वेलकम 2021:नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल; टीवीएस उतार सकती है अपनी पहली क्रूजर बाइक, --
1. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 (Royal Enfield Interceptor 350)
- रॉयल एनफील्ड की एक अपकमिंग मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। टेस्टिंग मॉडल में कई जानकारियां सामने नहीं आई लेकिन लुक्स के मामले में यह बाजार में पहले से मौजूद इंटरसेप्टर 650 जैसी दिख रही थी, लेकिन सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ।
- हम उम्मीद करते हैं कि इसमें वही 350 सीसी इंजन होगा जो कि कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई मिटीओर 350 में दिया है। यह देखते हुए कि कंपनी की हर तिमाही में एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना है, हम उम्मीद करते हैं कि इंटरसेप्टर 350 अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
2. नेक्स्ट-जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Next-gen Royal Enfield Classic 350)
- रॉयल एनफील्ड अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल, क्लासिक 350 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल साल 2021 में लॉन्च करेगी। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में भी ट्रिपर नेविगेशन जैसी फीचर्स के साथ मिटीओर 350 के समान ही इंजन होगा।
- नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक अपने पुराने मॉडल की तरह रेट्रो डिजाइन को जारी रखेगी, लेकिन यह पूरी तरह से आधुनिक बाइक होगी।
3. रॉयल एनफील्ड 650 सीसी क्रूजर (Royal Enfield 650cc Cruiser (KX650))
- इस साल की शुरुआत में रॉयल एनफील्ड के एक और प्रोटोटाइप का भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। टेस्टिंग मॉडल में कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 के समान 650 सीसी इंजन था, लेकिन इसे एक ट्रू क्रूजर डिजाइन दिया गया था।
- देखने में टेस्ट की जा रही बाइक नियर-प्रोडक्शन मॉडल लग रही थी, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस 650 सीसी क्रूजर को 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
4. होंडा हाईनेस सीबी350 कैफे रेसर (Honda H’ness CB350 Cafe Racer)
- होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में हाईनेस सीबी 350 को पेश किया, जिसका मुकबला रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी मोटरसाइकिलों से है। इस बाइक में पूरी तरह से नया इंजन और चेसिस है, जिसे विशेष रूप से भारत के लिए डेवलप किया गया है।
- हमें कुछ समय पहले खबर मिली थी कि होंडा हाईनेस का एक कैफे-रेसर वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो स्पोर्टियर एर्गोनॉमिक्स और थोड़े बदले हुए स्टाइल के साथ पेश किया जा सकता है, यह थोड़ी महंगी भी हो सकती है।
5. होंडा हाईनेस सीबी400 (Honda H’ness CB400)
- CB350 के एक कैफे-रेसर वर्जन के अलावा, होंडा की आगे हाईनेस रेंज का बढ़ाने की भी योजना है। हम एक रिपोर्ट में बता चुके हैं कि कंपनी हाईनेस 400 सीसी वैरिएंट पर काम कर रही है, और हमें उम्मीद है कि यह साल 2021 में डेब्यू कर सकती है।
- यह अपने 350 सीसी सिबलिंग के समान रेट्रो-इंसपायर्ड डिजाइन के साथ आ सकती है।
6. टीवीएस जेपेलिन (TVS Zeppelin)
- टीवीएस ने पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में जेपेलिन कॉन्सेप्ट को पेश किया था। कुछ हफ्ते पहले खबर मिली कि कंपनी ने जेपेलिन-आर नाम को ट्रेडमार्क कराया है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी बाइक पर तेजी से काम कर रही है, और बहुत जल्द हम इसे सड़कों पर रफ्तार भरते देख पाएंगे।
- यह टीवीएस की पहली क्रूजर मोटरसाइकिल होगी और इसे 220 सीसी इंजन (ओरिजनल कॉन्सेप्ट की तरह) या 310 सीसी इंजन (अपाचे आरआर 310 की तरह) से लैस किया जा सकता है।
7. टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310)
- अपाचे आरआर 310 का एक नेकेड वर्जन भी जल्द ही हमारे बाजार में आएगा, जिसे संभवतः अपाचे आरटीआर 310 कहा जाएगा। आरआर 310 में एक शक्तिशाली इंजन है और यह शानदार परफॉर्मेंस और हैंडलिंग प्रदान करता है, लेकिन यह थोड़ी महंगी है।
- नेकेड वर्जन तुलनात्मक रूप से अधिक किफायती होगा, और थोड़ा हल्का होने के साथ-साथ समान स्तर के इक्विपमेंट्स के साथ आएगा, जिससे यह एक बहुत ही व्यावहारिक विकल्प बन जाएगा।
8. टीवीएस फिएरो 125 (TVS Fiero 125)
- टीवीएस ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के लिए एक और नाम फिएरो 125 भी ट्रेडमार्क किया गया है। कुछ लोगों को ओरिजनल फिएरो याद आ गई होगी, जिसे 2000 के दशक में टीवीएस और सुजुकी ने मिलकर बनाया था।
- मोटरसाइकिल रेट्रो-स्टाइल स्पोर्टी कम्यूटर के रूप में वापस आ सकती है, और लॉन्चिंग के बाद अपाचे सीरीज लाइनअप के नीचे स्थित होगी।
9. हीरो XF3R (Hero XF3R)
- 2016 ऑटो एक्सपो में हीरो ने एक्सएफ 3 आर कॉन्सेप्ट बाइक को शोकेस किया था, जिसमें 300 सीसी इंजन लगा था।
- अब जब हीरो ने 250-500 सीसी सेगमेंट में प्रवेश करने में रुचि व्यक्त की है, तो हम उम्मीद करते हैं कि XF3R का प्रोडक्शन वर्जन बहुत जल्द डेब्यू करेगा।
10. बजाज पल्सर आरएस 250 (Bajaj Pulsar RS 250)
- इस साल की शुरुआत में बजाज ऑटो ने डोमिनार 250 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और अब ऐसी अफवाहें हैं कि बजाज फुली-फेयर्ड 250 सीसी मोटरसाइकिल को अपनी रेंज में जोड़ना चाहती है।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पल्सर आरएस 250 होगी जिसमें आरएस 200 की तरह ही स्टाइल होगा, लेकिन डोमिनार 250 का इंजन होगा।
ऐप से सावधान-फटाफट लोन के झांसे में न आएँ----(RBI)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को उधारी देने वाले अवैध डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऐप्लीकेशन से सावधान किया है। इसमें व्यक्तिगत और छोटे बिजनेस वालों को खास सावधानी बरतने को कहा गया है।
फटाफट लोन के झांसे में न आएँ
रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि इस तरह के प्लेटफॉर्म और ऐप ग्राहकों को फटाफट और झंझट मुक्त लोन देने का वादा करते हैं। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों से ज्यादा ब्याज लेते हैं और साथ ही कई छिपे हुए चार्ज भी लेते हैं। ये उधारी देने वाले रिकवरी के लिए तरीका भी गलत अपनाते हैं और एग्रीमेंट का दुरुपयोग (मिसयूज) करते हैं। ये लोग ग्राहकों के मोबाइल डाटा भी पूरी तरह से ले लेते हैं।
वेरीफाई करने के बाद ही आवेदन करें
रिजर्व बैंक ने कहा कि इस तरह के वादों के झांसे में न आएं। बिना वेरीफाई किए किसी भी कंपनी या फर्म से लोन के लिए आवेदन न करें। ऑन लाइन या मोबाइल ऐप पर इस तरह के लिए भरोसा न करें। ग्राहकों को केवाईसी का डॉक्यूमेंट बिना पहचान वाले लोगों, कंपनियों या फिर ऐप को नहीं देना चाहिए। ऐसे मामलों में संबंधित एजेंसियों को जानकारी देनी चाहिए।
रजिस्टर्ड कंपनियों से ही लें लोन
रिजर्व बैंक ने कहा कि वे एनबीएफसी या कंपनियां जो रिजर्व बैंक के पास रजिस्टर्ड हैं या फिर किसी रेगुलेटर के दायरे में हैं, उनके साथ ही लोन लेने के लिए संपर्क करें। बता दें कि इस समय ऑन लाइन और मोबाइल ऐप पर तमाम लोन देने वाले लोग और कंपनियां ग्राहकों को ऑफर करती हैं। यह सभी ऊंची ब्याज दर लेती हैं और फिर ग्राहकों से पैसा वसूली में गुंडों की तरह व्यवहार करती हैं। साथ ही यह ग्राहकों का पूरा डेटा लेकर उसका दुरुपयोग करती हैं।
रेगुलेटर के दायरे से हैं बाहर
यह ऑन लाइन प्लेटफॉर्म या ऐप किसी रेगुलेटर के दायरे में नहीं होते हैं। इसलिए इन पर कार्रवाई भी नहीं हो पाती है। यह सभी अवैध तरीके से कारोबार करते हैं और ग्राहकों से ऊंचा चार्ज वसूलते हैं। इस तरह की ढेर सारी शिकायतों के बाद रिजर्व बैंक ने इस तरह की चेतावनी ग्राहकों को दी है।
शाहजहांपुर जेल ने हद कर दी:--
गवाह की हत्या के आरोपियों ने कंबल बांटे
जेल प्रशासन ने प्रेस नोट जारी करके इसे सरकारी कार्यक्रम बना दिया। इसमें बताया गया कि लखनऊ स्थित आसाराम बापू आश्रम की तरफ से कंबल भेजे गए हैं। अर्जुन और नारायण पांडेय की ओर से कंबल बांटे गए। हैरानी की बात है कि अर्जुन और पुष्पेंद्र आसाराम केस में गवाह की हत्या के आरोपी हैं। वे इसी जेल में बंद रहे हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। सोमवार देर शाम प्रेस नोट और फोटो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो सोशल मीडिया से फोटो डिलीट कर दी गई।
जेल प्रशासन का अजीब तर्क
शाहजहांपुर जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि रेप केस के गवाह की हत्या के आरोपी जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने बंदियों को कंबल बांटने की इच्छा जताई थी, इसलिए इजाजत दे दी गई। वहां किताबें नहीं बांटी गई थीं। SP भले ही सफाई दे रहे हैं, लेकिन वहां क्या-क्या बांटा गया, इसका जेल से ही जारी प्रेस नोट में जिक्र है।
आसाराम ने 2013 में शाहजहांपुर की ही एक छात्रा से रेप किया था। 2018 में राजस्थान की जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
ब्रिटेन में नए कोरोना से भारत -सऊदी अरब में दहशत-2-आज से नाइट कर्फ्यू; महाराष्ट्र के सभी शहरों में
ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद बनी स्थिति को देखते हुए सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाने का फैसला लिया है। यह बैन 22 दिसंबर रात 11.59 बजे से 31 दिसंबर रात 11.59 बजे तक रहेगा। जो लोग आज आधी रात से पहले तक तक ब्रिटेन की फ्लाइट्स से भारत पहुंचेंगे, उनका एयरपोर्ट पर ही RT-PCR टेस्ट किया जाएगा।
ओमान ने भी एक हफ्ते के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। इसके चलते 22 दिसंबर को एक बजे से अगले एक हफ्ते तक एयर इंडिया की फ्लाइट्स न तो ओमान के लिए जाएंगी और न ही वहां से कोई फ्लाइट भारत आएगी। एयर इंडिया ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का बदला हुआ रूप पाया गया है। इसे VUI-202012/01 नाम दिया गया है। आशंका है कि यह पहले वाले वायरस से 70% ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला है। इससे भारत में भी दहशत का माहौल है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार इसे लेकर अलर्ट है।
वायरस के बदले हुए रूप की दहशत के बीच दिल्ली में सोमवार को सोशल मीडिया कम्युनिटी LocalCircles ने 7091 लोगों पर सर्वे किया। इनमें से 50% लोगों ने कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका समेत कोरोनावायरस के नए रूप से प्रभावित देशों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स तुरंत बंद कर देनी चाहिए।
सऊदी ने बॉर्डर भी सील किया
सऊदी अरब सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर एक हफ्ते की रोक लगा दी है। सऊदी ने अपनी सीमाएं भी एक हफ्ते के लिए सील कर दी हैं। सरकार ने कहा है कि जो लोग यूरोपीय देशों से सऊदी आए हैं, उन्हें दो हफ्ते के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। वहीं जो लोग बीते तीन महीने में यूरोप या नए कोरोना स्ट्रेन वाले क्षेत्रों से आए हैं, उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। इस बीच, तुर्की ने भी ब्रिटेन, डेनमार्क, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थाई रोक लगा दी है।
वायरस का नया रूप पहले से 70% ज्यादा खतरनाक हो सकता है
वायरस में लगातार म्यूटेशन होता रहता है, यानी इसके गुण बदलते रहते हैं। म्यूटेशन होने से ज्यादातर वेरिएंट खुद ही खत्म हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी यह पहले से कई गुना ज्यादा मजबूत और खतरनाक हो जाता है। यह प्रोसेस इतनी तेजी से होती है कि वैज्ञानिक एक रूप को समझ भी नहीं पाते और दूसरा नया रूप सामने आ जाता है। वैज्ञानिकों को अनुमान है कि कोरोनावायरस को जो नया रूप ब्रिटेन में मिला है वह पहले से 70% ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
महाराष्ट्र के सभी शहरों में आज से नाइट कर्फ्यू; 163 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख से कम हुई-
क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आज यानी 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक राज्य के नगर निगम वाले इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। इस दौरान रात में 11 बजे से सुबह 6 बजे तब बगैर किसी जरूरी काम के लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। राज्य सरकार ने यूरोपियन देशों से आने वाले लोगों के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की है। ऐसे पैसेंजर्स को महाराष्ट्र आने के बाद 14 दिन तक अनिवार्य रूप से इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रहना होगा।
एक्टिव केस 3 लाख से कम हुए
देश में अब तक 1 करोड़ 75 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 96 लाख 91 हजार 350 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 46 हजार 134 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3 लाख से कम हो गई है। ऐसा 163 दिन बाद हुआ है। अब 2 लाख 91 हजार 350 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। इसके पहले 11 जुलाई को 2 लाख 91 हजार एक्टिव मरीज थे। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।