ट ने 23 से 24 फरवरी और 2 मार्च को सीमांकन दल गठित कर कौहाकुंडा गांव में जांच कराई थी। इसमें कई लोगों के पास अवैध कब्जे मिले। इसके बाद कोर्ट की ओर से 10 लोगों को नोटिस जारी किया गया। कहा गया कि तय तारीख को कोर्ट में हाजिर न होने पर 10 हजार रुपए के अर्थदंड के साथ ही उनको बेदखल किया जा सकता है। वहीं किसी भी तरह के निर्माण प...

#वीडियो-20 कश्मीरी पंडितों को मारने वाला 2-कोटद्वार मैं तीन युवक गिरफ्तार

Image
 FORCE TODAY NEWS 23 MARCH 2022  #वीडियो-20 कश्मीरी पंडितों को मारने वाला   साल 1991 में दिए इंटरव्यू में बिट्टा कहता है कि अगर उसे अपनी मां या भाई का कत्ल करने का आदेश भी मिलता तो वह उनकी भी हत्या करने से नहीं हिचकता. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के नेता ​​बिट्टा कराटे यानी Farooq Ahmed Dar को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका पहला शिकार सतीश कुमार टिक्कू था. सतीश को क्यों मारा? इसके जवाब में बिट्टा का कहना था कि शायद वह RSS से था. बिट्टा ने दावा किया था कि उसने कश्मीरी पंडितों को या तो सिर या दिल में गोली मारी थी. वो ये भी कहता है कि उसका निशाना कभी नहीं चूकता था. हालांकि, बाद में वह अदालत में हत्या करने के अपने बयान से पलट गया था.   जज ने की थी ये टिप्पणी - बिट्टा को सबसे पहले जून 1990 में गिरफ्तार किया गया था वो 2006 तक यानी 16 साल जेल में रहा. साल 2006 में उसे जमानत मिलने के दौरान टाडा कोर्ट के जस्टिस एनडी वानी ने कहा, 'अदालत इस तथ्य से अवगत है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं जिसमें मौत या फिर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है लेकिन...

#शेन वॉर्न PHOTOS में आखिरी सफर-

Image
 FORCE TODAY NEWS 21 MAR 2022  # शेन वॉर्न को कंधा--बेटे ने दिया  स्पिनर शेन वॉर्न का रविवार 20 मार्च को अंतिम संस्कार किया गया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान ऐलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्राथ और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज मौजूद रहे। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम मेलबर्न के सेंट किल्दा फुटबॉल क्लब में हुआ। बेटे जैक्सन ने हाथ में क्रिकेट बॉल और वॉर्न की फोटो लेकर पिता को कंधा दिया।- उनका पार्थिव शरीर 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लाया गया था। पिता वॉर्न की तस्वीर और उनकी गोल्फ स्टिक के साथ बेटे जैक्सन। 30 मार्च को वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में राजकीय सम्मान दिया जाएगा। वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। वॉर्न के बेटे जैक्सन ने उनके ताबूत को आखिरी बार कंधा दिया।   4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न निधन हो गया था। वह 52 साल के थे। वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। शेन की दो बेटियां और एक बेटा है। अंतिम यात्रा के दौरान वॉर्न के बेटे जैक्सन ने पिता की क्रिकेट बॉल और गो...

कलयुगी दादा हामिद-79 साल का -

Image
FORCE TODAY NEWS 20-MAR 2022 कलयुगी दादा हामिद-79 साल का - केरल के इडुक्की में एक बुजुर्ग ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने ही घर में आग लगाकर बेटे, बहू और दो पोतियों की हत्या कर दी। दोनों बच्चियां स्कूल जाती थीं, वहीं छोटी बेटी और पिता का शव एक-दूसरे से जुड़े हुए थे,  79 साल के हामिद ने पहले घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगाया। फिर खिड़की से घर के अंदर पेट्रोल से भरी एक बोतल फेंकी और घर को आग के हवाले कर दिया। घर को आग की लपटों से घिरा देखकर हामिद के बेटे और बहू मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन कोई आगे नहीं आया और कुछ ही देर में परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई। पड़ोसियों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि मदद करना मुश्किल था। पुलिस ने बताया कि एक पड़ोसी ने हामिद को अपने घर में पेट्रोल से भरी बोतल फेंकते देखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हामिद ने अपने बेटे-बहू और दोनों पोतियों को मारने की साजिश पहले ही रच ली थी। हामिद ने पहले से ही करीब 5 बोतल पेट्रोल का इंतजाम कर लिया था। यही नहीं हामिद ने घर की पानी की टंकी भी खाली कर दी थी, जिससे उनके बेट...

हिजाब पर हारीं लड़कियां-हाईकोर्ट ने कहा- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं-

Image
 FORCE TODAY NEWS REPORT हिजाब पर हारीं लड़कियां - हाईकोर्ट ने कहा- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं- कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं मिलेगी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला दिया। पिछले 74 दिन से इस मामले पर जारी घमासान को लेकर दिए फैसले में हाईकोर्ट ने दो अहम बातें कहीं। पहली- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। दूसरी- स्टूडेंट्स स्कूल या कॉलेज की तयशुदा यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते। हाईकोर्ट ने हिजाब के समर्थन में मुस्लिम लड़कियों समेत दूसरे लोगों की तरफ से लगाई गईं सभी 8 याचिकाएं खारिज कर दीं। चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्ण एस. दीक्षित और जस्टिस खाजी जयबुन्नेसा मोहियुद्दीन की तीन मेंबर वाली बेंच ने राज्य सरकार के 5 फरवरी को दिए गए आदेश को भी निरस्त करने से इनकार कर दिया, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म को जरूरी बताया गया था।   मंगलवार को फैसला सुनाने से पहले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी ने कहा कि इस मामले में दो सवालों पर गौर करना अहम है। पहला- क्या हिजाब पहनना आर्टिकल 25 के तहत धार्मिक आजादी के अधिका...

भारतीय महिला को मौत की सजा-2-सेल्फी पड़ गयी भारी 3-कोटद्वार -मै खूनी संघर्ष

Image
 FORCE TODAY NEWS KOTDWARA N.SG 14 MARCH 2022 1;00 HOUR भारतीय महिला को मौत की सजा- यमन कोर्ट ने एक भारतीय महिला को मौत की सजा सुनाई है। महिला का नाम निमिषा प्रिया है। अब प्रिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें केंद्र को निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में प्रिया ने पीड़ित परिवार के साथ बातचीत की सुविधा देने और यमन कानून के मुताबिक खून की कीमत देकर प्रिया को मौत की सजा से बचाए जाने की मांग की। यमन कोर्ट ने प्रिया को हत्या का दोषी ठहराया है।  प्रिया ने यमन के होम मिनिस्ट्री और यमन में भारतीय दूतावास से भी गुहार लगाई गई है। 7 मार्च 2022 को यमन की एक अदालत ने निमिषा की उस अपील को खरीज कर दिया, जिसे 2017 में तलाल अब्दो महदी की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। प्रिया ने महदी पर आरोप लगाया था कि उसने प्रिया के साथ मारपीट, गाली-गलौज और सेक्सयुली एव्यूज किया। उसके पासपोर्ट जब्त कर लिया और उसे नशीला इजेक्शन लगाया।  घटना 2017 की है। निमिषा प्रिया के परिवार ने मौत की सजा के खिलाफ कोर्ट ऑफ अपील का दरवाजा खटखटाया था। यमन की राजधानी सना में अदाल...

बचा लाई 800 जिंदगियां जो रूस-यूक्रेन जंग से -2-CBSE एग्जाम 26 अप्रैल से

Image
 बचा लाई 800 जिंदगियां जो रूस-यूक्रेन जंग से - महाश्वेता चक्रवर्ती हंगरी के लिए भरी गई दो उड़ानों की भी पायलट रही हैं। 27 फरवरी और 7 मार्च के बीच उन्होंने कई जिंदगियों को बचाने का बेहतरीन काम किया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे मेरी एयरलाइंस की तरफ से मैसेज दिया गया कि आपको रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चुना गया है। इसके बाद मैंने तुरंत 2 घंटे के अंदर खुद को तैयार कर इंस्ताम्बुल के लिए उड़ान भरी।' भारतीयों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर लाने के लिए भारत सरकार ने 77 उड़ानों के जरिए ऑपरेशन गंगा को अंजाम दिया। भारतीय सेना के साथ मिलकर एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट समेत कई प्राइवेट एयरलाइंस ने इनमें से अधिकांश उड़ान भरी। महाश्वेता ही नहीं ऐसी कई महिला कैप्टन हैं जिन्होंने पहले भी देश और देशवासियों के लिए इतिहास रचने वाला काम किया। पायलट लक्ष्मी जोशी, प्रिया अग्रवाल समेत कई महिलाएं हैं जो लगातार काम कर रही हैं। पायलट लक्ष्मी जोशी ने संकट से उबारा- कोरोना महामारी में भारतवासियों को विदेश से लाने वाली महिला पायलट लक्ष्मी जोशी एक बेहतरीन पायलट तो हैं ही, उनमे...

सन्नाटा पसर-गया था -सपा BSP ओर कांग्रेस के ऑफिसो के बाहर- 2 योगी भारतीय जनता पार्टी के लिए लकी-

Image
 सन्नाटा पसर-गया था -सपा BSP ओर कांग्रेस के ऑफिसो के बाहर-  भाजपा पर जनता ने फिर अपना विश्वास जताया है और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस बीच पार्टी दफ्तरों पर कहीं खामोशी तो कहीं जीत का शोर है। मतगणना से पहले सुबह 7 बजे से ही पार्टी दफ्तरों के सामने समर्थकों का आना शुरु हो गया था। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही थी, रुझानों ने दफ्तरों का रंग बदल दिया। भाजपा मुख्यालय के बाहर बुलडोजर  सपा BSP ओर कांग्रेस के ऑफिसो के बाहर-सन्नाटा-- समाजवादी पार्टी के बाहर सुबह से ही समर्थकों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। लेकिन मतगणना के बाद रुझानों और नतीजों ने जोश कम कर दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक में अपनी पार्टी की जीत को लेकर गजब का आत्मविश्वास दिखाई दे रहा था। पार्टी के नेता एग्जिट पोल के बाद भी पूरे जोश और जीत की उम्मीद में थे। बसपा  दफ्तर में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। लखनऊ में माल एवेन्यू रोड पर कांग्रेस का दफ्तर है। चुनाव के दौरान य...