FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "
Showing posts with label kotdwara news. Show all posts
Showing posts with label kotdwara news. Show all posts

मुर्तजा के कोडवर्ड- मंसूबे बेनकाब 2-कोटद्वार -पत्नी पर आरोप जानलेवा हमला करने का 3- कश्मीर में तिलक-हिजाब पर हंगामा:

 मंसूबे बेनकाब-मुर्तजा के कोडवर्ड-

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर हमले के आरोपी मुर्तजा के पास से मिली मजहबी किताब में उसके जिहादी मंसूबों के कोडवर्ड भी हैं। वह जिहाद का पाठ पढ़ाने वाले अपने गुरुओं से इस कोड में बातचीत करता था। ATS ने इनमें से कुछ शब्दों को डीकोड कर उसके मायने निकाले तो मुर्तजा के खतरनाक इरादे भी सामने आए।

ATS को मुर्तजा के घर से जिहादी लिटरेचर मिला है। इसमें एक अरबी किताब भी है। शुरुआती जांच में माना जा रहा था कि अपने धर्म के प्रति निष्ठा की वजह से मुर्तजा इसे पढ़ता था। मुर्तजा के साथ ATS उस किताब को भी लखनऊ मुख्यालय लेकर आई। यहां बारीकी से जांच करने पर किताब में कई शब्दों को हाईलाइटेड पाया गया।

ATS ने अरबी के जानकारों से इन शब्दों के मायने पता लगाए तो मुर्तजा के जिहादी मंसूबे सामने आ गए। अधिकारियों का कहना है कि मुर्तजा ने आतंकी आकाओं से बातचीत के लिए अरबी के इन्हीं शब्दों को कोडवर्ड बना रखा था ताकि सुरक्षा एजेंसियां पकड़ न पाएं।

 मुर्तजा की किताब के आतंकी कोड

1. उड़ान (رحلة طيران)
देश में या देश के बाहर फोन पर बात करते समय फ्लाइट को अरबी में rihlat tayaran (रिहलत तयारान) बोला जाता था। इसका मतलब उड़ान होता है। मुर्तजा ने किताब में इस शब्द को मार्कर से हाईलाइट किया था।

2. संघर्ष (الجهاد)
मुर्तजा का ब्रेनवॉश करने के लिए अरबी के aljihad (अलजिहाद) शब्द का प्रयोग होता था। किताब में इस शब्द को भी मार्क किया गया है ताकि हर वक्त याद रहे। जिहाद के अर्थ पर मतभेद हैं। आमतौर पर इसे इस्लामी हुकूमत के लिए संघर्ष करने से समझा जाता है। कुरान के कई व्याख्याता जिहाद का अर्थ अपनी बुराइयों पर विजय पाने या संघर्ष से लेते हैं।

 

3. आकाश (سماء )
मुर्तजा को फिदायीन बनाने के लिए उसे जन्नत के बारे में जानकारी दी जाती थी। अरबी शब्द sama (समाउन) को उसकी किताब में हाईलाइट किया गया है। इस शब्द का मतलब आकाश होता है।

4. अब्दुल्ला (عبد الله)
मुर्तजा को जिहाद के रास्ते पर ले जाने वाले बातचीत में उसका नाम न लेकर उसे अरबी के eabd allah यानी अब्दुल्ला कहकर बुलाते थे। इस शब्द का मतलब अल्लाह का बंदा होता है।

5. मेहमान (ضيف)
मुर्तजा से मिलने के लिए जब भी कोई बाहरी आता था तो उसे पहले इसकी जानकारी दी जाती थी। इसके लिए अरबी में dayf (दइफुन) बोला जाता था जिसका मतलब मेहमान है।

6. बख्शीश​​​​ (بخشيش​​​​)
मुर्तजा के साथ जब भी फंडिंग से संबंधित कोई बातचीत होती थी तो उसको अरबी में संदेश जाता था कि बख्शीश भेज दी गई। bikhashish शब्द का संदेश मुर्तजा को मिलता, जिसका मतलब पैसा पहुंच गया।

7. खटमल (بق الفراش)
मुर्तजा से बातचीत में पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को खटमल बोला जाता था। उसे अलर्ट करने के लिए अरबी में baq alfirash (बक अलफिराशी) शब्द का प्रयोग होता था, जिसका मतलब खटमल आसपास हैं।

 गजवा-उल-हिंद के आतंकियों से होगा सामना
लखनऊ से जुलाई में पकड़े गए अलकायदा समर्थित गजवा-उल-हिंद संगठन के आतंकियों के पास मिली डायरी में भी इसी तरह के कोड वर्ड थे। ATS अफसरों का कहना है कि आतंकी संगठन भारतीय युवाओं को जिहादी बनाने के लिए अरबी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह थोड़ी कठिन भाषा है जिसे जल्दी समझा नहीं जा सकता। संभव है कि मुर्तजा भी उसी संगठन से ताल्लुक रखता हो। इसका पता लगाने के लिए जेल में बंद मिनहाज और उसके बाकी साथियों से मुर्तजा का सामना कराया जाएगा।


कोटद्वार -पत्नी पर आरोप जानलेवा हमला पत्नी पर आरोप जानलेवा हमला करने का-

नगर निगम क्षेत्र के बालासौड़ वार्ड में एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि छह अप्रैल को बालासौड़ निवासी मनोज कुमार ने कोतवाली में अपनी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तहरीर में मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी सोनी मैंदोला आए दिन उसके साथ मारपीट करती रहती है और वह जान से मारने की धमकी देती रहती है। वह उसके बुजुर्ग व बीमार पिता के साथ झगड़ा करती है। छह अप्रैल को सुबह करीब साढ़े सात बजे पत्नी ने उससे झगड़ना शुरू कर दिया और चाकू से उसपर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी ने उसकी छाती और पीठ पर चाकू से कई वार किए। बताया कि पत्नी ने उसके पास से आठ हजार रुपये छीन लिए और उसका मोबाइल समेत घर का तमाम सामान तोड़ दिया है। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कोतवाल ने बताया- युवक की तहरीर के आधार पर सोनी मैंदोला पत्नी मनोज कुमार निवासी बालासौड़ कोटद्वार के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

 कश्मीर में तिलक-हिजाब पर हंगामा:

आरोपी टीचर निसार अहमद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक टीचर ने दो बच्चियों को इसलिए पीटा, क्योंकि वे तिलक लगाकर और हिजाब पहनकर स्कूल आईं थीं। चौथी क्लास में पढ़ने वालीं ये बच्चियां जब द्रामन गांव के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल पहुंची तो निसार अहमद नाम के टीचर ने इन्हें बुरी तरह मारा।

घटना के सामने आते ही निसार को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने निसार को अरेस्ट कर लिया है,

राजौरी के पीड़ित परिवार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें निसार अहमद पर बच्चियों को पीटने का आरोप लगाया है। वीडियो में पिता अंग्रेज सिंह कह रहा है- जिस तरह से मेरी और शकूर की बेटी को पीटा गया है, कल कोई दूसरा टीचर भी तिलक और नकाब पहनने पर बच्चों को पीट सकता है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे न्याय चाहिए। ये सांप्रदायिक एकता को बिगाड़ने की चाल है। हम इस जगह को UP, बिहार या कर्नाटक नहीं बनने देंगे।

कोटरांका के ADM ने इस मामले में यह पता लगाने कहा है कि क्या ये बात सच है कि वे पीटे गए थे या फिर कोई और वजह है।

निसार पर हो सकती है ये कार्रवाई
प्रशासन के मुताबिक टीचर पर बच्ची को चोट पहुंचाने का आरोप लगा सकते हैं। यह एक अपराध है, जिसके लिए उसे IPC की धारा 323, 325, 352 और 506 के तहत सजा हो सकती है। जबकि, धारा 23 जेजे अधिनियम, 2000 के मुताबिक इसके लिए छह महीने तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि अगर निसार दोषी पाया जाता है, तो उस पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस चलाया जाएगा

दुगड्डा ब्लॉक-प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप -2-निवासी बालासौड़ आरोपी पर मुकदमा दर्ज अश्लील शब्दों का प्रयोग

 दुगड्डा ब्लॉक-प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप -

दुगड्डा ब्लॉक के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।

बुधवार को पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पति ने बताया कि वह गांव में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। उसे आशंका थी कि पत्नी का मकान मालिक के बेटे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात को लेकर कई बार पत्नी को समझा चुका है लेेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। मकान मालिक की ओर से भी मकान खाली करने के लिए कहा जा चुका है लेकिन वह कमरा खाली करने को राजी नहीं है।

पांच अप्रैल की शाम सात बजे उसने अपनी पत्नी के फोन की जांच की। उसमें मकान मालिक के बेटे अश्लील मैसेज दिखाई दिए। इस बात को लेकर जब उसने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो कहासुनी हो गई। मौका देख पत्नी ने अपने प्रेमी को भी कमरे में बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। उधर, दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि महिला और पति के बीच मारपीट के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

  निवासी बालासौड़ आरोपी पर मुकदमा दर्ज अश्लील शब्दों का प्रयोग -

कोतवाल कोटद्वार ने बताया कि पांच अप्रैल को कारगी चौक देहरादून निवासी सुशीला उनियाल जोशी ने कोतवाली में बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इसमें महिला ने बताया कि कोटद्वार बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ अलग-अलग दो फोन नंबरों से बात करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी है।

कोतवाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर ललित मोहन काला निवासी बालासौड़ के खिलाफ फोन पर वार्ता में अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और धमकी देने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
                                                     FORCE TODAY NEWS

 

शर्मनाक पुलिस को पता था-करौली में हुआ उपद्रव

 शर्मनाक पुलिस को पता था-करौली में हुआ उपद्रव

राजस्थान के करौली में हुआ उपद्रव पहले से ही प्लांड था। छतों से सैकड़ों टन पत्थर और दर्जनों लाठी-सरिए, चाकू की बरामदगी इसकी गवाही दे रहे हैं। यह सब एक दिन के विवाद के कारण नहीं हुआ है। माहौल खराब करने की ये साजिश पिछले कई दिनों से रची जा रही थी। शर्मनाक ये कि पुलिस को पता था कि ऐसा हो सकता है। फिर भी पुलिस ने कोई जरूर कदम नहीं उठाए। 

उपद्रव में 1 मकान और 35 दुकानें जला दी गईं। 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 4 पुलिसकर्मी घायल हैं, 1 की हालत गंभीर है और वह जयपुर आईसीयू में भर्ती है। उपद्रवियों ने 30 से ज्यादा बाइक तोड़ दीं। विवाद भड़कने की आशंका के बावजूद अधिकारियों ने रैली के लिए महज 30 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई। नतीजा- जब उपद्रव बढ़ा तो पुलिस रोक नहीं पाई सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने ड्रोन से निगरानी नहीं कराई। ऐसा कराते तो छत पर रखे टनों पत्थरों और दर्जनों लाठी-सरियों के बारे में पहले पता चल जाता और उपद्रव को रोका जा सकता था। उपद्रव के महज आधे घंटे बाद पुलिस अधिकारी व जाब्ता मौके पर पहुंच गया। इसके बावजूद उनके सामने ही उपद्रवी पथराव करते रहे और दुकानों में आग लगाते रहे।

 पीएफआई ने जारी किया था लेटर
शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया था कि कि 2 से 4 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों, तहसीलों और कस्बों में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली रैली के दौरान बाहरी लोग माहौल बिगाड़ सकते हैं।

 बाइक रैली पर पथराव किया जाएगा, ये पहले से तय था। उपद्रव के 24 घंटों बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया तो उन्हें कई घरों की छत पर पत्थरों के ढेर मिले। सांसद ने बताया- 'मैंने कलेक्टर व एसपी के साथ मौके का दौरा किया। जहां कई मकानों पर पत्थरों के ढेर मिले हैं। मकानों से करीब दो ट्रॉली पत्थर निकाले गए। इनमें एक मकान के ऊपर जिम संचालित हो रहा था।' 

चश्मदीदों ने बताया कि पथराव के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग जान बचाने के लिए भागे। अचानक भीड़ में मुंह पर नकाब बांधे युवक घुस आए। उनके हाथ में लाठी-सरिए और चाकू थे। उन्होंने भागते लोगों पर हमला बोल दिया। करौली शहर में पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। ऐसे में रैली की परमिशन देते समय पुलिस रैली का रूट डाइवर्ट कर उपद्रव को रोक सकती थी। पुलिस ने अब तक 46 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

 शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन दो पक्षों से बातचीत कर शांति बनाए रखने का प्रयास कर रही है।

भाबर में गुलदार ने बाइक मैं सवार युवक और युवक की पत्नी और बेटे पर किया हमला 2--AAP सरकार ने किसानों पर बरसाहि लाठी

FORCE TODAY NEWS 30 MAR 2021

भाबर में गुलदार ने बाइक मैं सवार युवक और युवक की पत्नी और बेटे पर किया हमला -

भाबर के कण्वाश्रम क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवार एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले में युवक की पत्नी और बेटे को भी  चोटें आई हैं।           

 वन विभाग के फॉरेस्टर नरेंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे रामबहादुर (42) पुत्र मोती सिंह बाइक पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ कण्वाश्रम से उदयरामपुर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में वन विभाग की नर्सरी के समीप गुलदार ने बाइक सवार पर छलांग लगा दी। गुलदार को देख युवक के होश उड़ गए और पति-पत्नी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गुलदार मालन नदी की ओर भाग गया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जबकि पत्नी और बेटे पर हल्की खरोचें आई हैं। 

स्थानीय लोग युवक को निजी चिकित्सालय ले गए और प्राथमिक उपचार करवाया। उसके बाद उन्होंने युवक को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेज दिया। पार्षद  का कहना है कि कण्वाश्रम स्थित डियर पार्क से जुड़े क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी बनी रहती है।

 वन विभाग की ओर से क्षेत्र में जंगली जानवरों से सावधानी बरतने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगवाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को मुआवजा देने की मांग की। 

 AAP सरकार ने किसानों पर बरसाहि लाठी-

पंजाब में कांग्रेस को हराकर आई आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में पहली बार किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है। इस दौरान 6 किसान घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये किसान तबाह हो चुकी कपास की फसल के मुआवजे की मांग कर रहे थे।

भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) की अगुआई में किसानों ने लंबी के नायब तहसीलदार समेत अन्य स्टाफ को दफ्तर में बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार देर रात 12 बजे किसानों पर लाठीचार्ज कर नायब तहसीलदार और स्टाफ को छुड़ाया।

 
पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में 6 किसान घायल हो गए, जिन्हें लंबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नायब तहसीलदार अरजिंदर सिंह और स्टाफ के बाहर आने के बाद अब पूरे प्रदेश के तहसीलदार हड़ताल पर चले गए हैं।  किसानों का आरोप है कि गुलाबी सुंडी से खराब हुई नरमा की फसल के मुआवजे के मामले में मुक्तसर जिले को नजरअंदाज किया गया है। मुक्तसर जिले में अधिकतर नरमा की खेती लंबी ब्लॉक में ही होती है। गिरदावरी में लंबी ब्लॉक के केवल छह गांवों को ही शामिल किया गया और उन्हें भी अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया, अन्य करीब 30 गांवों को गिरदावरी में शामिल ही नहीं किया गया।वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के लाठीचार्ज में 6 किसान जख्मी हो गए, जिन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।FORCE TODAY NEWS 30 MAR 2021


 

उत्तराखंड मै जीत की 5 वजहें-सरकार बदलने वाली परंपरा टूटी,

उत्तराखंड मै जीत की 5 वजहें-सरकार बदलने वाली परंपरा टूटी,

चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद ने बयान दिया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। इसे BJP ने चुनावी मुद्दा बनाया। बाद में हरीश रावत को सफाई देनी पड़ी।

कभी हरीश रावत के करीबी रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने चुनाव से ठीक पहले BJP जॉइन कर ली। इससे कांग्रेस को ब्राह्मण वोटों का बड़ा झटका लगा। उत्तराखंड में इस वर्ग का लगभग 19 फीसदी वोट है। पिछले चुनाव में किशोर से उनकी टिहरी की परंपरागत सीट छीन कर देहरादून के सहसपुर सीट से लड़ाया गया। यहां से वह हार गए, लेकिन इस बार किशोर उपाध्याय टिहरी से चुनाव जीत गए।

1-2017 के चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद पांच साल में BJP ने तीन CM बदले। सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व के भरोसेमंद रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाया गया, लेकिन उनकी कार्यशैली से कार्यकर्ताओं और विधायकों में नाराजगी बढ़ती चली गई। चार साल बाद त्रिवेंद्र को हटाकर तीरथ सिंह रावत को CM बनाया गया। तीरथ की बयानबाजियों ने पार्टी को कई बार असहज स्थिति में ला खड़ा किया। ऐसा लगा कि पार्टी चुनाव में 20 सीटों तक सिमट कर रह जाएगी। इंटर्नल सर्वे और संगठन के फीडबैक के

आधार पर ‌BJP ने तीसरी बार रिस्क लिया। दूसरी बार विधायक बने युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को चुनाव से आठ माह पहले CM बनाया गया। धामी ने सक्रियता दिखाई, जिससे BJP चुनाव जीत गई। पर सीएम धामी खुद चुनाव हार गए।

2- उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मोदी फैक्टर का असर कायम रहा। इन जिलों में धार्मिक भावनाओं का खासा महत्व है। BJP ने इसे भुनाने में कसर नहीं छोड़ी। PM मोदी खुद कई बार उत्तराखंड में चुनावी कैंपेन करने के लिए आए। बताया जा रहा है कि मोदी के चुनावी कैंपेन से राज्य की आठ से दस सीटों पर सीधे असर पड़ा। यही वजह रही कि आज उत्तराखंड में परंपरा को तोड़कर BJP ने सत्ता में वापसी की।

3- केदारनाथ के कायाकल्प का जोरशोर से प्रचार किया गया। चारधाम को जोड़ने वाले हाइवे को 4 लेन करने, चारधाम के विकास को हाईलाइट किया गया। PM मोदी ने कई बार केदारनाथ धाम का दौरा किया। नेपाल और चीन सीमा तक सड़कों के चौड़ीकरण, ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन के निर्माण से विकास का खाका खींचा गया।

4- राज्य के मैदानी जिलों ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून का कुछ हिस्सा किसान आंदोलन से खासा प्रभावित रहा। आंदोलन के दौरान हिंसक झड़पें भी हुईं थीं। साथ ही महंगाई ने आग में घी का काम किया। इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

5- कांग्रेस में गुटबाजी हावी रही। पहले हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह के बीच कोल्डवॉर चला। उनकी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी रावत की नहीं बनी। CM चेहरा घोषित न किए जाने से भी रावत नाराज थे। मामला दिल्ली दरबार पहुंचा तो राहुल गांधी ने हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया, लेकिन उन्हें पंजाब की तरह CM चेहरा घोषित नहीं किया। माना जा रहा है कि इससे कांग्रेस को आठ से दस सीटों का नुकसान हुआ।

 चुनाव लड़ रहीं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को हार का सामना करना पड़ा है-

u.p-भाजपा की जीत सुनते ही भड़के रालोद कार्यकता, बागपत में भारी बवाल,पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस से गोले चलाए
पथराव के दौरान रालोद के 10 कार्यकर्ता घायल पुलिस कर्मी भी चपेट में आकर घायल हुए

 

Video.kotdawar-भाजपा में जश्न शुरु--हरीश रावत की बड़ी हार -

 kotdawar-भाजपा में जश्न शुरु-

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न शुरु हो गया है। प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ होली खेल रहे हैं। भाजपा कार्यलय में जश्न को लेकर बैठकें भी शुरू हो गई है।

हरीश रावत की बड़ी हार-

कुमाऊं की लालकुआं सीट से चुनाव लड़े पूर्व सीएम हरीश रावत हार गए हैं। यहां से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है। यहां हुए मुकाबले में हरीश रावत करीब 14 हजार वोटों से हार गए हैं। माना जा रहा है कि लालकुआं सीट से कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ीं संध्या डालाकोटी के कारण कांग्रेस के वोट बैंक में खासी सेंध लगी, जिससे हरीश रावत को हार का मुंह देखना पड़ा।
हरीश रावत की यह दूसरी बड़ी हार है। पिछले चुनाव में भी हरीश रावत को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था। लालकुआं सीट से किस्मत आजमा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन उन्हें इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा इसका अंदाजा नहीं था।

https://youtu.be/qSNJD-bRxrM 

FORCE TODAY NEWS 10 MARCH 2022

पाकिस्तानी छात्रा बोली मोदी जी शुक्रिया -

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत सरकार ने 20 हजार भारतीयों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया, जिसके तहत अब तक 18 हजार से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है। यूक्रेन के बॉर्डर पर पहुंचे अधिकारियों ने पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अन्य देशों के स्टूडेंट्स को भी वॉर जोन से निकलने में मदद की। उन्हीं में से एक पाकिस्तान की अस्मा शफीक भी रहीं।

वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। ऑपरेशन के दौरान भारतीयों के अलावा नेपाल और ट्यूनीशिया के छात्रों को भी रेस्क्यू कर निकाला गया है।

अस्मा बोलीं मुश्किल में फंसी थी
अस्मा ने कीव के भारतीय दूतावास और प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया है। अस्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन से उन्हें बाहर निकालने के लिए धन्यवाद दे रही हैं। वीडियो में अस्मा कह रही हैं कि उन्हें भारतीय अधिकारियों ने बचा लिया है और वे पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते में है। जल्द ही अपने परिवार से मिल जाएंगी।

न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि तुर्की और बांग्लादेश के लोगों ने भी यूक्रेन से निकलने में तिरंगे को अपनी ढाल बनाया था।
पिछले हफ्ते यूक्रेन में फंसी एक पाकिस्तानी छात्रा ने ऑपरेशन गंगा की तारीफ करते हुए वीडियो ट्वीट कर कहा था, ‘हमसे बेहतर तो इंडिया है। यहां फंसे इंडियंस को कोई दिक्कत नहीं हो रही, उन्हें अपने मुल्क ले जाया जा रहा है। हमें पाकिस्तानी होने का नुकसान हो रहा है।’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक दिन पहले ट्वीट करके बताया कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुमी से सभी 694 भारतीय छात्रों को बाहर निकालने में सफलता मिल गई है। वे सभी पोल्टावा के रास्ते में हैं, जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिए ट्रेन से रवाना होंगे।

यूक्रेन के पड़ोसी देशों से भारतीयों को लाने के मिशन को ऑपरेशन गंगा नाम दिया गया है। इसमें से हंगरी और पोलैंड से एयरलिफ्ट का काम पूरा हो गया है। इंडियन एयरफोर्स ने भी ऑपरेशन गंगा में भाग लिया। एयरफोर्स के C-17 ग्लोबमास्टर की 10 उड़ानों से 2056 यात्रियों को वापस लाया गया।

 महिलाओ के अधिकार जानिये। हर महिला को होनी चाहिए।

महिलाएं प्रगति कर रही हैं और वो आगे बढ़ना चाहती हैं। लेकिन अधिकारों की जानकारी के अभाव में वो पीछे रह जाती हैं। इसी समाज में महिला उत्पीड़न, स्त्री द्वेष, महिलाओं का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, लिंग भेद जैसी चीजें भी हो रही हैं, कई महिलाओं के लिए ये सब झेलना उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है। जानिए, ऐसे ही कुछ भारतीय कानूनों के बारे में जिनकी जानकारी हर महिला को होनी चाहिए। कुंवारी हो या शादीशुदा, पैतृक संपत्ति पर हक
पिता की जायदाद पर बेटी का भी उतना ही हक है, जितना कि बेटे का। हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम 2005 के तहत बेटी को हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली में बेटे के बराबर ही संपत्ति में अधिकार मिलेगा। विवाह के बाद भी बेटी का पित्ता की संपत्ति पर अधिकार रहता है।  

 रात में नहीं कर सकते अरेस्ट
अगर कोई विशेष कारण न हो तो किसी भी महिला को सूरज ढलने के बाद और सूरज उगने से पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। गिरफ्तारी के लिए मजिस्ट्रेट महिला कांस्टेबल का होना अनिवार्य है। महिला कांस्टेबल की उपस्थिति में ही आरोपी महिला से पूछताछ की जा सकती है।

समान काम के लिए समान वेतन

समान पारिश्रमिक अधिनियम के मुताबिक, वेतन या मजदूर में महिलाओं के साथ लिंग के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा सकता है। यानी कि किसी काम के लिए पुरुषों को जितनी सैलरी मिलती है, महिलाओं को भी उतनी ही सैलरी लेने का पूरा हक है।

अनुकंपा के आधार पर बेटी नौकरी की हकदार
पिता की अचानक मौत के बाद बेटियों को भी अनुकंपा पर नौकरी पाने का हक है। शादी हुई हो या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

हक से मांगो गुजारा भत्ता, तीन कानून
देश में महिलाओं के गुजारा भत्ता यानी मेंटेनेंस क्लेम करने के लिए तीन कानून हैं। सीआरपीसी की धारा 125 के तहत महिलाएं पिता या पति से गुजारा भत्ता ले सकती हैं। जबकि हिंदू मैरिज एक्ट-1955 की धारा 24 और 25 के तहत कोई भी महिला अपने पति से मुआवजा मांग सकती है। प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट 2005' के तहत भी महिलाएं गुजारा भत्ता ले सकती हैं।

मैटरनिटी लीव सुविधा नहीं, बल्कि अधिकार

मातृत्व अवकाश यानी मैटरनिटी लीव काम-काजी महिलाओं के लिए सिर्फ सुविधा नहीं है, बल्कि यह उनका अधिकार है। मातृत्व लाभ अधिनियम के तहत एक कामकाजी महिला प्रसव के दौरान 26 हफ्ते की लीव ले सकती है। इस दौरान महिला के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाती है और फिर से काम शुरू कर सकती है।

'साइबर स्टॉकिंग' भी अपराध, हो सकती है जेल
आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2013 के तहत किसी महिला का पीछा करना या उससे बिना उसकी मर्जी के संपर्क स्थापित करने की कोशिश करना, बार-बार मना करने बावजूद उसे बातचीत के लिए फोर्स करने आदि पर कानूनी मदद ली जा सकती है। कोई महिला इंटरनेट पर क्या करती है, इस पर नजर रखना भी स्टॉकिंग के दायरे में आता है। स्टॉकिंग के आरोप में जेल भी हो सकती है।

ऑफिस में लड़की से भद्दा मजाक भी अपराध
कार्य स्थल पर अगर किसी महिला का यौन शोषण किया जा रहा है तो इसके खिलाफ उसे शिकायत दर्ज कराने का पूरा अधिकार है। अगर कंपनी कमेटी में पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिलता है तो वह कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है। कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 यानी POSH एक्ट इसी के लिए है। इसके तहत ऐसी कोई भी जगह जहां 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं, कोई अश्लील फोटो दिखाता है, सेक्स की मांग करता है, कोई फूहड़ मजाक करता है तो उसकी शिकायत कर सकती हैं।

 घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं के अधिकार

इंडियन पीनल कोड की धारा 498 के तहत पत्नी, महिला लिव इन पार्टनर या घर में रह रही किसी भी महिला पर की गई घरेलू हिंसा से सुरक्षा दी जाती है। महिला खुद या उसकी ओर से कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है।

पीड़िता की पहचान छिपाए रखने का प्रावधान
यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को समाज में किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए उनकी पहचान छिपाए रखने का प्रावधान है। अगर पीड़िता का नाम जाहिर किया जाता है तो दो साल तक की जेल और जुर्माने का भी प्रावधान है।

अश्लील तरीके से दिखाने पर कानूनी कार्रवाई
किसी महिला को अभद्र तरीके से दिखाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। कानून के तहत महिला के शरीर से जुड़े किसी भी हिस्से को इस तरह दिखाना कि वो अश्लील लगे, दंडात्मक कार्रवाई की वजह बन सकता है।

गरिमा और शालीनता से रहने का अधिकार

देश में हर महिला को गरिमा और शालीनता के साथ रहने का अधिकार है। अगर किसी मामले में आरोपी महिला है तो उस की जाने वाली कोई चिकित्सा जांच प्रक्रिया किसी महिला द्वारा या किसी महिला की उपस्थिति में ही की जानी चाहिए।

कहीं से भी एफआईआर, हर महिला का अधिकार
कोई भी महिला अपने खिलाफ हुए किसी भी तरह के अपराध के लिए देश के किसी भी हिस्से में जीरो एफआईआर के तहत शिकायत दर्ज करा सकती है। इसके अलावा, वर्चुअल तरीके से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ऐसा उस परिस्थिति में जहां महिलाएं स्वयं थाने तक जाने में सक्षम नहीं हैं।

मुफ्त कानूनी मदद के लिए अधिकार
पीड़ित महिला को मुफ्त कानूनी मदद पाने का अधिकार है। इसके लिए महिला को स्टेशन हाउस ऑफिसर को विधिक सेवा प्राधिकरण को वकील की व्यवस्था करने के लिए सूचित करना होगा।

FORCE TODAY NEWS 10 MARCH 2022

 

 

1-कोटद्वार हादशा।2-वॉन्टेड आतंकी दुनिया के सामने आया। 3-रीता बहुगुणा के बेटे सपा में शामिल 4-बेटी से ड्रोन टकराया

FORCE TODAY NEWS REPORT 06 MARCH 2022

वॉन्टेड आतंकी दुनिया के सामने आया।

अफगानिस्तान का होम मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी
अफगानिस्तान का होम मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी पहली बार दुनिया के सामने आया। अमेरिकी फौज 20 साल तक अफगानिस्तान में रहीं, लेकिन 10 लाख डॉलर के इस वॉन्टेड आतंकी का फोटो तक हासिल नहीं कर पाई। शनिवार को काबुल में अफगानिस्तान पुलिस की पासिंग आउट परेड थी। इस दौरान तालिबान के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। लेकिन, जैसे ही सिराजुद्दीन मंच पर पहुंचा तो सब हैरान रह गए। ----
15 अगस्त 2021 को तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया था। इसके बाद उसने सरकार बनाई। इस सरकार में कई ऐसे आतंकी चेहरे शामिल थे, जिन पर अमेरिका ने इनाम घोषित कर रखा है। अब तक मुल्ला बरादर और हसन अखुंदजादा मीडिया के सामने आ चुके हैं, लेकिन सिराजुद्दीन पहली बार कैमरों के सामने आया और भाषण भी दिया।

उसने कहा- आपकी संतुष्टि और भरोसे के लिए आज मैं मीडिया के सामने आया हूं। आपसे बात भी कर रहा हूं। हमें अपने काम से लोगों का भरोसा जीतना है और इसके लिए कोशिश करनी होगी।

 यह पुलिस की पासिंग आउट परेड थी। पुलिस होम मिनिस्टर को रिपोर्ट करती है। दरअसल, दो दिन पहले कुनार प्रांत में तालिबान की कथित पुलिस ने एक युवा लड़के को मार डाला था। उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि वो अपने भाई की शादी में म्यूजिक बजा रहा था। तालिबान कहते हैं कि इस्लाम और शरिया में संगीत की कोई जगह नहीं है। इस घटना की काफी आलोचना हो रही थी। हत्यारे तालिबानियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

सिराजुद्दीन ने कहा- मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि वो लोगों की देखभाल और उनकी मदद करें, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि उन पर रहम भी दिखाएं। जो अफगानी विदेश चले गए हैं, मैं उनसे वतन लौटने की अपील भी करता हूं।

 पाकिस्तान-अफगानिस्तान के कबायली इलाके में रहने वाले एक समुदाय को हक्कानी कबीला कहा जाता है। दरअसल, ये हक्कानिया मस्जिद और मदरसे से जुड़े लोग होते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो हक्कानी किसी जाति का नाम नहीं है, बल्कि एक खास मदरसे से निकलने वाले छात्रों को हक्कानी ग्रुप कहा जाता है। इनमें ज्यादातर लोग पाकिस्तान के पेशावर से होते हैं। अमेरिका हक्कानी गुट को हक्कानी नेटवर्क कहता है। पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI और फौज से इस ग्रुप के बेहद करीबी रिश्ते हैं।

 रीता बहुगुणा के बेटे सपा में शामिल-

22 फरवरी को मयंक ने अखिलेश से मुलाकात की थी।
भाजपा को एक और झटका लगा है। भाजपा सांसद रीता बहुगणा जोशी के बेटे मयंक ने शनिवार को सपा का दामन थाम लिया। आजमगढ़ में मंच से ही अखिलेश ने इसकी घोषणा करते हुए मंयक को मंच पर बुलाया। अखिलेश ने कहा कि रीता बहुगणा जोशी के बेटे मयंक भी अब हमारे साथ आ गए हैं। ये हमारे बहुत बड़े नेता बहुगुणा जी के परिवार से हैं। इनके आने से पार्टी मजबूत होगी

 23 फरवरी को लखनऊ में वोटिंग से ठीक पहले 22 फरवरी को मयंक ने अखिलेश से मुलाकात की थी। इसकी फोटो अखिलेश ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हालांकि, तब मयंक ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था। तभी से मयंक के सपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। बता दें कि रीता बहुगुणा अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ की कैंट सीट से भाजपा से टिकट मांग रही थी। उन्होंने इसके लिए खुद सांसद पद से इस्तीफा देने की भी बात कही थी। लेकिन भाजपा ने उनको टिकट नहीं दिया था।

 बेनजीर भुट्टो की बेटी से ड्रोन टकराया, जिसमें वे घायल हो गईं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भुट्टो जरदारी पंजाब में इमरान सरकार के खिलाफ रोड शो कर रही थीं। इसी दौरान उनके चेहरे से एक ड्रोन टकराया, जिसमें वे घायल हो गईं। रैली में आसिफा के भाई और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो भी मौजूद थे। घटना के बाद सिक्योरिटी फोर्स ने तुरंत ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया।-- ड्रोन टकराने के बाद आसिफा नीचे गिर गईं, इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें पांच टांके लगे।----2007 में रावलपिंडी के चुनावी रैली में एक आत्मघाती हमलावर ने बेनजरी भुट्टो की हत्या कर दी थी। भुट्टो के साथ उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं की भी जान गई थी और 71 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। भुट्टो हत्याकांड में 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

 कोटद्वारा - तेज रफ्तार-बाइक ने ले ली जान 

किशनपुर-त्रिलोकपुर मोटर मार्ग-कलालघाटी चौकी प्रभारी नै दी हादसे की जानकारी --

शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे लछमपुर निवासी पूर्व सैनिक पीएस रावत (52) मोटर साइकिल से किशनपुर बाजार से घर के गेट पर पहुंचे थे। जैसे ही पूर्व सैनिक गेट के अंदर जाने लगे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पूर्व सैनिक सिंचाई नहर की पटरी पर गिर पड़े और अचेत हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर लोग एकत्र हुए और घायल को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी पीएस नेगी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर प्राप्त होने के बाद संबंधित बाइक सवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला युवक एक स्कूल का छात्र है। वह बाइक भी किसी दूसरे की मांग कर लाया था।

 FORCE TODAY NEWS REPORT 06 MARCH 2022

1-जेल संभालेगी कोटद्वार की बेटी 2-जंग की सबसे दर्दनाक PHOTOS- 3-रूसी स्पेसने US और UK के झंडे हटाए-भारत का राष्ट्रीय ध्वज लगा रहेगा,

FORCE TODAY NEWS 04 MAR 2022-TIME 00;26 HOURS

 जेल संभालेगी कोटद्वार की बेटी
जेल अधीक्षक के पद पर चयनित कोटद्वार की अदिति श्रीवास्तव ने गुरुवार को लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई।

जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्रिपाठी,, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी मौजूद रहे।

जंग की सबसे दर्दनाक PHOTOS-

रूस के हमले गुरुवार को आठवें दिन भी जारी हैं। 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं। चेर्निहीव में रूस की बमबारी से 22 आम नागरिक मारे गए। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

पिता अपने किशोर बच्चे की बॉडी पर सिर रख कर रोता रहा,-

मारियुपोल के अपार्टमेंट में एक महिला खून से लथपथ अपने घर में मिली।

एक अंडरग्राउंड शेल्टर की है। यह कपल भी अपने जरूरी सामानों के साथ यहां छिपा है।
अपना बर्बाद घर देखकर महिला रोने लगी
रूसी हमले में अपने दोनों पैर खो दिए। जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसके पैर धमाके में उड़ गए थे।
अपनी बच्ची के साथ बैठी महिला। घर छोड़े आठ दिन हो गए हैं। समझ ही नहीं आ रहा कि आगे क्या होगा?
लोग पैदल ही कीव से जाते देखे गए--

जब बमबारी रुकी तो लोग अपने घर पहुंचे। सब कुछ तबाह देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।

रूस ने रॉकेट से US और UK के झंडे हटाए:रूसी स्पेस एजेंसी ने कहा- भारत का राष्ट्रीय ध्वज लगा रहेगा,

रूस के हमले के बाद यूक्रेन को कई देशों का समर्थन मिल रहा है। इसकी वजह से रूस की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। 30 से ज्यादा देशों ने रूस के लिए एयर स्पेस बंद कर दिए हैं। इसके जवाब में अब रूस ने अपने स्‍पेस रॉकेट से अमेरिका, जापान और ब्रिटेन का फ्लैग हटा दिया है। खास बात ये है कि रूस ने इंडियन फ्लैग को बरकरार रखा है। रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने सोशल मीडिया पर रूसी स्पेस रॉकेट का वीडियो शेयर किया है।

 रूसी स्‍पेस रॉकेट से कई देशों के फ्लैग्स को हटाया जा रहा है, जबकि भारत का झंडा रॉकेट पर बरकरार है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बैकोनूर में हमारी टीम ने फैसला किया कि हमारा रॉकेट कुछ देशों के झंडे के बिना बेहतर दिखेगा।' कजाकिस्तान के बैकोनूर में रूस ने रॉकेट लॉन्च पैड बनाया है।   रोस्कोस्मोस रूसी स्पेस एजेंसी दुनिया के सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी में से एक है, जहां से रूसी रॉकेट लॉन्च किया जाता है। रोस्कोस्मोस 4 मार्च को 3 दर्जन वनवेब इंटरनेट सेटेलाइट लॉन्च करने वाला था, लेकिन अब ये जानकारी मिल रही है कि जब तक कि वनवेब कंपनी रोस्कोस्मोस की नई मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक रूसी एजेंसी इस सेटेलाइट को लॉन्च नहीं करेगी। वनवेब इंटरनेट एक कम्युनिकेशन सेटेलाइट कंपनी है जो ब्रिटिश सरकार की देखरेख में काम करती है।

 FORCE TODAY NEWS 04 MAR 2022-TIME 00;26 HOURS

आरोपी-आमपड़ाव का-सरिया चोरी करने का आरोप --2- बप्पी लहरी का निधन 3-'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद

FORCE TODAY NEWS REPORT 17 FER-2022 TIME-01;00 HOUR

आरोपी-आमपड़ाव का-सरिया चोरी करने का आरोप --

देवी रोड पर एक निर्माणाधीन भवन मेें सरिया चुरा रहे एक चोर को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी जेल भेज दिया है।

भवन स्वामी पटेलमार्ग निवासी गुलाम साबिर ने बताया कि मंगलवार दोपहर देवी रोड आईसीआईसीआई बैंक के पास निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर श्रमिकों से कार्य करा रहा था। उसने नीचे की मंजिल में एक व्यक्ति को बोरे में से सरिये के पीस चुुराते हुए देखा। उसने स्थानीय लोगों को बुलाकर चोर को पकड़ लिया। चोर की तलाशी लेने पर बोरे में करीब तीन फीट सरिया के 42 पीस निकले। इस बीच स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चोर की जमकर धुनाई की और पुलिस को मौके पर बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। मकान मालिक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके निर्माणाधीन भवन से सरिया काटने का ग्राइंडर और नल की टोंटी भी चोरी हो चुकी है। कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सरिया चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी शराफत निवासी आमपड़ाव कोटद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। 

 बप्पी लहरी का निधन:डिस्को किंग ने 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; बेटे बप्पा के अमेरिका से लौटने के बाद कल होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का मंगलवार रात 11 बजे 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि उन्हें तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को ही भर्ती किया गया था।

बप्पी दा पिछले साल कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को डिस्को किंग कहा जाता था। उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था। बप्पी लहरी म्यूजिक के साथ-साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे।

अंतिम संस्कार कल होगा
बप्पी लहरी के परिवार वालों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। उनके बेटे बप्पा अभी अमेरिका में हैं और वह कल दोपहर तक मुंबई पहुंचेंगे। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बप्पी दा को थी ऐसी बीमारी जो सांस लेना मुश्किल कर देती है
बप्पी लहरी के निधन के बाद जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर ने अपने ऑफिशियल बयान जारी किया है। बप्पी दा OSA- ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी और बार-बार सीने में संक्रमण से पीड़ित थे। इस बीमारी में रात को सोते समय नाक से सांस लेने में काफी दिक्कत होती है क्योंकि इसमें मुंह और नाक के ऊपरी हिस्से में हवा भर जाती है। इससे सांस लेने के लिए हवा फेफड़ों तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा हो जाता है। कई बात इस बीमारी में सांस लेना मुश्किल ही नहीं, असंभव सा हो जाता है। ये बीमारी नाक को लगभग बंद कर देती है। मुंह से सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है।

 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद:कोर्ट पहुंचा गंगूबाई का परिवार, बोला- मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया

एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया 'गंगूबाई' के किरदार में नजर आने वाली हैं, लेकिन अब रिलीज से पहले यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है।

फिल्म पर हाल ही में गंगूबाई की फैमिली ने आपत्ति जताई है। परिवार ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। परिवार का आरोप है कि इस फिल्म में हमारी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है।

फिल्म में मेरी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया
गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा, 'फिल्म में मेरी मां को तो प्रॉस्टिट्यूट बनाकर रख दिया। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यह बातें हमारी फैमिली को बहुत परेशान कर रही हैं। वहीं गंगूबाई की नातिन भारती ने कहा कि फिल्म के मेकर्स ने पैसों के लालच में आकर मेरे परिवार को डी-फेम कर दिया है। यह बिल्कुल भी एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता है। मेकर्स ने फिल्म बनाने के लिए परिवार की सहमति भी नहीं ली है और न ही बुक के लिए कोई हमारे पास आया था।

 जिस गन की फोटो उसने लगाई थी वह एयरगन है।

गोरखपुर में एक युवक ने बुधवार को अपने कनपटी पर असलहा सटाकर फोटो सोशल ​मीडिया पर डाल दिया। थोड़ी ही देर में फोटो वायरल हो गई। पुलिस के सामने मामला आते ही वह सक्रिय हो गई। देर शाम पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि जिस गन की फोटो उसने लगाई थी वह एयरगन है।

 कुशीनगर में कुएं में गिरने से 13 की मौत:

U.P कुशीनगर में बुधवार रात दिल दलहाने वाला हादसा हुआ है। यहां हल्दी रस्म के दौरान करीब 35 लड़कियां-महिलाएं कुएं में गिर गईं। इनमें से 11 बच्चियों समेत 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हल्दी रस्म के दौरान सभी कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं तभी जाली टूट गई और सभी सभी उसमें गिर गए।

चीख-पुकार सुन परिजन और आास-पास के लोगों ने लोगों को कुएं से बाहर निकाला शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया है। डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डूबने से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल है। कुएं में अभी और लोगों के फंसे होने की सूचना है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन अंधेरा होने के कारण दिक्कत आ रही है।

 FORCE TODAY NEWS REPORT 17 FER-2022 TIME-01;00 HOUR

मौत-दीप सिद्धू की 2-कौड़िया में मारपीट और पत्थरबाजी 3- हिजाब विवाद

 दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत-16 FER 2022

पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP)​​​​​​ एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल नाके के पास हुआ। दीप सिद्धू अपनी अमेरिकी महिला मित्र के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे।

दीप केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। पिछले साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे।

 पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो चलाते समय अचानक दीप सिद्धू को वहां खड़ा ट्राला दिखा। उन्होंने गाड़ी घुमाने की कोशिश की ताकि ट्राले से टक्कर ना हो लेकिन उनकी गाड़ी ड्राइवर साइड से ट्राले के पीछे जा घुसी। दीप सिद्धू खुद गाड़ी चला रहे थे, इसलिए उनकी हादसे के वक्त ही मौत हो गई।
सिद्धू के साथ स्कॉर्पियो में अमेरिकी महिला मित्र भी थी।
 दीप सिद्धू की स्कॉर्पियो (PB10GK7047) का जिस वक्त एक्सीडेंट हुई, उनके साथ उनकी महिला दोस्त भी थी। महिला मित्र का नाम रीना है और वह अमेरिका की रहने वाली है। रीना ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी थी। स्कॉर्पियो गाड़ी की वह साइड ट्राला से नहीं टकराई, इस वजह से उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। रीना को सोनीपत के खरखौंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उन्हें मामूली चोट आई है। पुलिस ने उनसे घटना को लेकर पूछताछ की है।

 पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। दीप ने लॉ की पढ़ाई की। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीता। साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी। हालांकि दीप 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।

 कौड़िया में मारपीट और पत्थरबाजी-

सोमवार रात को कौड़िया तिराहे के पास चाऊमीन के ठेले के पास कुछ लोग खड़े थे, तभी किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़कर मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के लोग सड़क के दोनों ओर लाठी-डंडों के साथ खड़े होकर गाली गलौच करने लग गए। इस बीच दोनों पक्षों में पथराव होने लगा और एनएच पर भगदड़ मच गई। पत्थरबाजी के बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के मोर्चा संभालते ही उपद्रवी इधर-उधर भाग गए।

 हिजाब विवाद--

हिजाब विवाद के बीच 16 फरवरी यानी बुधवार से कर्नाटक के स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। हालांकि हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के मुताबिक, स्टूडेंट्स फिलहाल धार्मिक कपड़े पहनकर शिक्षण संस्थानों में नहीं आ सकेंगे।

तुमकुरु के डिप्टी कमिश्नर वाईएस पाटिल ने बताया कि प्रशासन ने जिले में 16 फरवरी की सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक पीयू कॉलेजों, डिग्री और अन्य कॉलेजों में धारा 144 लागू कर दिया है। इसके तहत कॉलेज परिसर के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ और प्रदर्शन पर रोक रहेगी। कर्नाटक हिजाब मामले में मंगलवार को भी हाईकोर्ट से कोई फैसला नहीं हो पाया। बेंच ने सुनवाई 16 फरवरी तक बढ़ा दी है। हालांकि इससे पहले देवदत्त कामत ने कहा था कि सुनवाई मार्च के बाद करें, क्योंकि इस हिजाब विवाद का चुनाव में फायदा लेने की कोशिश हो रही है। इस पर बेंच ने कहा कि ये चुनाव आयोग से जुड़ा मामला है हमसे जुड़ा नहीं।

FORCE TODAY NEWS  REPORT

OWNER REPRESENTIVE & OWNER

OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] OWNER -PRIYANK GHILDIYAL

Disclaimer____

Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, commenting, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

PLEASE SUBSCRIBE

EARN MONEY WATCH ADD CLICK

PUBG GAME

PUBG GAME
PUBG STEAM CLICK IMAGE

ON LINE HINDI MOVIES WATCH FREE

ON LINE HINDI MOVIES WATCH FREE
CLICK IMAGE AND WATCH MOVIES

फाॅर्स टुडे न्यूज़ आप तक पूरी जिम्मेदारी से खबरे पहुंचाता है।

समाचारों के मूल स्रोत की पहचान करना कठिन हो गया है, जिससे उनकी सटीकता का आकलन करना मुश्किल हो सकता है।-लेकिन फाॅर्स टुडे news पर आप पूरा भरोसा कर सकते है.हम किसी भी न्यूज़ को बिना जांच पड़ताल के किसी भी न्यूज़ को publish नहीं करते ..

Popular Posts

FORCE-TODAY OWNER REPRESENTIVE SITE

FORCE-TODAY OWNER REPRESENTIVE SITE
FORCE-TODAY NEWS N.S.GROUP
FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND -M-DIR-MR. PRIYANK GHILDIYAL. Powered by Blogger.

priyank Ghildiyal-M-DIR NSGROUP

FORCE-TODAY NEWS REPORTER

Wikipedia

Search results

FORCE-TODAY -NEWS

Media is the fourth pillar of democracy and democracy runs of people and through their criticisms.
<>FORCE-TODAY NEWS & VOLUNTEER & WARRIOR-TEAM 2019-2020-2021 OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] 1-UPASANA-1D NO-999/20[SENIOR-WARRIOR] 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20[VOLUNTEER-HEAD] 7-SHIVANG-VERMA ID-NO-121/21 8-ANUSHA NEWS REPORTER

FORCE-TODAY NEWS REPORTER

safety guidelines issued for all journalists who may be more vulnerable to contracting COVID-19. --Distant recording- 1-If a government spokesperson, senior official or minister is giving a statement, agree among yourselves to record them from at least six feet away. Try to stand without huddling. Better still, convince dignitaries to conduct digital press conferences with questions from journalists taken up live. There are plenty of technological platforms available to make this happen. --Avoid lapel mics- Avoid clip-on mics to avoid physical contact and to maintain appropriate distance. Use directional mics as much as you can and hold it from a distance. <>FORCE-TODAY NEWS & VOLUNTEER & WARRIOR-TEAM 2019-2020-2021 M-DIR-PRIYANK GHILDIYAL OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] 1-UPASANA-1D NO-999/20[SENIOR-WARRIOR] 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20[VOLUNTEER-HEAD] 7-SHIVANG-VERMA ID-NO-121/21 8-ANUSHA-NEWS REPORTER

FORCE-TODAY NEWS REPORTER NAME

FORCE-TODAY N.S.GROUP CREW-SINCE-2014

FORCE-TODAY NEWS REPORTER &VOLUNTEER

WE-DON'T FEAR-WE FACE

1- PRIYANK-GHILDIYAL M.DIR N.S.GROUP OWNER OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] DIR NSG

2- OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] & OPERATION INCHARGE ] 24/7 STANDBY N.S.GROUP

SHAHRUMAREPORTINGVIDEO CLICK

REPORTER &VOLUNTEER

3- MS.KALPANA CRIME-REPORTER

4- MADAN- AREA-REPORTER

5- AJAY- JOSHI CYBER-REPORTER

6- ANJALI REPORTER

7- NIDHI AREA-REPORTER

E-MAIL-narayan.sky.group @gmail.com head-office-patel marg kotdwara u.k FREE-ENGLISH COACHING FOR GIRLS N.S.GROUP-CELL-NO-94549695408

>FORCE-TODAY & VOLUNTEER--TEAM

FIGHT WITH DRUGS- SINCE-2017 >...

1-UPASANA-1D NO-999/20 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20 >>>>>>>>>>>>>>>>

https://www.facebook.com/priyank.ghildiyal

Follow FORCE-TODAY News on Instagram

FORCE-TODAY STAFF STRENGTH

FORCE-TODAY STAFF STRENGTH
FORCE-TODAY

WE DONT FEAR-WE FACE

To be successful, you have to use each day as an opportunity to improve, to be better, to get a little bit closer to your goals. It might sound like a lot of work—and with a busy schedule, next to impossible. But the best part is, the more you accomplish, the more you’ll want to do, the higher you’ll want to reach. So as long as you have the hunger for success, you will always have the power within you to achieve it.

Wikipedia

Search results

FORCE-TODAY NEWS TV

FORCE-TODAY STAFF SITE

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVIC ES

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVIC ES
We help clients in fulfilling all their compliances required under Goods and Services Tax (“GST”) laws.

FORCE-TODAY ABACUS CENTRE

FORCE-TODAY ABACUS CENTRE
OPENING SOON

KOTDWARA WEATHER REPORT

KOTDWARA WEATHER REPORT
CLICK INDIA IMAGE WEATHER REPORT

FORCE-TODAY NEWS

FORCE-TODAY NEWS
FM NEWS GOLD

FORCE TODAY NEWS

“सत्ता का दुरुपयोग करने वाले ताकतवरों के खिलाफ मोर्चा खोलना अच्छी पत्रकारिता का कर्तव्य है, और जब ऐसा होता है, उनकी ओर से बुरी प्रतिक्रिया आती है। हमें विरोध का सामना करना पड़ता है, और हम मानते हैं कि ऐसा होना अच्छा है।”

Pageviews past week

Wikipedia Force-Today News

Search results

FORCE-TODAY NSG

DONATE FOR GIRLS EDUCATION AND JOIN US

FORCE-TODAY ENGLISH NEWS SITE

Media is the fourth pillar of democracy and democracy runs of people and through their criticisms.

FORCE TODAY ON LINE SERVICE

pan card passport voter id aadharcard rent car bus rail ticket money transfer etc free english course
" });

force-today nsgroup news

Name

Email *

Message *

FORCE-TODAY H-Q UK SITE

FORCE-TODAY RULES &REGULATION