FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "
Showing posts with label NEWS. Show all posts
Showing posts with label NEWS. Show all posts

ISIS से है कनेक्शन-गोरखनाथ मंदिर के हमलावर का 2- किम की बहन ने दक्षिण कोरिया को धमकाया-

 FORCE TODAY NEWS REPORT 06 APR 2022

 ISIS से है कनेक्शन-गोरखनाथ मंदिर के हमलावर का 
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर हमला करने वाले मुर्तजा अहमद अब्बासी का कनेक्शन ISIS और 'अंसार गजवा-वा तुल' जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से जुड़ा है। वह भारत-नेपाल बॉर्डर के कई संदिग्ध मदरसों और मरकज के भी संपर्क में रहा है। उसके लैपटॉप और बैग से मिले सुरागों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का एंटी टेररिस्ट सेल (ATS) अलर्ट पर आ गया है।

ATS उसे लेकर सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जा रही है, क्योंकि हमले से पहले वह दो दिन तक सिद्धार्थनगर के बांसी में ही ठहरा था। यहीं से उसने वह बांका भी खरीदा था, जिससे जवानों पर हमला किया। इतना ही नहीं, इस मामले की जांच के क्रम में ATS की अलग-अलग टीमों ने गोरखपुर के साथ ही कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी छापेमारी शुरू कर दी है।

'अंसार गजवा-वा तुल' अल-कायदा समर्थित आतंकी संगठन है। इसका मकसद निजाम-ए-मुस्तफा लाना है। यह भारत में भी काफी समय से सक्रिय है।
ATS की जांच में सामने आया है कि मुर्तजा ने हमले से पहले आतंकी अबू हमजा के वीडियो 8 बार देखे थे। इसके अलावा अरब देश में नाटो से गोरिल्ला लड़ाई की वीडियो क्लिप भी मुर्तजा ने सैकड़ों बार देखी थी। करीब 8 मिनट की ये वीडियो क्लिप मुर्तजा के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में अरबी भाषा में अबीद के नाम से पाई गई है।

अब तक की जांच में सामने आया है कि मुर्तजा आतंकी संगठनों से जुड़ा स्लीपर सेल हो सकता है। इसी दिशा में ATS पहले से काम कर रही है। मुर्तजा खुद एक केमिकल इंजीनियर है। उसने एक ऐप भी डेवलप किया था। ATS को आशंका है कि इस ऐप का इस्तेमाल कर वह आतंकी स्लीपर सेल नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा था। फिलहाल टीम उस ऐप की पड़ताल कर रही है।

 मामले की जांच पूर्वांचल और नेपाल के साथ ही मुबंई, जामनगर और कोयंबटूर तक पहुंच गई है। ATS के साथ ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए NIA ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। हमलावर मुर्तजा के लैपटॉप से अब तक टीम को गोरखनाथ मंदिर के नक्शे के अलावा, देश विरोधी वीडियो, कट्टरपंथी जाकिर नाइक के वीडियो के अलावा मजहबी साहित्य मिले। उसके मोबाइल फोन से आतंकी कनेक्शन होने के सबूत हाथ लगे हैं।
ATS की एक टीम मुर्तजा की तलाकशुदा पत्नी और उसके परिजनों से पूछताछ के लिए गाजीपुर रवाना हुई है। यहां टीम उसकी पूर्व पत्नी और परिजनों से पूछताछ करेगी। इसमें तलाक की वजह, मुर्तजा के व्यवहार के बारे में भी टीम जानकारी जुटाएगी। इसके अलावा ATS मुर्तजा के करीबियों की लिस्ट तैयार कर उनसे भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। मुर्तजा के पिता ने बताया है कि उनके बेटे की दूसरी शादी के लिए जौनपुर जिले में बात चल रही है। ऐसे में टीम जौनपुर में उस परिवार से भी पूछताछ करेगी, जहां मुर्तजा की शादी तय हो रही है।

21 महीने से मुर्तजा को ट्रैक कर रही थी ATS
ATS सबसे पहले मुर्तजा के नेपाल कनेक्शन की पड़ताल में जुटी है। अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों से मुर्तजा के संपर्क कई ऐसे मदरसों और मरकजों से मिले हैं, जहां विदेशी फंडिंग होती है। ATS की निगाह मुर्तजा पर 21 महीने से थी और वह लगातार उसे ट्रैक कर रही थी। खुफिया एजेंसीज ने 31 मार्च को 16 संदिग्धों की एक सूची UP पुलिस को भेजी थी। उसमें अहमद मुर्तजा का भी नाम था। ATS, STF, IB, NIA के अलावा 5 पुलिस टीम जांच में जुटी हैं।

 गोरखपुर से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस की जांच में सामने आया था नाम
साल 2020 में ATS ने गोरखपुर के एक जासूस को दबोचा ​था, जो हनीट्रैप का शिकार होकर 2014 और 2018 में पाकिस्तान भी गया था। यहां आने के बाद उसने एयरपोर्ट, गोरखनाथ मंदिर सहित शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों के नक्शे पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं को भेजे थे। इसी जांच के दौरान मुर्तजा का नाम भी सामने आया था। ATS उसे तभी से ट्रैक कर रही थी, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं मिलने की वजह से टीम उसे दबोच नहीं सकी और उसने वारदात को अंजाम दे दिया। मुर्तजा के पिता ने भी यह खुलासा किया है कि 2 अप्रैल को ATS वाले उसके घर मुर्तजा के बारे में पूछने गए ​थे। इसके बाद वो नेपाल भाग गया था।

 गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC और पुलिस जवानों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी का कोई आम परिवार से नहीं है। उसके पिता कई बैंकों और मल्टीनेशनल कंपनियों के लीगल एडवाइजर हैं। बड़े पिता डॉ. केए अब्बासी शहर के एक फेमस डॉक्टर हैं। जो कि सिविल लाइन पार्क रोड रोड स्थित अब्बासी नर्सिंग होम चलाते हैं। इतना ही नहीं, दादा गोरखपुर के जिला जज भी रह चुके हैं। जबकि उनके भाई का नाम शहर के नामी चार्टेड अकाउंटेंट्स में से एक रहा है। मुर्तजा और उसका परिवार सिविल लाइंस में रहता है। मुर्तजा ने भी कोई मामूली संस्थान से नहीं बल्कि उसने IIT मुंबई से इंजीनियरिंग की है। जहां के स्टूडेंट्स की बेहद शॉर्प और होनहार स्टूडेंट्स में गिनती होती है।
पिता मुनीर अहमद अब्बासी
IIT पास आउट मुर्तजा केमिकल इंजीनियरिंग तो है। लेकिन, उसके दिमाग में बचपन से ही मौत के ख्याल आते थे। इस बात का खुलासा पिता मुनीर अहमद अब्बासी ने किया है। मुनीर का दावा है कि उनके बेटे का सायक्याट्रिस्ट से इलाज चल रहा है। मुर्तजा भी ATS के सामने खुद को पागल साबित करने में लगा है। वह लगातार ATS अधिकारियों से उल्टी सीधी बातें कर रहा है। जब गोरखनाथ मंदिर पर हमले की बात आ रही है तो मुर्तजा पागलों जैसी हरकत करते हुए दूसरी बातें कर रहा है। पिता के मुताबिक बेटा का दिमागी इलाज चल रहा था, लेकिन दूसरी ओर वे लगातार गोरखपुर, मुबंई, कोयंबटूर, जामनगर और नेपाल की हवाई यात्राएं कर रहा था। ऐसे में क्या यह संभव है कि जो व्यक्ति दीगामी रुप से इतना गड़बड़ है कि वे गोरखनाथ मंदिर पर हमला कर सकता है तो वे हवाई यात्राएं कैसे कर रहा था। घटना वाले दिन भी उसका गोरखपुर से मुंबई जाने का इंडिगो एयरलाइंस से टिकट था। यानी कि हमले के बाद वे सीधा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर मुंबई जाने वाला था।

 UPDATED -रूस यूक्रेन जंग

रूस यूक्रेन जंग का आज 41वां दिन है। बुचा शहर में रूसी नरसंहार के बाद जगह-जगह बिखरी लाशों ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। इसी बीच जेलेंस्की ने पश्चिमी नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर की। साथ ही रूस के खिलाफ कार्रवाई में देरी के लिए कड़े शब्दों में उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा- हमें सैन्य सहायता कि जरूरत थी। अगर हमें पहले ही सैन्य सहायता मिल जाती, तो हम हजारों लोगों को बचा सकते थे।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मंगलवार रात यूक्रेन मामले पर हुई चर्चा में भारत ने भी हिस्सा लिया। भारतीय राजदूत टीएस तिरूमूर्ति ने कहा- बूचा में आम नागरिकों का मारा जाना दर्दनाक है। हम इसकी निंदा करते हैं। इस मामले की स्वतंत्र जांच होना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों अब भी बातचीत के जरिए इस जंग को बंद कर सकते हैं।

इधर, मोतिझिन शहर में मेयर और उनके परिवार के शव बरामद हुए। मेयर, उनके पति और बेटे के साथ कुल पांच शव यहां मिले। सभी के हाथ पीछे बंधे हुए थे। वहीं, मायकोलाइव के मेयर ऑलेक्जेडर सेनकेविच के मुताबिक, बीते रोज शहर पर रूसी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 लोग घायल है।

 किम की बहन ने दक्षिण कोरिया को धमकाया-

नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को परमाणु बम से तबाह करने की धमकी दी है। किम यो जोंग ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया सैन्य टकराव करता है तो हमारी न्यूक्लियर कॉम्बैट फोर्स अपना काम करेगी।

तनाशाह की बहन ने दक्षिण कोरिया के रक्षा प्रमुख सुह वूक पर तंज करते हुए कहा, उत्तर कोरिया के खिलाफ हमले के बारे में बोलना उनकी बहुत बड़ी गलती है। हम उनकी सेना को अपने लेवल का नहीं मानते हैं।

 दरअसल, दक्षिण कोरिया के रक्षा प्रमुख सुह वूक ने शुक्रवार को कहा था कि हमारे पास नॉर्थ कोरिया में किसी भी टारगेट पर सटीक हमला करने वाली मिसाइल है। किम यो जोंग ने उनके इसी बयान पर पलटवार किया है।

यो जोंग ने आगे कहा- एटमी हथियारों को पहला काम देश की रक्षा करना है, लेकिन सीधी लड़ाई शुरू होती है तो इनका इस्तेमाल दुश्मन सेना को खत्म करने के लिए किया जाएगा। तब दक्षिण कोरिया की सेना को भयानक बर्बादी का सामना करना पड़ेगा। अगर वो इससे बचना चाहते हैं तो उन्होंने खुद को हद में रखना चाहिए।

  FORCE TODAY NEWS REPORT 06 APR 2022

आपत्तिजनक कमेंट पहाड़ी लड़कियों 2-नया कोटद्वार देखने को मिलेगा

आपत्तिजनक कमेंट पहाड़ी लड़कियों पर-भुवन बाम ने किया-
यूट्यूबर भुवन बाम मुश्किलों में फसते नजर आ रहे हैं। पहाड़ी लड़कियों पर भुवन ने जो कमेंट किया था उस पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्मर को लेटर लिख कर कार्रवाई के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को भी भुवन के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है। हालांकि इसके बाद ही भुवन ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।

कमिश्नर को लिखा पत्र
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को FIR दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लेटर भी लिखा है। इसके साथ ही महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए यूट्यूब चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव को भी लेटर लिखा है। आयोग के पोस्ट के बाद भुवन ने माफी मांगते हुए कहा, मुझे जानकारी मिली कि मेरे वीडियो के उस पार्ट से कुछ लोग हर्ट हुए हैं। मैंने वीडियो को एडिट कर उस पार्ट को हटा दिया है। जो लोग मुझे जानते हैं, वह यह भी जानते हैं कि मैं महिलाओं की कितनी इज्जत करता हूं। इस वीडियो के माध्यम से मेरा किसी को दुख पहुंचाने का मकसद नहीं था। मैं सभी से माफी मांगता हूं। 

क्या है मामला- हाल ही में भुवन बाम ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने पहाड़ी लड़कियों पर अपमानजनक कमेंट किए थे। उनके इसी वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से कार्रवाई जताने की मांग की थी। जिसके बाद कई और यूजर्स ने भी आपत्ति जाताई थी।

 अपमानजनक कमेंट-पहाड़न है, घंटे के हिसाब से देती है...' को लेकर यूट्यूबर भुवन पर NCW ने दिए FIR के आदेश

 जल्द ही नया कोटद्वार देखने को मिलेगा।-विधायक ऋतु खंडूड़ी
विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि जनता के प्यार व स्नेह का ही नतीजा है कि वह उत्तराखंड में कई मिथक को तोड़ने में कामयाब रहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही नया कोटद्वार देखने को मिलेगा। सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। कोटद्वार को भारत ही नहीं अपितु विश्व मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि अभी भी उन्हें यह सपना जैसे ही लग रहा है कि कोटद्वार विधानसभा की जनता ने 14 दिनों के अल्प समय में उनके विचारों और चुनाव प्रचार को समझा और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। सिद्धबाबा की कृपा ऐसी है कि इस मिट्टी और हवा का आशीर्वाद हमें बार-बार मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी का विश्वास है कि एक बहन भी विधानसभा अच्छी चला सकती है और देश का विकास भी कर सकती है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की तरफ से भी उनकी जीत के लिए जनता का आभार जताया। साथ ही एक बार उन्हें जनता के बीच लाने की बात भी कही। इससे पूर्व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका कौड़िया में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

FORCE TODAY NEWS -2022

 

जान से मार देगे -BJP छोड़ दो -2-एलियन जैसा जीव-

 जान से मार देगे -BJP छोड़ दो - 

 भाजपा छोड़ने के लिए दबाव

तीन तलाक के खिलाफ उठाई है आवाज

उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। वे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्हें भाजपा की सदस्यता छोड़ने को लेकर धमकाया जा रहा है। उनका कहना है कि वह एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गई थीं जहां उन्हें धमकियां मिलीं।

आरोप है कि पीलीभीत में एक रिश्तेदार के घर पर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और भाजपा छोड़ने के लिए दबाव बनाया। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल SSP रोहित सिंह सजवाण से शिकायत के बाद बारादरी पुलिस ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
निदा ने बताया कि उनके भाजपा में शामिल होने से कुछ लोग परेशान हैं और पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। वह ऐसा करने से मना करती हैं, तो उन्हें तरह-तरह से धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को वह एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम शामिल होने के लिए परिवार के साथ पीलीभीत बाईपास रोड स्थित बारात घर में गई थीं। उसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और भाजपा छोड़ने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।

निदा ने बताया कि 26 मार्च को उनके मामा की बेटी की शादी थी। इसमें उन्हें और उनके परिवार वालों को भी बुलाया गया था। निदा ने बताया कि उसी दौरान उनके मोबाइल पर उनके मामा के बेटे बरकान का मैसेज आया। इसमें उनके पति शीरान रजा, उसके चाचा और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने भाजपा में शामिल होने के फैसले से तौबा करने पर ही शादी में शामिल होने की धमकी दी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसे मरवा दिया जाएगा। निदा की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो सब शांत हो गए, मगर पुलिस के जाते ही फिर धमकाना शुरू कर दिया।
बरेली में मौलाना तौकीर रजा की बहू रहीं निदा खान आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी के नाम से संस्था भी चलाती हैं। वह अपनी संस्था के जरिए तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ती हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी।

 ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर एक एलियन जैसा जीव-

 ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर एक एलियन जैसा जीव मिला है। बड़े पंजे, खोपड़ी, लचीले अंग और बड़ी पूंछ वाला यह जीव देखने में एकदम एलियन जैसा नजर आ रहा है। शुरुआत में इसकी पहचान रहस्य बनी हुई थी। हालांकि, अब वैज्ञानिक इस जीव का नाम ब्रशटेल पॉसम बता रहे हैं।

 
ऑस्ट्रेलिया के कॉटन ट्री बीच पर पाया गया यह जीव समुद्र की लहरों के साथ बहकर किनारे पर आ गया था। यहां रहने वाले एलेक्स टैन जब सुबह घूमने निकले, तो उन्होंने सबसे पहले बीच पर इसे देखा। एलेक्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस जीव का एक वीडियो साझा किया और अनुमान लगाया है कि यह क्या हो सकता है। उनका यह वीडियो दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का ये मानना था कि ये एक कंगारू या वालबाय जैसा जानवर भी हो सकता है।

उन्होंने वीडियो में बताया कि जब मैंने पहली बार इसे देखा तो मुझे यह अजीब लगा। एलेक्स ने कैमरे में इसकी कुछ तस्वीरें भी कैद की हैं। फोटोज में जीव के ऊपर चारों ओर मक्खियों को भिनभिनाते देखा जा सकता है  

1-VIDEO -UTTARAKHAND VIEW -2ND VIDEO ABOUT HINDU RELIGION

 

 

 

पैरों में गिरकर मां ने न्याय की गुहार लगाई,-

  पैरों में गिरकर मां ने न्याय की गुहार लगाई,-

 कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र के कठघरही गाँव निवासी भाजपा कार्यकर्ता बाबर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाई  मीडिया पर खबर चली तो पुलिस अफसर गांव में दौरे करने लगे। सोमवार की देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले। डीआईजी जैसे ही पहुंचे बाबर की मां ने रोते हुए उनके पैरों में गिरकर न्याय की गुहार लगाने लगी।
 कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर की मौत मामले में परिजनों का आरोप है कि बीजेपी का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। उसके पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मारपीट की घटना बीते 20 मार्च की है। 21 मार्च को पीड़िता फातमा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया।
ग्रामीणों ने जताया था विरोध-मृतक का शव जैसे ही गांव में पहुँचा तो लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया। विधायक के साथ सीओ, एसडीएम मय फोर्स पहुँच गए। मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर भाजपा का प्रचार क्यों कर रहा है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली थी।
खबर मीडिया में आई की परिजन शव को लेकर धरने पर बैठे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए थे। उसके बाद लापरवाही में थानाध्यक्ष रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह को लाईन हाजिर कर दिया गया। सीएम के जांच के आदेश के बाद देर शाम गोरखपुर के डीआईजी जे 0 रवींद्र गोंड़ भी मौके पर पीड़ित परिवार के घर पहुँचे। घर पहुचते ही मृतक बाबर की बेबश और लाचार माँ डीआईजी के पैरों में गिरकर रोते हुए न्याय की गुहार लगाने लगी ।
 पीड़ित की बूढ़ी माँ को पैरों से उठाकर न्याय का आश्वासन देते डीआईजी घर मे नीचे-ऊपर जाकर पूरी जांच किये।जांच के बाद मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए डीआईजी जे0रविन्द्र गोंड़ ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। परिजनों ने अभी जिनके नाम का जिक्र किया है सबको विवेचना में लायेंगे। लापरवाही में थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर किया जा चुका है और जिसकी भी भूमिका होगी उसे बक्शा नहीं जाएगा .

FORCE TODAY NEWS REPORT 

लो अब भगवान की पेशी-कोर्ट में -

 लो अब भगवान की पेशी-कोर्ट में -FORCET TODAY NEWS

छत्तीसगढ़ के एक कोर्ट में शुक्रवार को भगवान की पेशी हुई। यह कारनामा रायगढ़ के राजस्व अधिकारियों की मेहरबानी से हुआ। पहले तो अधिकारियों ने भगवान शंकर को आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद कोर्ट में हाजिर नहीं होने की हालत में 10 हजार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही। अब भगवान स्वयं तो आ नहीं सकते, ऐसे में उनके भक्त यानी स्थानीय लोग शिवलिंग ही उखाड़कर कोर्ट में ले आए, लेकिन कोर्ट में भी भगवान को राहत नहीं मिली, क्योंकि तहसीलदार के नहीं मिलने पर कोर्ट ने उन्हें अगली तारीख दे दी। रायगढ़ में अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसी मामले में रायगढ़ तहसील कोर्ट ने 23 से 24 फरवरी और 2 मार्च को सीमांकन दल गठित कर कौहाकुंडा गांव में जांच कराई थी। इसमें कई लोगों के पास अवैध कब्जे मिले। इसके बाद कोर्ट की ओर से 10 लोगों को नोटिस जारी किया गया। कहा गया कि तय तारीख को कोर्ट में हाजिर न होने पर 10 हजार रुपए के अर्थदंड के साथ ही उनको बेदखल किया जा सकता है। वहीं किसी भी तरह के निर्माण पर भी रोक लगा दी गई।

 कोर्ट ने शिव मंदिर सहित 10 को दिया था नोटिस
इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई की तारीख तय की गई। कोर्ट की ओर से जिन 10 लोगों को नोटिस दिया गया, उसमें कोहाकुंडा के वार्ड 25 में बना शिव मंदिर भी शामिल है। किसी पुजारी का नाम नहीं होने के कारण सीधे शिव मंदिर को ही नोटिस जारी कर दिया गया। चूंकि नोटिस में प्रतिवादी के हाजिर नहीं होने पर 10 हजार रुपए अर्थदंड लगाने की बात कही गई थी। ऐसे में स्थानीय लोगों ने शिवलिंग को ही मंदिर से उखाड़ लिया और ट्रॉली पर उसे रखकर कोर्ट पहुंच गए। 

शिवलिंग को लेकर लोग कोर्ट तो पहुंचे, लेकिन वहां बाहर नोटिस लगा हुआ था कि पीठासीन अधिकारी किसी अन्य राजस्व कार्य में व्यस्त हैं, इसके चलते मामले की अगली सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख निर्धारित कर दी गई। वहीं मंदिर से शिवलिंग उखाड़कर लाने और कोर्ट में पेश किए जाने के सवाल पर कांग्रेस पार्षद सपना सिदार ने कहा कि वह पहले से खंडित था। उसे मंदिर से बाहर कर नया स्थापित कर दिया गया था।    दूसरी ओर तहसीलदार गगन शर्मा का कहना है कि नोटिस को लेकर उन्हें जानकारी नहीं है। नोटिस नायब तहसीलदार ने जारी किया था। अगर उसमें त्रुटि हो गई है तो इसे सुधार दिया जाएगा। जन सुनवाई होने के कारण कोर्ट की तारीख बढ़ाई गई है। 

 FORCET TODAY NEWS


#वीडियो-20 कश्मीरी पंडितों को मारने वाला 2-कोटद्वार मैं तीन युवक गिरफ्तार

 FORCE TODAY NEWS 23 MARCH 2022

 #वीडियो-20 कश्मीरी पंडितों को मारने वाला 

 साल 1991 में दिए इंटरव्यू में बिट्टा कहता है कि अगर उसे अपनी मां या भाई का कत्ल करने का आदेश भी मिलता तो वह उनकी भी हत्या करने से नहीं हिचकता. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के नेता ​​बिट्टा कराटे यानी Farooq Ahmed Dar को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका पहला शिकार सतीश कुमार टिक्कू था. सतीश को क्यों मारा? इसके जवाब में बिट्टा का कहना था कि शायद वह RSS से था. बिट्टा ने दावा किया था कि उसने कश्मीरी पंडितों को या तो सिर या दिल में गोली मारी थी. वो ये भी कहता है कि उसका निशाना कभी नहीं चूकता था. हालांकि, बाद में वह अदालत में हत्या करने के अपने बयान से पलट गया था.  

जज ने की थी ये टिप्पणी-बिट्टा को सबसे पहले जून 1990 में गिरफ्तार किया गया था वो 2006 तक यानी 16 साल जेल में रहा. साल 2006 में उसे जमानत मिलने के दौरान टाडा कोर्ट के जस्टिस एनडी वानी ने कहा, 'अदालत इस तथ्य से अवगत है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं जिसमें मौत या फिर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है लेकिन एक तथ्य ये भी है कि अभियोजन पक्ष ने मामले में सही तरीके से अपना पक्ष नहीं रखा'.

कभी मौत की सजा से डरा कराटे अब कहां है?-कातिल कराटे ने खुद अपने राज दुनिया के सामने खोले थे. वहीं बड़ी बात ये कि कई हत्‍याओं के इस आरोपी को खुद कभी मौत यानी फांसी की सजा का डर था, लेकिन वो बाद में बेल मिलने पर जेल से रिहा हो गया. दरअसल उसके खिलाफ तब ठोस सबूत नहीं मिल पाए थे. हालांकि उसने मीडिया को दिए गए इंटरव्‍यू में खुद की गई हत्‍याओं और बाकी गुनाहों के बारे में बताया था. बिट्टा कराटे ने इंटरव्‍यू में स्‍वीकार किया था कि वह पाकिस्‍तान से 32 दिन की ट्रेनिंग लेकर आने के बाद आतंकी बना था. उसने बताया था कि वह जब केवल बीस साल का था तब स्‍थानीय प्रशासन से परेशान होकर आतंकी बनने का फैसला किया था.

 स्मैक के साथ कोटद्वार मैं तीन युवक  गिरफ्तार-

कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को गाड़ीघाट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शिवपुर निवासी धनंजय के पास से 4.8 ग्राम अवैध स्मैक, शिवपुर निवासी शिवकुमार के पास से 4.2 ग्राम अवैध स्मैक और विकासनगर गाड़ीघाट निवासी दीपक कुमार के पास से 4.6 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। स्मैक जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

#शेन वॉर्न PHOTOS में आखिरी सफर-

 FORCE TODAY NEWS 21 MAR 2022

 # शेन वॉर्न को कंधा--बेटे ने दिया

 स्पिनर शेन वॉर्न का रविवार 20 मार्च को अंतिम संस्कार किया गया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान ऐलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्राथ और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज मौजूद रहे। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम मेलबर्न के सेंट किल्दा फुटबॉल क्लब में हुआ। बेटे जैक्सन ने हाथ में क्रिकेट बॉल और वॉर्न की फोटो लेकर पिता को कंधा दिया।-
उनका पार्थिव शरीर 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लाया गया था। पिता वॉर्न की तस्वीर और उनकी गोल्फ स्टिक के साथ बेटे जैक्सन। 30 मार्च को वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में राजकीय सम्मान दिया जाएगा।

वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं।

वॉर्न के बेटे जैक्सन ने उनके ताबूत को आखिरी बार कंधा दिया। 

4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न निधन हो गया था। वह 52 साल के थे।

वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। शेन की दो बेटियां और एक बेटा है।

अंतिम यात्रा के दौरान वॉर्न के बेटे जैक्सन ने पिता की क्रिकेट बॉल और गोल्फ स्टिक भी उनके ताबूत के पास रखी





ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने कहा कि शेन जहां भी जाते थे, अपनी छाप छोड़ ही देते थे।




कलयुगी दादा हामिद-79 साल का -

FORCE TODAY NEWS 20-MAR 2022

कलयुगी दादा हामिद-79 साल का -

केरल के इडुक्की में एक बुजुर्ग ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने ही घर में आग लगाकर बेटे, बहू और दो पोतियों की हत्या कर दी। दोनों बच्चियां स्कूल जाती थीं, वहीं छोटी बेटी और पिता का शव एक-दूसरे से जुड़े हुए थे,

 79 साल के हामिद ने पहले घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगाया। फिर खिड़की से घर के अंदर पेट्रोल से भरी एक बोतल फेंकी और घर को आग के हवाले कर दिया। घर को आग की लपटों से घिरा देखकर हामिद के बेटे और बहू मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन कोई आगे नहीं आया और कुछ ही देर में परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई।

पड़ोसियों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि मदद करना मुश्किल था। पुलिस ने बताया कि एक पड़ोसी ने हामिद को अपने घर में पेट्रोल से भरी बोतल फेंकते देखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि हामिद ने अपने बेटे-बहू और दोनों पोतियों को मारने की साजिश पहले ही रच ली थी। हामिद ने पहले से ही करीब 5 बोतल पेट्रोल का इंतजाम कर लिया था। यही नहीं हामिद ने घर की पानी की टंकी भी खाली कर दी थी, जिससे उनके बेटे-बहू आग को बुझा न पाएं। वहीं आग बुझाने में पड़ोसी भी मदद न कर सकें इसके लिए हामिद ने बाल्टी और रस्सी भी हटा दी थी।

अंत तक कायम रहा बाप -बेटी का प्यार
पुलिस ने कहा कि घर के अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। पिता और छोटी बेटी का शव एक-दूसरे से लिपटा हुआ था। जांच के लिए दोनों के शवों को अलग करने में टीम को काफी परेशानी हुई। पूछताछ में हामिद में अपना जुर्म कबूल कर लिया है, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

पौड़ी जिले में दर्दनाक हादसा-19-MAR-2022

चार युवा होल्यारों की मौत हो गई है। जबकि 10 घायल होल्यारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। पैठाणी थाना के चुठानी बैंड पर मैक्स वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया। हादसे में चार युवा होल्यारों की मौत हो गई, जबकि 10 होल्यार गंभीर रुप से घायल हो गए। 

 बृहस्पतिवार को जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के 14 युवा होल्यारों की टोली जनपद पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र में होली खेलने पहुंची। दिनभर होली गीतो से क्षेत्र के गांवों में अबीर-गुलाल का रंग भरकर शाम को पैठाणी से वापस लौट रह थे। पैठाणी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर चुठानी बैंड के समीप होल्यारो की टोली से भरा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना पर थाना पैठाणी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। थानाध्यक्ष पैठाणी ने बताया कि दुर्घटना में अमित नेगी 16 पुत्र महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। रोहित सिंह 19 पुत्र शेर सिंह, बलंवत सिंह 21 पुत्र कल्याण सिंह व संतोष 22 पुत्र आनंद सिंह सभी बिसौणा गांव निवासियों की सीएचसी पाबौ में उपचार के दौरान मौत हो गई.उन्होंने बताया कि बिसौण गांव के ही भूपेंद्र सिंह, मोहित, शिशुपाल, नरेंद्र सिंह, भागवत सिंह, पवन सिंह, दीपक, विक्रम सिंह, लक्ष्मण नेगी व महेंद्र सिंह दुर्घटना में घायल हुए हैं।
सीएचसी पैठाणी व पाबौ में उपचार के बाद सभी घायलो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारो शवो पाबौ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है

 बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला-

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बयाना है। गुरुवार शाम ढाका के इस्कॉन राधाकांता मंदिर पर 200 लोगों की भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। हमलावरों की भीड़ की अगुआई हाजी शफीउल्लाह कर रहा था।  इस्कॉन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट राधारमण दास ने ट्विटर पर लिखा कि डोल यात्रा और होली समारोह की पूर्व संध्या पर यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने लिखा, "हमें आश्चर्य है कि संयुक्त राष्ट्र हजारों असहाय बांग्लादेशी और पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों की पीड़ा पर चुप्पी साधे हुए है। इतने सारे हिंदू अल्पसंख्यकों ने अपनी जान, संपत्ति खो दी है, लेकिन अफसोस है कि संयुक्त राष्ट्र चुप है।  

राधारमण दास ने लिखा कि कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र ने इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया। आश्चर्य है कि वही संयुक्त राष्ट्र हजारों असहाय बांग्लादेशी और पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों की पीड़ा के प्रति मौन है। उन्होंने ये भी लिखा कि द कश्मीर फाइल्स ने हिन्दुओं को जगाया है, फिर से मत सोना। 

 FORCE TODAY NEWS

 

हिजाब पर हारीं लड़कियां-हाईकोर्ट ने कहा- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं-

 FORCE TODAY NEWS REPORT

हिजाब पर हारीं लड़कियां-हाईकोर्ट ने कहा- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं-
कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं मिलेगी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला दिया। पिछले 74 दिन से इस मामले पर जारी घमासान को लेकर दिए फैसले में हाईकोर्ट ने दो अहम बातें कहीं। पहली- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। दूसरी- स्टूडेंट्स स्कूल या कॉलेज की तयशुदा यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते।

हाईकोर्ट ने हिजाब के समर्थन में मुस्लिम लड़कियों समेत दूसरे लोगों की तरफ से लगाई गईं सभी 8 याचिकाएं खारिज कर दीं। चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्ण एस. दीक्षित और जस्टिस खाजी जयबुन्नेसा मोहियुद्दीन की तीन मेंबर वाली बेंच ने राज्य सरकार के 5 फरवरी को दिए गए आदेश को भी निरस्त करने से इनकार कर दिया, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म को जरूरी बताया गया था।   मंगलवार को फैसला सुनाने से पहले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी ने कहा कि इस मामले में दो सवालों पर गौर करना अहम है। पहला- क्या हिजाब पहनना आर्टिकल 25 के तहत धार्मिक आजादी के अधिकार में आता है। दूसरा- क्या स्कूल यूनिफॉर्म पहनने को कहना इस आजादी का हनन है। इसके बाद हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन को सही ठहराया।

 कर्नाटक में हिजाब पर बवाल शुरू होने के बाद मामला सेशन कोर्ट पहुंचा था। सेशन कोर्ट के बाद केस हाईकोर्ट में गया, जहां इसे बड़ी बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुआई वाली तीन मेंबर की बेंच ने इस पर सुनवाई शुरू की। आखिरकार 15 मार्च को इस मामले पर फैसला सुनाया गया। हाईकोर्ट ने फैसले के साथ ही इससे जुड़ी 8 याचिकाओं का भी निपटारा कर दिया।

 हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले से पहले चीफ जस्टिस रितुराज अवस्थी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। राजधानी बेंगलुरु समेत कर्नाटक के पांच जिलों में धारा 144 लागू करके सभी प्रकार के जुलूस और लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई थी। इधर, पूरे दक्षिण कर्नाटक में धारा 144 लगाकर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

  FORCE TODAY NEWS REPORT

भारतीय महिला को मौत की सजा-2-सेल्फी पड़ गयी भारी 3-कोटद्वार -मै खूनी संघर्ष

 FORCE TODAY NEWS KOTDWARA N.SG 14 MARCH 2022 1;00 HOUR

भारतीय महिला को मौत की सजा-

यमन कोर्ट ने एक भारतीय महिला को मौत की सजा सुनाई है। महिला का नाम निमिषा प्रिया है। अब प्रिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें केंद्र को निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में प्रिया ने पीड़ित परिवार के साथ बातचीत की सुविधा देने और यमन कानून के मुताबिक खून की कीमत देकर प्रिया को मौत की सजा से बचाए जाने की मांग की। यमन कोर्ट ने प्रिया को हत्या का दोषी ठहराया है।

 प्रिया ने यमन के होम मिनिस्ट्री और यमन में भारतीय दूतावास से भी गुहार लगाई गई है। 7 मार्च 2022 को यमन की एक अदालत ने निमिषा की उस अपील को खरीज कर दिया, जिसे 2017 में तलाल अब्दो महदी की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। प्रिया ने महदी पर आरोप लगाया था कि उसने प्रिया के साथ मारपीट, गाली-गलौज और सेक्सयुली एव्यूज किया। उसके पासपोर्ट जब्त कर लिया और उसे नशीला इजेक्शन लगाया।

 घटना 2017 की है। निमिषा प्रिया के परिवार ने मौत की सजा के खिलाफ कोर्ट ऑफ अपील का दरवाजा खटखटाया था। यमन की राजधानी सना में अदालत ने याचिका पर सुनवाई की। निमिषा प्रिया ने एक महिला होने और अपनी बुजुर्ग मां और अपने छह साल के बेटे पर विचार करने के आधार पर सजा को कम करने की मांग करते हुए याचिका दायर की।

लोअर कोर्ट के फैसले को नहीं बदला जा सकता है
प्रिया के पास ये ऑप्शन है कि वो वहां के सुप्रीम कोर्ट या सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल में अपील कर सकती है। हालांकि, मौजूदा यमनी कानूनी व्यवस्था के तहत, निमिषा प्रिया को कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है। अदालत ने मौत की सजा को पलटने के उसके सभी तर्कों को खारिज कर दिया। ऐसे में प्रिया मौत की सजा से बाहर तभी आ सकती है, जब उसकी परिवार मौत की कीमत चुकाने को तैयार हो जाए। मृतक परिवार से माफी मांग ले।

 सेल्फी पड़ गयी भारी -

सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोज की सेल्फी अपलोड करने का क्रेज कई बार जानलेवा साबित हो जाता है। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के धौलपुर में सामने आई है। यहां एक कॉलेज स्टूडेंट की सेल्फी लेने की कोशिश में जान चली गई। मौत के बाद परिवार स्टूडेंट का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस को जानकारी मिली तो परिवार से डेड बॉडी जब्त की गई।

 पुलिस ने बताया कि धौलपुर जिले के उमरेह गांव में रामबिलास मीणा का बेटा सचिन मीणा (19) रविवार सुबह घर के नजदीक खेत में अवैध देसी बंदूक (कट‌्टा) के साथ सेल्फी ले रहा था। इस दौरान मोबाइल पर क्लिक होने की बजाए दूसरे हाथ में मौजूद देसी बंदूक का ट्रिगर दब गया। सिर पर लगे कट‌्टे के फायर होते ही उसके सिर के चीथड़े उड़ गए।

 कोटद्वार -मै खूनी संघर्ष-एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल-

कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए । कहा कि पुलिस की मौजूदगी में लोग उनके परिजनों को मारते रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। कहा कि मारपीट करने वाले शराब, स्मैक और गांजा का अवैध कारोबार करते हैं।

 लोहे की रॉड, फावड़ा और धारदार हथियारों से  किया गया था हमला।

 कोटद्वार पुलिस ने बताया कि लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और विवाद के मामले में एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं।

 अशरफ (60) पुत्र शहीद अहमद निवासी आमपड़ाव के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इमरान (45) पुत्र शहीद अहमद निवासी आमपड़ाव, इकरार (26) पुत्र मुईनउद्दीन निवासी आमपड़ाव और नदीम अहमद (31) निवासी रतनपुर कुंभीचौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है।

 FORCE TODAY NEWS KOTDWARA N.SG 14 MARCH 2022

बचा लाई 800 जिंदगियां जो रूस-यूक्रेन जंग से -2-CBSE एग्जाम 26 अप्रैल से

 बचा लाई 800 जिंदगियां जो रूस-यूक्रेन जंग से -

महाश्वेता चक्रवर्ती हंगरी के लिए भरी गई दो उड़ानों की भी पायलट रही हैं। 27 फरवरी और 7 मार्च के बीच उन्होंने कई जिंदगियों को बचाने का बेहतरीन काम किया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे मेरी एयरलाइंस की तरफ से मैसेज दिया गया कि आपको रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चुना गया है। इसके बाद मैंने तुरंत 2 घंटे के अंदर खुद को तैयार कर इंस्ताम्बुल के लिए उड़ान भरी।'

भारतीयों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर लाने के लिए भारत सरकार ने 77 उड़ानों के जरिए ऑपरेशन गंगा को अंजाम दिया। भारतीय सेना के साथ मिलकर एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट समेत कई प्राइवेट एयरलाइंस ने इनमें से अधिकांश उड़ान भरी।

महाश्वेता ही नहीं ऐसी कई महिला कैप्टन हैं जिन्होंने पहले भी देश और देशवासियों के लिए इतिहास रचने वाला काम किया। पायलट लक्ष्मी जोशी, प्रिया अग्रवाल समेत कई महिलाएं हैं जो लगातार काम कर रही हैं।

पायलट लक्ष्मी जोशी ने संकट से उबारा-

कोरोना महामारी में भारतवासियों को विदेश से लाने वाली महिला पायलट लक्ष्मी जोशी एक बेहतरीन पायलट तो हैं ही, उनमें देश सेवा का भी जज्बा कूट-कूटकर भरा है। कोरोना महामारी के दौरान लाखों भारतीय विदेशों में फंसे थे, जिनको लाने के लिए भारत सरकार ने 'वंदे भारत मिशन' लॉन्च किया था। लक्ष्मी स्वेच्छा से भारतीयों को बचाने के लिए इस मिशन में शामिल हुईं। इसी मिशन के तहत उन्होंने पहली उड़ान चीन के शंघाई से भरी थी

 CBSE एग्जाम 26 अप्रैल से---2022--

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-II एग्जाम 26 अप्रैल से होंगे। इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा। इसके साथ ही शिफ्ट भी एक ही होगी। यानी बच्चों को दो शिफ्ट में एग्जाम देने जाना नहीं पड़ेगा। दो परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय दिया जाएगा, ताकि एक ही तारीख पर दो सब्जेक्ट का पेपर न पड़े। भारत के अलावा 26 और देशों में CBSE बोर्ड परीक्षाएं होंगी।

 10वीं की परीक्षा 24 मई को और 12वीं की परीक्षा 15 जून को खत्म होंगी। एग्जाम की डेट शीट तैयार करने में JEE मेन सहित बाकी दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स का भी ध्यान रखा गया है। जिन दो पेपर के बीच गैप थोड़ा कम है, उनको बाद की डेट में कंडक्ट किया गया है, ताकि स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट का टाइम
टर्म-2 एग्जाम माइनर सबजेक्ट के साथ शुरू होंगे। CBSE 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का है। बच्चों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। सभी स्टूडेंट cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड स्कूलों में ही दिए जाएंगे।

 कोरोना के चलते एकेडमिक ईयर 2021-2022 को दो टर्म में बांटा गया था। सिलेबस भी दो टर्म के मुताबिक हिस्सों में बांट दिया था। टर्म-1 एग्जाम हो चुके हैं अब बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है। टर्म-2 में हर पेपर दो घंटे का होगा। इसमें मल्टीपल च्वॉइस और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे। हालांकि सीबीएसई ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया है कि रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

 


सन्नाटा पसर-गया था -सपा BSP ओर कांग्रेस के ऑफिसो के बाहर- 2 योगी भारतीय जनता पार्टी के लिए लकी-

 सन्नाटा पसर-गया था -सपा BSP ओर कांग्रेस के ऑफिसो के बाहर- 

भाजपा पर जनता ने फिर अपना विश्वास जताया है और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस बीच पार्टी दफ्तरों पर कहीं खामोशी तो कहीं जीत का शोर है। मतगणना से पहले सुबह 7 बजे से ही पार्टी दफ्तरों के सामने समर्थकों का आना शुरु हो गया था। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही थी, रुझानों ने दफ्तरों का रंग बदल दिया। भाजपा मुख्यालय के बाहर बुलडोजर  सपा BSP ओर कांग्रेस के ऑफिसो के बाहर-सन्नाटा--

समाजवादी पार्टी के बाहर सुबह से ही समर्थकों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था। कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। लेकिन मतगणना के बाद रुझानों और नतीजों ने जोश कम कर दिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक में अपनी पार्टी की जीत को लेकर गजब का आत्मविश्वास दिखाई दे रहा था। पार्टी के नेता एग्जिट पोल के बाद भी पूरे जोश और जीत की उम्मीद में थे।

बसपा  दफ्तर में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।

लखनऊ में माल एवेन्यू रोड पर कांग्रेस का दफ्तर है। चुनाव के दौरान यहां काफी भीड़ रहती थी। प्रियंका गांधी के आने पर भीड़ भी बढ़ जाती थी। गेट पर राहुल-प्रियंका की फोटो वाला गेट बना था। बाहर लड़की हूं लड़ सकती हूं थीम स्लोगन वाली होर्डिंग थी। आज मतगणना के दिन इक्का-दुक्का नेता और कार्यकर्ता ही दिखाई दिए।

 योगी भारतीय जनता पार्टी के लिए लकी-

योगी आदित्यनाथ के हाथ में दोबारा उत्तर प्रदेश की बागडोर आ गई है। बाबा के दोबारा CM पद की शपथ लेते ही उत्तर प्रदेश विधानसभा से जुड़े कई रिकॉर्ड टूट जाएंगे। पहला और सबसे अहम रिकॉर्ड योगी के ही नाम होगा जो लगातार दो बार सीएम बनने का है। इसके पहले यूपी में चंद्रभानु गुप्ता और एन.डी. तिवारी लगातार दो बार सीएम बने, लेकिन वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे।

20 मई 1950 को उत्तर प्रदेश विधानसभा का गठन हुआ था। 71 सालों में प्रदेश को 21 मुख्यमंत्री मिले। अब तक ऐसा किसी विधानसभा चुनाव में नहीं हो सका है। यानी योगी भारतीय जनता पार्टी के लिए लकी साबित हुए हैं।

योगी के रिकॉर्ड

  1. UP विधानसभा के इतिहास में लगातार दूसरी बार CM बनने वाले पहले उम्मीदवार।
  2. 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले BJP के पहले मुख्यमंत्री।
  3. BJP शासन में पहली बार ऐसा हुआ, जब 5 साल तक एक ही व्यक्ति CM रहा।
  4. 2007 में मुलायम सिंह के बाद बतौर CM चुनाव लड़ने वाले पहले उम्मीदवार।*
  5. 34 साल से चल रहे नोएडा फैक्टर को तोड़ कर जीत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री।
  6. योगी लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले पांचवें CM हैं। इसके पहले 1957 में संपूर्णानंद, 1962 में चंद्रभानु गुप्ता, 1974 में हेमवती नंदन बहुगुणा और 1985 में एन.डी. तिवारी भी ऐसा कर चुके हैं।
  7. योगी आदित्यनाथ 15 साल में पहले मुख्यमंत्री होंगे जो विधायक के रूप में शपथ लेंगे। उनके पहले 2007 में मायावती और 2012 में अखिलेश यादव ने विधान परिषद सदस्य रहते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

 वाराणसी की सभी आठ विधानसभा सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत हुई है। कांटे की टक्कर के बाद शहर दक्षिणी से मंत्री नीलकंठ तिवारी 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज किए। उन्होंने सपा के कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित को हराया है। वहीं, शहर उत्तरी से रवींद्र जायसवाल, कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, शिवपुर से अनिल राजभर, पिंडरा से डॉ. अवधेश सिंह, सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल,
अजगरा से त्रिभुवन राम और रोहनिया से भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुनील पटेल (अपना दल-एस) जीते हैं।

 गोरखपुर सदर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। बीते 33 साल से यहां भाजपा का प्रत्‍याशी ही चुनाव जीतता आ रहा है। गोरखपुर सदर सीट पर फिलहाल 4 लाख 53 हजार 662 वोटर्स हैं। यहां योगी के प्रतिद्वंद्वियों में सुभावती शुक्ला (सपा), ख्वाजा शमसुद्दीन (बसपा) और चंद्रशेखर आजाद (भीम आर्मी) रहे। 1989 में यह सीट भाजपा के शिव प्रताप शुक्ला ने जीती थी। तब से इस सीट पर भाजपा ही काबिज है।

उत्तर प्रदेश में BJP ने 1997 से 2002 तक पहली बार पांच साल तक शासन किया, लेकिन इन 5 सालों में 3 मुख्यमंत्री भी बदले। 21 सितंबर 1997 को जब भाजपा सरकार बनी तो कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने। दो साल बाद सीएम का चेहरा बदलकर राम प्रकाश गुप्ता को कुर्सी दी गई। इस बदलाव के महज 351 दिन बाद राम प्रकाश गुप्ता को हटाकर राजनाथ सिंह को सीएम बना दिया गया।
 

OWNER REPRESENTIVE & OWNER

OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] OWNER -PRIYANK GHILDIYAL

Disclaimer____

Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, commenting, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

PLEASE SUBSCRIBE

EARN MONEY WATCH ADD CLICK

PUBG GAME

PUBG GAME
PUBG STEAM CLICK IMAGE

ON LINE HINDI MOVIES WATCH FREE

ON LINE HINDI MOVIES WATCH FREE
CLICK IMAGE AND WATCH MOVIES

फाॅर्स टुडे न्यूज़ आप तक पूरी जिम्मेदारी से खबरे पहुंचाता है।

समाचारों के मूल स्रोत की पहचान करना कठिन हो गया है, जिससे उनकी सटीकता का आकलन करना मुश्किल हो सकता है।-लेकिन फाॅर्स टुडे news पर आप पूरा भरोसा कर सकते है.हम किसी भी न्यूज़ को बिना जांच पड़ताल के किसी भी न्यूज़ को publish नहीं करते ..

Popular Posts

FORCE-TODAY OWNER REPRESENTIVE SITE

FORCE-TODAY OWNER REPRESENTIVE SITE
FORCE-TODAY NEWS N.S.GROUP
FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND -M-DIR-MR. PRIYANK GHILDIYAL. Powered by Blogger.

priyank Ghildiyal-M-DIR NSGROUP

FORCE-TODAY NEWS REPORTER

Wikipedia

Search results

FORCE-TODAY -NEWS

Media is the fourth pillar of democracy and democracy runs of people and through their criticisms.
<>FORCE-TODAY NEWS & VOLUNTEER & WARRIOR-TEAM 2019-2020-2021 OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] 1-UPASANA-1D NO-999/20[SENIOR-WARRIOR] 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20[VOLUNTEER-HEAD] 7-SHIVANG-VERMA ID-NO-121/21 8-ANUSHA NEWS REPORTER

FORCE-TODAY NEWS REPORTER

safety guidelines issued for all journalists who may be more vulnerable to contracting COVID-19. --Distant recording- 1-If a government spokesperson, senior official or minister is giving a statement, agree among yourselves to record them from at least six feet away. Try to stand without huddling. Better still, convince dignitaries to conduct digital press conferences with questions from journalists taken up live. There are plenty of technological platforms available to make this happen. --Avoid lapel mics- Avoid clip-on mics to avoid physical contact and to maintain appropriate distance. Use directional mics as much as you can and hold it from a distance. <>FORCE-TODAY NEWS & VOLUNTEER & WARRIOR-TEAM 2019-2020-2021 M-DIR-PRIYANK GHILDIYAL OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] 1-UPASANA-1D NO-999/20[SENIOR-WARRIOR] 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20[VOLUNTEER-HEAD] 7-SHIVANG-VERMA ID-NO-121/21 8-ANUSHA-NEWS REPORTER

FORCE-TODAY NEWS REPORTER NAME

FORCE-TODAY N.S.GROUP CREW-SINCE-2014

FORCE-TODAY NEWS REPORTER &VOLUNTEER

WE-DON'T FEAR-WE FACE

1- PRIYANK-GHILDIYAL M.DIR N.S.GROUP OWNER OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] DIR NSG

2- OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] & OPERATION INCHARGE ] 24/7 STANDBY N.S.GROUP

SHAHRUMAREPORTINGVIDEO CLICK

REPORTER &VOLUNTEER

3- MS.KALPANA CRIME-REPORTER

4- MADAN- AREA-REPORTER

5- AJAY- JOSHI CYBER-REPORTER

6- ANJALI REPORTER

7- NIDHI AREA-REPORTER

E-MAIL-narayan.sky.group @gmail.com head-office-patel marg kotdwara u.k FREE-ENGLISH COACHING FOR GIRLS N.S.GROUP-CELL-NO-94549695408

>FORCE-TODAY & VOLUNTEER--TEAM

FIGHT WITH DRUGS- SINCE-2017 >...

1-UPASANA-1D NO-999/20 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20 >>>>>>>>>>>>>>>>

https://www.facebook.com/priyank.ghildiyal

Follow FORCE-TODAY News on Instagram

FORCE-TODAY STAFF STRENGTH

FORCE-TODAY STAFF STRENGTH
FORCE-TODAY

WE DONT FEAR-WE FACE

To be successful, you have to use each day as an opportunity to improve, to be better, to get a little bit closer to your goals. It might sound like a lot of work—and with a busy schedule, next to impossible. But the best part is, the more you accomplish, the more you’ll want to do, the higher you’ll want to reach. So as long as you have the hunger for success, you will always have the power within you to achieve it.

Wikipedia

Search results

FORCE-TODAY NEWS TV

FORCE-TODAY STAFF SITE

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVIC ES

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVIC ES
We help clients in fulfilling all their compliances required under Goods and Services Tax (“GST”) laws.

FORCE-TODAY ABACUS CENTRE

FORCE-TODAY ABACUS CENTRE
OPENING SOON

KOTDWARA WEATHER REPORT

KOTDWARA WEATHER REPORT
CLICK INDIA IMAGE WEATHER REPORT

FORCE-TODAY NEWS

FORCE-TODAY NEWS
FM NEWS GOLD

FORCE TODAY NEWS

“सत्ता का दुरुपयोग करने वाले ताकतवरों के खिलाफ मोर्चा खोलना अच्छी पत्रकारिता का कर्तव्य है, और जब ऐसा होता है, उनकी ओर से बुरी प्रतिक्रिया आती है। हमें विरोध का सामना करना पड़ता है, और हम मानते हैं कि ऐसा होना अच्छा है।”

Pageviews past week

Wikipedia Force-Today News

Search results

FORCE-TODAY NSG

DONATE FOR GIRLS EDUCATION AND JOIN US

FORCE-TODAY ENGLISH NEWS SITE

Media is the fourth pillar of democracy and democracy runs of people and through their criticisms.

FORCE TODAY ON LINE SERVICE

pan card passport voter id aadharcard rent car bus rail ticket money transfer etc free english course
" });

force-today nsgroup news

Name

Email *

Message *

FORCE-TODAY H-Q UK SITE

FORCE-TODAY RULES &REGULATION