Posts

Showing posts with the label kotdwara news

मुर्तजा के कोडवर्ड- मंसूबे बेनकाब 2-कोटद्वार -पत्नी पर आरोप जानलेवा हमला करने का 3- कश्मीर में तिलक-हिजाब पर हंगामा:

Image
 मंसूबे बेनकाब-मुर्तजा के कोडवर्ड- गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर हमले के आरोपी मुर्तजा के पास से मिली मजहबी किताब में उसके जिहादी मंसूबों के कोडवर्ड भी हैं। वह जिहाद का पाठ पढ़ाने वाले अपने गुरुओं से इस कोड में बातचीत करता था। ATS ने इनमें से कुछ शब्दों को डीकोड कर उसके मायने निकाले तो मुर्तजा के खतरनाक इरादे भी सामने आए। ATS को मुर्तजा के घर से जिहादी लिटरेचर मिला है। इसमें एक अरबी किताब भी है। शुरुआती जांच में माना जा रहा था कि अपने धर्म के प्रति निष्ठा की वजह से मुर्तजा इसे पढ़ता था। मुर्तजा के साथ ATS उस किताब को भी लखनऊ मुख्यालय लेकर आई। यहां बारीकी से जांच करने पर किताब में कई शब्दों को हाईलाइटेड पाया गया। ATS ने अरबी के जानकारों से इन शब्दों के मायने पता लगाए तो मुर्तजा के जिहादी मंसूबे सामने आ गए। अधिकारियों का कहना है कि मुर्तजा ने आतंकी आकाओं से बातचीत के लिए अरबी के इन्हीं शब्दों को कोडवर्ड बना रखा था ताकि सुरक्षा एजेंसियां पकड़ न पाएं।  मुर्तजा की किताब के आतंकी कोड 1. उड़ान (رحلة طيران) देश में या देश के बाहर फोन पर बात करते समय फ्लाइ...

दुगड्डा ब्लॉक-प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप -2-निवासी बालासौड़ आरोपी पर मुकदमा दर्ज अश्लील शब्दों का प्रयोग

Image
 दुगड्डा ब्लॉक-प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप - दुगड्डा ब्लॉक के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। बुधवार को पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पति ने बताया कि वह गांव में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। उसे आशंका थी कि पत्नी का मकान मालिक के बेटे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात को लेकर कई बार पत्नी को समझा चुका है लेेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। मकान मालिक की ओर से भी मकान खाली करने के लिए कहा जा चुका है लेकिन वह कमरा खाली करने को राजी नहीं है। पांच अप्रैल की शाम सात बजे उसने अपनी पत्नी के फोन की जांच की। उसमें मकान मालिक के बेटे अश्लील मैसेज दिखाई दिए। इस बात को लेकर जब उसने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो कहासुनी हो गई। मौका देख पत्नी ने अपने प्रेमी को भी कमरे में बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। उधर, दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि महिला और पति के बीच मारपीट के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले क...

शर्मनाक पुलिस को पता था-करौली में हुआ उपद्रव

Image
 शर्मनाक पुलिस को पता था-करौली में हुआ उपद्रव राजस्थान के करौली में हुआ उपद्रव पहले से ही प्लांड था। छतों से सैकड़ों टन पत्थर और दर्जनों लाठी-सरिए, चाकू की बरामदगी इसकी गवाही दे रहे हैं। यह सब एक दिन के विवाद के कारण नहीं हुआ है। माहौल खराब करने की ये साजिश पिछले कई दिनों से रची जा रही थी। शर्मनाक ये कि पुलिस को पता था कि ऐसा हो सकता है। फिर भी पुलिस ने कोई जरूर कदम नहीं उठाए।  उपद्रव में 1 मकान और 35 दुकानें जला दी गईं। 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 4 पुलिसकर्मी घायल हैं, 1 की हालत गंभीर है और वह जयपुर आईसीयू में भर्ती है। उपद्रवियों ने 30 से ज्यादा बाइक तोड़ दीं। विवाद भड़कने की आशंका के बावजूद अधिकारियों ने रैली के लिए महज 30 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई। नतीजा- जब उपद्रव बढ़ा तो पुलिस रोक नहीं पाई सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने ड्रोन से निगरानी नहीं कराई। ऐसा कराते तो छत पर रखे टनों पत्थरों और दर्जनों लाठी-सरियों के बारे में पहले पता चल जाता और उपद्रव को रोका जा सकता था। उपद्रव के महज आधे घंटे बाद पुलिस अधिकारी व जाब्ता मौके पर पहुंच गया। इसके बावजूद उनके सामने ही ...

भाबर में गुलदार ने बाइक मैं सवार युवक और युवक की पत्नी और बेटे पर किया हमला 2--AAP सरकार ने किसानों पर बरसाहि लाठी

Image
FORCE TODAY NEWS 30 MAR 2021 भाबर में गुलदार ने बाइक मैं सवार युवक और युवक की पत्नी और बेटे पर किया हमला - भाबर के कण्वाश्रम क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवार एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले में युवक की पत्नी और बेटे को भी  चोटें आई हैं।             वन विभाग के फॉरेस्टर नरेंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे रामबहादुर (42) पुत्र मोती सिंह बाइक पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ कण्वाश्रम से उदयरामपुर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में वन विभाग की नर्सरी के समीप गुलदार ने बाइक सवार पर छलांग लगा दी। गुलदार को देख युवक के होश उड़ गए और पति-पत्नी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गुलदार मालन नदी की ओर भाग गया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जबकि पत्नी और बेटे पर हल्की खरोचें आई हैं।  स्थानीय लोग युवक को निजी चिकित्सालय ले गए और प्राथमिक उपचार करवाया। उसके बाद उन्होंने युवक को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेज दिया। पार्षद  का कहना है कि कण्वाश्रम स्थित डियर पार्क से जुड़े...

उत्तराखंड मै जीत की 5 वजहें-सरकार बदलने वाली परंपरा टूटी,

Image
उत्तराखंड मै जीत की 5 वजहें-सरकार बदलने वाली परंपरा टूटी, चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद ने बयान दिया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएंगे। इसे BJP ने चुनावी मुद्दा बनाया। बाद में हरीश रावत को सफाई देनी पड़ी। कभी हरीश रावत के करीबी रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने चुनाव से ठीक पहले BJP जॉइन कर ली। इससे कांग्रेस को ब्राह्मण वोटों का बड़ा झटका लगा। उत्तराखंड में इस वर्ग का लगभग 19 फीसदी वोट है। पिछले चुनाव में किशोर से उनकी टिहरी की परंपरागत सीट छीन कर देहरादून के सहसपुर सीट से लड़ाया गया। यहां से वह हार गए, लेकिन इस बार किशोर उपाध्याय टिहरी से चुनाव जीत गए। 1- 2017 के चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद पांच साल में BJP ने तीन CM बदले। सबसे पहले केंद्रीय नेतृत्व के भरोसेमंद रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाया गया, लेकिन उनकी कार्यशैली से कार्यकर्ताओं और विधायकों में नाराजगी बढ़ती चली गई। चार साल बाद त्रिवेंद्र को हटाकर तीरथ सिंह रावत को CM बनाया गया। तीरथ की बयानबाजियों ने पार्टी को कई बार असहज स्थिति में ला खड़ा किय...

Video.kotdawar-भाजपा में जश्न शुरु--हरीश रावत की बड़ी हार -

Image
 kotdawar-भाजपा में जश्न शुरु- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न शुरु हो गया है। प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ होली खेल रहे हैं। भाजपा कार्यलय में जश्न को लेकर बैठकें भी शुरू हो गई है। हरीश रावत की बड़ी हार- कुमाऊं की लालकुआं सीट से चुनाव लड़े पूर्व सीएम हरीश रावत हार गए हैं। यहां से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है। यहां हुए मुकाबले में हरीश रावत करीब 14 हजार वोटों से हार गए हैं। माना जा रहा है कि लालकुआं सीट से कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ीं संध्या डालाकोटी के कारण कांग्रेस के वोट बैंक में खासी सेंध लगी, जिससे हरीश रावत को हार का मुंह देखना पड़ा। हरीश रावत की यह दूसरी बड़ी हार है। पिछले चुनाव में भी हरीश रावत को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था। लालकुआं सीट से किस्मत आजमा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन उन्हें इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा इसका अंदाजा नहीं था। https://youtu.be/qSNJD-bRxrM  FORCE TODAY NEWS 10 MARCH 2022 पाकिस्तानी छात्रा बोली मोदी जी शुक्रिया - रूस-यूक्र...

1-कोटद्वार हादशा।2-वॉन्टेड आतंकी दुनिया के सामने आया। 3-रीता बहुगुणा के बेटे सपा में शामिल 4-बेटी से ड्रोन टकराया

Image
FORCE TODAY NEWS REPORT 06 MARCH 2022 वॉन्टेड आतंकी दुनिया के सामने आया। अफगानिस्तान का होम मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी अफगानिस्तान का होम मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी पहली बार दुनिया के सामने आया। अमेरिकी फौज 20 साल तक अफगानिस्तान में रहीं, लेकिन 10 लाख डॉलर के इस वॉन्टेड आतंकी का फोटो तक हासिल नहीं कर पाई। शनिवार को काबुल में अफगानिस्तान पुलिस की पासिंग आउट परेड थी। इस दौरान तालिबान के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। लेकिन, जैसे ही सिराजुद्दीन मंच पर पहुंचा तो सब हैरान रह गए। ---- 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया था। इसके बाद उसने सरकार बनाई। इस सरकार में कई ऐसे आतंकी चेहरे शामिल थे, जिन पर अमेरिका ने इनाम घोषित कर रखा है। अब तक मुल्ला बरादर और हसन अखुंदजादा मीडिया के सामने आ चुके हैं, लेकिन सिराजुद्दीन पहली बार कैमरों के सामने आया और भाषण भी दिया। उसने कहा- आपकी संतुष्टि और भरोसे के लिए आज मैं मीडिया के सामने आया हूं। आपसे बात भी कर रहा हूं। हमें अपने काम से लोगों का भरोसा जीतना है और इसके लिए कोशिश करनी होगी।  यह पुलिस की पासिंग आउट परेड थी। पुलिस होम मि...

1-जेल संभालेगी कोटद्वार की बेटी 2-जंग की सबसे दर्दनाक PHOTOS- 3-रूसी स्पेसने US और UK के झंडे हटाए-भारत का राष्ट्रीय ध्वज लगा रहेगा,

Image
FORCE TODAY NEWS 04 MAR 2022-TIME 00;26 HOURS  जेल संभालेगी कोटद्वार की बेटी जेल अधीक्षक के पद पर चयनित कोटद्वार की अदिति श्रीवास्तव ने गुरुवार को लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्रिपाठी,, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी मौजूद रहे। जंग की सबसे दर्दनाक PHOTOS- रूस के हमले गुरुवार को आठवें दिन भी जारी हैं। 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं। चेर्निहीव में रूस की बमबारी से 22 आम नागरिक मारे गए। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। पिता अपने किशोर बच्चे की बॉडी पर सिर रख कर रोता रहा,- मारियुपोल के अपार्टमेंट में एक महिला खून से लथपथ अपने घर में मिली। एक अंडरग्राउंड शेल्टर की है। यह कपल भी अपने जरूरी सामानों के साथ यहां छिपा है। अपना बर्बाद घर देखकर महिला र...

आरोपी-आमपड़ाव का-सरिया चोरी करने का आरोप --2- बप्पी लहरी का निधन 3-'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद

Image
FORCE TODAY NEWS REPORT 17 FER-2022 TIME-01;00 HOUR आरोपी-आमपड़ाव का-सरिया चोरी करने का आरोप -- देवी रोड पर एक निर्माणाधीन भवन मेें सरिया चुरा रहे एक चोर को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी जेल भेज दिया है। भवन स्वामी पटेलमार्ग निवासी गुलाम साबिर ने बताया कि मंगलवार दोपहर देवी रोड आईसीआईसीआई बैंक के पास निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर श्रमिकों से कार्य करा रहा था। उसने नीचे की मंजिल में एक व्यक्ति को बोरे में से सरिये के पीस चुुराते हुए देखा। उसने स्थानीय लोगों को बुलाकर चोर को पकड़ लिया। चोर की तलाशी लेने पर बोरे में करीब तीन फीट सरिया के 42 पीस निकले। इस बीच स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चोर की जमकर धुनाई की और पुलिस को मौके पर बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। मकान मालिक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके निर्माणाधीन भवन से सरिया काटने का ग्राइंडर और नल की टोंटी भी चोरी हो चुकी है। कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सरिया चोरी करने क...

मौत-दीप सिद्धू की 2-कौड़िया में मारपीट और पत्थरबाजी 3- हिजाब विवाद

Image
  दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत- 16 FER 2022 पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP)​​​​​​ एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल नाके के पास हुआ। दीप सिद्धू अपनी अमेरिकी महिला मित्र के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। दीप केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। पिछले साल 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे।  पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो चलाते समय अचानक दीप सिद्धू को वहां खड़ा ट्राला दिखा। उन्होंने गाड़ी घुमाने की कोशिश की ताकि ट्राले से टक्कर ना हो लेकिन उनकी गाड़ी ड्राइवर साइड से ट्राले के पीछे जा घुसी। दीप सिद्धू खुद गाड़ी चला रहे थे, इसलिए उनकी हादसे के वक्त ही मौत हो गई। सिद्धू के साथ स्कॉर्पियो में अमेरिकी महिला मित्र भी थी।  दीप स...