FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "
Showing posts with label -कोरोना LIVE. Show all posts
Showing posts with label -कोरोना LIVE. Show all posts

BIG-4-NEWS-ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तराखंड में 2-चीन में सख्त लॉकडाउन के आदेश 3-नोरा फतेही बनीं सरकारी गवाह 4-जीव हत्या नहीं करेंगे बेयर ग्रिल्स:

FORCE TODAY NEWS-23 DEC 2021 REPORTER MISS SAINOOR G OWNER  NSGROUP

 ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तराखंड में

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री अब उत्तराखंड  में भी हाे चुकी है। बुधवार को देहरादून में 23 साल की महिला की ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि संक्रमित महिला स्कॉटलैंड से लौटी है। 

 देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 200 के पार हो गए हैं। मंगलवार शाम तक यह संख्या 216 हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए केस मिले हैं। राज्य में अब तक इस वैरिएंट से संक्रमित कुल 65 मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में इसके 54 केस हैं। खतरे की बात यह है कि देश में पहले 100 मामले 15 दिन में मिले थे, लेकिन 100 से 200 मामले होने में सिर्फ 5 दिन का समय लगा।

 चीन में कोरोना के 52 नए मामले, सख्त लॉकडाउन के आदेश

चीन के शिआन शहर में बुधवार को कोरोना के 52 नए मामले मिलने के बाद अधिकारियों ने सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया। इस शहर में अब तक कोरोना के 143 केस दर्ज किए गए हैं। चीन में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अफसर लेई झेंगलोंग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की सलाह दी।

 अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी कोरोना पॉजिटिव, 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डिंपल ने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। डिंपल ने सोशल मीडिया पर आग्रह किया है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे भी जांच करा लें।

 दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि शादी में 200 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेश के मुताबिक दिल्ली में रेस्टोरेंट और सिनेमाघर 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।

 महाराष्ट्र मे ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य की एजुकेशन मिनिस्टर प्रोफेसर वर्षा एकनाथ ने कहा है कि अगर केस यूं ही बढ़ते रहे तो सरकार स्कूलों को बंद करने का फैसला ले सकती है। 

महाराष्ट्र की एजुकेशन मिनिस्टर प्रोफेसर वर्षा एकनाथ गायकवाड़
उन्होंने कहा कि हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है और जब कोई घटना होती है तो हमारे अधिकारी वहां पहुंचकर जांच करते हैं।

 

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। इसे रोका नहीं जा सकता, लेकिन इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि 13 दिसंबर की तुलना में 19 दिसंबर को कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ी है। इन राज्यों में बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, असम, ओडिशा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और नागालैंड शामिल हैं।

वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है। इसलिए जरूरी उपाय अपनाना शुरू कर दें। मंगलवार शाम राज्यों को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव कर देना चाहिए।

ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों वैरिएंट अब भी देश भर में मौजूद हैं। इसलिए लोकल और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ज्यादा दूरदर्शिता दिखाने और तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है।

 ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं।

ऐसे में यहां आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की चर्चा हो रही है। हालांकि, UK के उप-प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब ने क्रिसमस से पहले पाबंदियां बढ़ाने से इनकार किया है।

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नई लहर और भी ज्यादा घातक हो सकती है। लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की.

 नोरा फतेही बनीं सरकारी गवाह

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही सरकारी गवाह बन गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) नोरा से इस मामले में पहले ही पूछताछ कर चुका है।

इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी को दिए बयान में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, हरमन बावेजा जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया था। अब इस मामले में नोरा फतेही के सरकारी गवाह बनने से सुकेश चंद्रशेखर की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिख रही हैं।

 सुकेश की पत्नी लीना पॉल के चेन्नई में हुए एक इवेंट को अटैंड करने के बदले में नोरा फतेही को एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया।

 इसके पहले यह खबर सामने आई थी कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को लाखों-करोड़ों के तोहफे ही नहीं, वुमन सेंट्रिक सुपरहीरो फिल्म का लालच भी दिया था। सुकेश ने जैकलीन से कहा था कि वह उसके लिए 500 करोड़ के बजट की तीन पार्ट्स में फिल्म का प्रोडक्शन करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वादा भी जैकलीन को लुभाने की प्लानिंग में से एक था।

 

 पूरा मामला
सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उनके परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। कहा जा रहा है कि यही पैसा वह फिल्मी कलाकारों पर लुटा रहा था। सुकेश ने जेल से ही फोन पर कई एक्ट्रेस से कॉन्टैक्ट किया और खुद को बहुत बड़ा आदमी बताकर उन्हें अपने जाल में फंसाया था। उन्हें महंगे तोहफे दिए थे। इनमें महंगी गाड़ी, ज्वेलरी और हवाई यात्रा का खर्च भी शामिल है। दावा है कि इस लालच में चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ जेल में कई बार मुलाकात की थी।

 जानिये कौन हैं नोरा फतेही।

6 फरवरी 1992 में कनाडा में जन्मीं नोरा फतेही एक डांसर, मॉडल, एक्ट्रेस, सिंगर और प्रोड्यूसर हैं। कनाडा में मॉडलिंग और डांसिंग करियर की शुरुआत करने के बाद नोरा भारत आई थीं।

 नोरा ने सबसे पहले साल 2015 की फिल्म रोर से बॉलीवुड डेब्यू किया।इसके बाद नोरा साउथ की फिल्म डबल बेरल औक कायमकुलम कोचिनी में नजर आई थीं।

 एक इंटरव्यू के दौरान नोरा ने खुलासा करते हुए बताया था कि वो महज 5 हजार रुपए लेकर भारत पहुंची थीं। भारत आने के चंद महीनों बाद नोरा की मुलाकात एक लेडी कास्टिंग डायरेक्टर से हुई थी। उस कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा को घर बुलाकर उनके साथ बेहद बुरा व्यवहार किया था।

 नोरा फतेही ने साल 2015 में बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया था। नोरा 84 दिनों तक शो में रही थीं, जहां उनकी और प्रिंस नरुला की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने मिली थी। शो के बाद नोरा को देशभर में पहचान मिल गई थी। इसके बाद नोरा, झलक दिखला जा 9 में दिखी थीं।

 नोरा फतेही हर गाने के लिए 40 लाख से 1 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों की कमाई करती हैं। नोरा भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली डांसर हैं। साथ है वो सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

 साल 2020 में नोरा की नेटवर्थ 1.5 मिलियन डॉलर थी जो अब दोगुनी होकर 3 मिलियन डॉलर यानी 22 करोड़ रुपए हो चुकी है।

 एक्ट्रेस नोरा रिलीफ प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं, जो बच्चियों को बचाने और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए काम करता है। एक्ट्रेस के परिवार में माता-पिता और एक भाई है।

 जीव हत्या नहीं करेंगे बेयर ग्रिल्स:

एडवेंचर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में बेयर ने कहा है कि शो के लिए शुरुआती दिनों में उन्होंने बहुत सारे जानवरों को मारकर खाया था, जिसका उन्हें अब बहुत अफसोस होता है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे शो के लिए अब जानवरों को नहीं मारेंगे और इसके बदले केवल मरे हुए जानवरों ही खाएंगे। इन दिनों बेयर ग्रिल्स अपने शो 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

जानवरों को मारने का अब बहुत अफसोस होता है
सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स ने कहा, "मुझे लगता है कि सर्वाइवल और फूड के नाम पर निश्चित रूप से शुरुआती दिनों में मैंने बहुत सारे सांप, बिच्छू, मेंढक और अन्य जानवरों को मारा था। मुझे अब इस बात का बहुत अफसोस होता है। अब मैं उससे बहुत दूर आ चुका हूं। यह हमेशा से शवों, कीड़े-मकौड़े और जमीन के अंदर मौजूद जंतुओं के बारे में था। अगर आप इतिहास के महान सर्वाइवर्स को देखें तो वे हमेशा से वनवासी थे। आप इतने बड़े खेल के पीछे जाते हैं और जान जोख‍िम में डालते हैं और अपनी बहुत ऊर्जा खर्च करते हैं।"

बेयर ग्र‍िल्स को शाकाहारी लोगों और उनके शो में आने वाले कई वीगन स्टार्स से काफी ज्यादा प्रेरणा मिली है। जिन्होंने मांस खाने के प्रति उनकी सोच को बदल दिया है। बेयर ग्र‍िल्स कहते हैं, "मैं कई शाकाहारी स्टार्स को जंगल में ले जा चुका हूं, यह शानदार अनुभव था और मैं उनका हमेशा बहुत सम्मान करता हूं।"

बेयर ग्रिल्स को अंग्रेजी, स्पेन‍िश, फ्रेंच, अमेरिकन भाषाओं का नॉलेज है. बचपन में ही बेयर ग्रिल्स ने स्काइडाइविंग सीख ली थी और कराटे में ब्लैक बेल्ट 

बेयर ग्र‍िल्स पूर्व 21 SAS रिजर्विस्ट रहे हैं, जो 90 के दशक में UK की स्पेशल फोर्सेस का हिस्सा थे। उन्होंने ट्रूपर, सर्वाइवल इंस्ट्रक्टर और पैट्रोल मेड‍िक के रूप में भी काम किया है। 

 बेयर ग्रिल्स की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनका शो दुन‍िया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है. 

The popularity of Bear Grylls can be gauged from the fact that his show is one of the most watched shows in the world.

FORCE TODAY NEWS-HEADLINE 23 DEC 2021
1-कोर्ट ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब के थानाध्यक्ष को FIR की फोटोकॉपी 3 दिन के अंदर कोर्ट को भेजने का भी निर्देश दिया गया है। खुर्शीद के खिलाफ यह मुकदमा उनकी विवादित पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या में सनातन धर्म की तुलना बोको हरम और ISIS से करने को लेकर किया गया है।

2- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) ने देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों से जुड़ी जगहों पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IT के अफसरों ने बुधवार सुबह रेड की कार्रवाई शुरू की। रेड दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कंपनियों के दफ्तरों पर मारी गई। इन कंपनियों में ओप्पो और वीवो भी शामिल हैं। इन पर शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी का आरोप है।

3- मथुरा से BJP सांसद हेमा मालिनी मंगलवार को प्रयागराज में PM मोदी के प्रोग्राम के बाद रो पड़ीं। परेड ग्राउंड में आयोजित मातृशक्ति कार्यक्रम से निकलते हुए हेमा भीड़ की धक्का-मुक्की में फंस गईं। इससे ड्रीम गर्ल इतनी परेशान हुईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यह देखकर सिक्योरिटी में तैनात पुलिस अफसरों ने मोर्चा संभाला और उन्हें निकाला

4- ओडिशा के बालासोर तट से सतह से सतह मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (DRDO) के मुताबिक यह मिसाइल 150 किमी से 500 किमी तक के टारगेट को आसानी से तबाह कर सकती है।

 FORCE TODAY NEWS-23 DEC 2021 REPORTER MISS SAINOOR G OWNER  NSGROUP

छांव में सो रही पति-पत्नी-2-सुखरो की महिलाओं का हल्लाबोल -3-लैंसडौन में कोरोना

BY-FORCETODAY.COM

UPDATED ON APR 20, 2021 01:19 AM IST-  LOCATIONS:KOTDWARA  22°C  humidity-47 %

छांव में सो रही पति-पत्नी और उनकी पोती की दबकर मौत -
उत्तराखंड के चंपावत में अचानक संशोधित परिवार पर काल बनकर टूट पड़ा। तेज हवा में पाखड़ का पेड़ उखड़कर गिरने से उसके नीचे छांव में सो रही पति-पत्नी और उनकी चार महीने की मासूम पोती की दबकर मौत हो गई। वहाँ बैठे अन्य लोगों ने भी किसी तरह भागकर जान बचाई। हादसा रेलवे क्षेत्र में हुआ है। मृतक दंपती यहां कबाड़ बिनकर गुजर-बसर करते थे।
 पुलिस  प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

रतनपुर सुखरो की महिलाओं का हल्लाबोल -

पांच दिनों से पेयजल किल्लत से परेशान रतनपुर सुखरो की महिलाओं ने जलसंस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को रतनपुर सुखरो की महिलाएं जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचीं। कार्यालय में अधिकारियों के नहीं होने पर उन्होंने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में दो साल से पानी का प्रेशर काफी कम है, जिससे क्षेत्र में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही। पहले बिना फोर्स के ही पानी आ रहा था, लोग टुल्लू पंप चलाकर पानी भर लेते थे, लेकिन पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी है। लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। शिकायत के बाद भी विभाग टैंकरों की व्यवस्था नहीं कर रहा है और न ही पेयजल  का समाधान । विभाग की सुस्ती के कारण लोग अन्य मोहल्लों से पानी ढोने के लिए जा रहे है। लैकिन जलसंथान सो रहा है। पर्दशन मे शामिल -सरिता देवराड़ा, मीना रावत, मलका तड़ियाल, प्रभा रावत, मनोहारी देवी, सरोजनी बिष्ट, गीता देवी, सीमा बिष्ट, शांति भंडारी  मौजूद थे।

लैंसडौन मे नौ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

लैंसडौन में कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं। उनके संपर्क में आए 58 लोगों के सैंपल लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए भेज दिया है, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वे भारतीय स्टेट बैंक, पुलिस सहित आर्मी पब्लिक स्कूल में कार्यरत हैं।
सोमवार को दुगड्डा प्रखंड में 20 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसके अलावा नैनीडांडा, पोखड़ा, पाटसैण में एक-एक व्यक्ति में कोरोना का पुष्टिकरण हुआ।
दुगड्डा प्रखंड में कोरोना संक्रमण की तेजी  जहां चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 था, सोमवार को यह 112 तक पहुंच गया। 
टीकाकरण अभियान मै तेज़ी 
अभी तक क्षेत्र में बेस चिकित्सालय के साथ ही छह केंद्रों में टीकाकरण होता था। लेकिन, अब केंद्रों की संख्या बढ़कर नौ कर दी गई है। कोविड  प्रभारी ने बताया कि भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड की स्थानीय इकाई के साथ ही झंडीचौड़ व बल्ली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया कि प्रखंड दुगड्डा में पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 28170 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 649 कोरोनाटे रोगी मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 461, नैनीताल में 322, ऊधमसिंह नगर में 224, पौड़ी में 114, टिहरी में 142, रुद्रप्रयाग में 32, पिथौरागढ़ में 4, उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, चमोली में 22, बागेश्वर में 7 और चंपावत में। 15 किस्म के मिले। वहीं, चार नए कैंटमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रदेश में अब वर्गीकरण जोन की संख्या 90 पहुंच गई है।


BY-FORCETODAY.COM

UPDATED ON APR 19, 2021 02:19 AM IST-  LOCATIONS:KOTDWARA  23°C  humidity-46%

कोटद्वारा पुलिस दिल्ली पुलिस से सीखे  -सोच बदलो इन्सान है जानवर  नहीं।

कोटद्वारा पुलिस के कुछ कांस्टेबल सोचते है की डंडे मारने से कोरोना भाग जाता है और कुछ सोचते है की चलान काटने से कोरोना कम हो जाता है। तो दिल्ली पुलिस से सिख लो की कोरोना से बींमार लोगो की  मदद  करने से कोरोना को हराया जा सकता है। न की डंडे मारकर और चलान  काटने से , पुलिस को तो सैलरी मिल जाती है और जीने तुम डंडे मार रहे हो  उन मे से ज्यादातर गरीब मज़दूर ही है एक टाइम की रोटी का जुगाड़ करने के लिए बाहर आया होगा जो तुम्हे घूमते हुए नज़र आते है 
सोच बदलो इन्सान है जानवर  नहीं।

दिल्ली पुलिस ने की मदद 
दिल्ली के मंसाराम हॉस्पिटल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक ऑक्सीजन की कमी हो गई. अस्पताल में उस समय कुल 35 कोविड मरीज ऑक्सीजीन के सपोर्ट पर थे. ऑक्सीजन कमी की खबर लगते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. ऑक्सीजन की कमी होते ही मंसाराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजेश  ने पुलिस को फोन करके इस बारे में पूरी जानकारी दी
उन्होंने पुलिस से कहा कि अस्पताल में 35 को विभाजित मरीज़ ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, उनकी ऑक्सीजन सप्लाई लगभग खत्म की ओर है, और उपलब्ध ऑक्सीजन सप्लाई 1 घंटे से ज्यादा नहीं चल पाएगी। एक घंटे में ऑक्सीजन नहीं मिली तो बहुत दिक्कत होगी। राजेंद्र डबास ने यह भी बताया कि उन्होंने कई अथॉरिटी से मदद मांगी लेकिन कहीं से कोई भी रिपस्पांस नहीं मिला, क्योंकि लगभग हर जगह ऑक्सीजन की कमी थी।
एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ने कई लोगों से बातचीत की और निहाल विहार पुलिस स्टेशन से 2 टीम तुरंत ही मुंडका और बवाना भेजी गई, जो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा सकें. तुरंत 10 ऑक्सीजन सिलेंडर आधे घंटे के अंदर पहुंचाए गए ,साथ ही 10 और सिलेंडर सहित लगभग 20 ऑक्सीजन सिलेंडर मंसाराम अस्पताल पहुंचाए गए. मंसाराम अस्पताल के फिरेक्टर ने 35 कोविड मरीज़ों की जान बचाने के लिए उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया.

उत्तराखंड-UPDATE -

 देशभर में रविवार को रिकॉर्ड 2 लाख 71 हजार 204 नए पॉजिटिव केस सामने आए, इस साल पहली बार 1,570 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही आज 1 लाख 42 हजार 150 लोग ठीक भी हुए।

उत्तराखंड में कोरोना का कोहराम, कोविड सेंटर से 20 संक्रमित भागे देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में भी सामने आया. यहां के टिहरी जिले में बने कोविड सेंटर से 20 कोरोना संक्रमित भाग गए हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है.  

कोरोना की पहली क्लीनिकली टेस्टेड स्वदेशी दवा लॉन्च--


कोरोना से दुनियाभर में लोगों का हाल-बेहाल है। इस बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक अच्छी खबर आई है। यहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक दवा लॉन्च की गई है। इसका नाम 'आयुध एडवांस' रखा गया है।

दो क्लीनिकल ट्रायल से गुजर चुकी ये दवाई कोरोना के मरीजों पर बेहद प्रभावी है। इसका ट्रायल अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में किया गया। इस दवाई के जरिए मरीज का इलाज करने पर 4 दिन के अंदर ही कोरोना ठीक हो जाता है। सबसे बड़ी बात कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

हल्के लक्षण वाले मरीजों पर ज्यादा असरदार
इसके सेवन के बाद शरीर का तापमान, कफ की समस्या और सांस लेने की दिक्कत जैसी परेशानी तेजी से ठीक होती है। विज्ञान और हेल्थ सेक्टर में दुनिया के बड़े जर्नल कंटेम्प्रेरी क्लीनिकल ट्रायल कम्युनिकेशन में इस पर रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक ये दवाई कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों पर काफी असरदार है।

दो क्लीनिकल टेस्ट किए गए
इसके अलावा अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में भी इस पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी है। दवाई का पहला क्लीनिकल ट्रायल अक्टूबर 2020 में श्रीमती एनएचएल नगर मेडिकल कॉलेज में किया गया था। दूसरा ट्रायल जनवरी 2021 में GMERS मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में किया गया। पहला ट्रायल ऐसे मरीजों पर किया, जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे। हल्के लक्षण वाले मरीजों को आयुध एडवांस दिन में चार बार दी गई। सभी मरीज 4 दिन के अंदर ठीक हो गए। ट्रांजेशनल हेल्थ साइंस और टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के मुताबिक ये दवाई रेमडेसिविर की तुलना में 3 गुना ज्यादा प्रभावी है।

21 पौधों से तैयार की गई है आयुर्वेदिक दवा
इसे गुजरात की शुक्ला अशर इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। ये एक लिक्विड दवा है, जिसे 21 अलग-अलग पौधों से तैयार किया गया है। आयुर्वेद शास्त्र के मुताबिक इन पौधों से लिए गए तत्व सुरक्षित और प्रभावी हैं। वैक्सीनेशन खत्म होने पर आयुध एडवांस मार्केट में आ जाएगी।


 

BY-FORCETODAY.COM

UPDATED ON APR 18, 2021 01:19 AM IST-  LOCATIONS:KOTDWARA  23°C  humidity-44%

कोरोना-नई टाइमिंग-दूसरी लहर में बच्चे भी बड़ी संख्या में संक्रमित -

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना केसों पर लगाम लगाने के लिए तीरथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया। प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू को लागू करने के बाद अब सरकार ने कर्फ्यू का टाइमिंग बदल दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में रात्रि 9 बजे से सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती करने के भी निर्देश दिए हैं। सरकार ने कुंभ क्षेत्र को छोड़कर सभी जिलों में रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू, जबकि देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार व रविवार को भी कर्फ्यू लगाया है। फिलहाल यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। प्रदेश में सभी सार्वजनिक वाहन बस, विक्रम आटो, रिक्शा आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे। इसके साथ ही सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार और जिम का संचालन भी आधी क्षमता के साथ होगा। प्रदेश भर में सभी कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा को पूर्णत बंद कर दिया गया है। 
रात्रि कर्फ्यू में इन्हें रहेगी छूट
- इंडस्ट्रीज की रात्रिकालीन पालियों में काम करने वाले कर्मचारी
- राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गोँ पर आपातकालीन स्थिति में लोगों और सामान की आवाजाही
- मालवाहक वाहनों की यात्रा और सामान उतार-चढ़ाव में कार्यरत लोगों को
- बस, ट्रेन, हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने घरों को जाने वाले लोग
-शादी और संबंधित समारोह के बैंकट हॉल, विवाह समारोह से संबंधित लोग और वाहनों की आवाजाही को तय समय के भीतर छूट होगी

गुजरात कोरोना-की दूसरी लहर में बच्चे भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां 14 दिन की बच्ची की कोरोना वायरस से मौत हो गई। कोरोना के कारण सूरत में पिछले एक महीने में 10 साल से कम उम्र के तीसरे बच्चे की मौत हुई है।

चौंकाने वाली बात यह है कि बच्ची की मां की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जन्म के 2 दिन बाद बच्ची को बुखार आने पर उसकी जांच की गई, तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इसके बाद ही बच्ची ऑक्सीजन पर थी। पिछले एक महीने में अब तक दस वर्ष से कम आयु के 286 बच्चे पॉजीटिव हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से 210 बच्चे कोरोना को हरा चुके हैं। अन्य बच्चों की हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि रोजाना 2 से 3 बच्चे अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8920 नए मामले सामने आए, 94 मौतें हुईं और 3,387 रिकवर हुए। प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 3,84,688 हैं। कुल 3,29,781 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 49,737 हैं। कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में कुल 5,170 लोगों की मौत हुई है।
मध्यप्रदेश- में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है। बड़े शहराें का हाल ज्यादा खराब है। इस बीच भोपाल, इंदौर, उज्जैन और खरगोन शहर और दतिया और रतलाम जिले में लॉकडाउन बढ़ाकर 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। वहीं, कुंभ से राज्य में लौटने वालों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।


BY-FORCETODAY.COM

UPDATED ON APR 17, 2021 02:19 AM IST-  LOCATIONS:KOTDWARA  23°C  humidity-54%

उत्तराखंड में स्थिति भयावह, कोरोना के 2402 मामले

आईसीयू बेड लगभग फुल हो चुके हैं. हालात ये हैं कि लोग एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भटक रहे हैं.

uttarakhand force-today news
उत्तराखंड में कोरोना  लिकेहाज से स्थिति भयावह हो चली है। यहां संक्रमितों की  संख्या हर दिन बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना के 2402 नए मामले आए हैं। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में 12 हजार 400 नए मामले आए हैं। वहीं सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी चिंता का कारण बन रहा है। शुक्रवार को यह 7.30 फीसद रहा। वहीं चार जनपदों में संक्रमण दर दस फीसद से ऊपर है। इधर, कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है। यह इस साल एक दिन में की सर्वाधिक मौत है। सप्ताहभर के भीतर 70  मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 32 हजार 944 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 30542 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना की सबसे बड़ी मार देहरादून जनपद पर पड़ रही है। यहां 1051 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में 539 लोग संक्रमित मिले हैं। 

राज्य सरकार ने देहरादून के बाद अब पूरे राज्य में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है.  प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट व जिम 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित होंगे. इसके साथ ही बस, विक्रम, ऑटो आदि सार्वजनिक वाहन 50 फीसद यात्री क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे.

 नैनीताल में 296 व ऊधमसिंहनगर में 220 पौड़ी गढ़वाल में 76 चंपावत में 52, अल्मोड़ा में 48, टिहरी गढ़वाल में 39, चमोली में 29, बागेश्वर में 19, रुद्रप्रयाग में 17, उत्तरकाशी में 14 व पिथौरागढ़ में 2 लोग संक्रमित मिले हैं।


दादागिरी पुलिसकर्मियो की -पुलिसकर्मी नशे में बजा रहे थे डीजे, 

kumbh Haridwar Report-मेले में ड्यूटी के लिए आये उत्तरकाशी एलआईयू में तैनात एक दरोगा सहित कई पुलिसकर्मियों के साथ नेत्र कुंभ में लोगों के साथ अभद्रता की। आरोप है कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने मारपीट भी की। शहर कोतवाली पुलिस ने दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद एसएसपी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। मामला ऋषिकुल आयुर्वेदिक परिसर का है। यहां मेला ड्यूटी में आए पुलिसकर्मी रुके हुए थे। गुरुवार रात पुलिसकर्मी पार्टी कर रहे थे। डीजे बजता देख नेत्र महाकुंभ के कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे और डीजे बंद करने की अपील करने लगे।

इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक दरोगा ने हंगामा खड़ा कर दिया और मारपीट शुरू कर दी है। नेत्र कुंभ का आयोजन करा रही सक्षम संस्था की ओर से ललित पंत ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने सक्षम के कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता की।दरोगा के साथी पुलिसकर्मी मौके से फरार भी हो गए थे। जबकि दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। दरोगा को कुंभ मेले में स्पेशल ब्रांच में तैनात किया था।


BY-FORCETODAY.COM

UPDATED ON APR 15, 2021 02:19 AM IST-  LOCATIONS:KOTDWARA  23°C

कोटद्वारा मै सट्टे से हो रहे बरबाद नौजवान - और पुलिस को जानकारी होने के बाद भी सारा ध्यान  काटने  मै है  चलान -
कोटद्वारा मे १०० से ज्यादा जगहों पर सट्टा चल रहा है जिसमे सबसे ऊपर आम पड़ाव और झूलापुल है।  और यहाँ अधिक  भीड़ होने से कोरोना का खतरा भी बना रहता है। 
कोटद्वारा मे स्मैक और सट्टा दोनों ही बर्बाद कर रहे है कोटद्वारा के नौजवान और मज़दूरी करने वालो को लेकिन कोटद्वारा पुलिस को ये नहीं दिखता कोटद्वारा पुलिस को सिर्फ चलान काटने से ऐसा लगता है की सारा क्राइम चलान काटने से खत्म हो जायेगा। सट्टा और स्मैक को रोकना जरूरी नहीं चलान काटना नहीं रुकना चाहिये।


BY-FORCETODAY.COM

UPDATED ON APR 14, 2021 01:19 AM IST-

हरिद्वार में विश्व के सबसे बड़े दीये का लोकार्पण -
मेलाधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार की शाम आस्था पथ पर 2247 लीटर क्षमता आयतन वाले गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज विश्व के सबसे बड़े दीये का लोकार्पण फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। 

मेलाधिकारी दीपक रावत को एमआई इंडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दीया एमआई इण्डिया की ओर से 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में दुर्गा पूजा की अवसर पर स्थापित व प्रज्ज्वलित किया गया था। जहां 2247 लीटर क्षमता आयतन के हिसाब से विश्व के सबसे बड़े दीये का गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बना था।

08 अप्रैल को इसे कोलकत्ता से पवित्र नगरी हरिद्वार लाया गया। इसे महाकुंभ के अवसर पर एमआई इंडिया ने स्थानीय प्रशासन को डोनेट किया है। इस अवसर पर मेलाधिकारी ने कहा कि यह उम्मीदों का दीया है और यह कोरोना वारियर्स को समर्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा। यह हम सभी को उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह दीपक काफी अच्छी जगह स्थापित किया गया है और बाद में इसका रखरखाव एचआरडीए करेगा।

आस्थापथ पहुंचने पर मेलाधिकारी एवं उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती का एमआई कम्पनी के प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती, उपस्थित थे। 

उत्तराखंड के हरिद्वार में हो रहे कुंभ में बुधवार के मेष संक्रांति/बैशाखी के तीसरे शाही स्नान के लिए सभी अखाड़े एक तय कार्यक्रम के तहत स्नान करेंगे। अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी स्नान के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। मंगलवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को संक्राति के स्नान के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखा गया है। स्नान को सुचारु रखने के लिए सभी अखाड़ों के स्नान के कार्यक्रम को तय किया गया है। सीएम ने स्नान के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा तय गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज भी करते रहें।


     महाराष्ट्र में लॉकडाउन-रमजान को लेकर भी नियम सख्त--

  • 1-घर पर ही नमाज अदा करें। मस्जिदों में भीड़ न बढ़ाएं।
  • 2-धार्मिक स्थल जल्द ही बंद हो जाएंगे, इसलिए वाज यानी सामूहिक नमाज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित करें।
  • 3-खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ न करें और न ऐसा होन दें।
  • 4-अलविदा जुमे की नमाज भी घर पर ही अदा करें, सड़कों पर भीड़ लगाने से बचें।
  • 5-इस रमजान किसी भी तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
  • 6-रमजान पर गलियों या सड़कों पर कोई अस्थायी स्टॉल नहीं लगेगी। स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सहरी और इफ्तारी के वक्त कहीं भी भीड़ जमा न होने दें।
  • 7-धर्म गुरुओं से अपील की गई है कि वे लोगों में कोरोना वायरस की गाइडलाइंस को लेकर जागरूकता फैलाएं, ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके।

महाराष्ट्र में कोरोना से बिगड़ते हालात के चलते आज रात 8 बजे से 1 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। अगले 15 दिन के लागू इस लॉकडाउन को ब्रेक द चैन नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार शाम इसकी घोषणा की। लॉकडाउन के चलते राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। बगैर जरूरी काम के लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। लॉकडाउन के दौरान सरकार रियल एस्टेट सेक्टर के मजदूरों और परमिट वाले रिक्शा चालकों को 1500 रुपए की मदद देगी। अगले एक महीने तक शिव भोजन योजना के तहत गरीबों को खाने की थाली भी मुफ्त दी जाएगी।

पूरे महाराष्ट्र में 14 अप्रैल की रात 8 बजे से पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान बाजार बंद रहेंगे। हालांकि लोकल ट्रेन और बस बंद नहीं रहेगी। इन्हें इमरजेंसी सर्विसेस के लिए चालू रखा जाएगा। मेडिकल सामान, दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां पहले की तरह काम करती रहेंगी।

बैंक-पेट्रोल पंप समेत IT कंपनियों को छूट

राज्य में लॉकडाउन के बावजूद सेबी, बैंक, बीमा कंपनियां, ई-कॉमर्स, पेट्रोल पंप, डेटा सेंटर, आईटी कंपनियां खुली रहेंगी। होटल, रेस्टोरेंट टेक अवे और होम डिलीवरी जारी रख सकेंगे। रास्ते के ढाबे और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन टेक अवे फॉर्मेट में सुबह 7 से रात 8 बजे तक ही काम कर सकेंगे। कंस्ट्रक्शन कंपनियों को भी काम करने की इजाजत होगी, लेकिन उन्हें कर्मचारियों के लिए साइट पर घर रहने का इंतजाम करना होगा।

लॉकडाउन में गरीबों को 5400 करोड़ की आर्थिक मदद
राज्य सरकार एक महीने के लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को आर्थिक देगी। इससे करीब 5400 करोड़ रुपयों का बोझ पड़ेगा। इसके तहत इन लोगों को मदद मिल सकेगी..

  • 1-अन्न सुरक्षा योजना के तहत राज्य के करीब 7 करोड़ लोगों को अगले एक महीने तक 3-3 किलो गेंहू और 2-2 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।
  • 2-सरकार अगले एक महीने तक गरीबों को पका हुआ खाना भी मुहैया कराएगी।
  • 3-संजय गांधी निराधार योजना, इंदिरा गांधी विधवा योजना समेत गरीबों के लिए बनी 3 स्कीम के तहत 35 लाख लोगों को एक-एक हजार रुपए एडवांस दिया जाएगा।
  • 4-महाराष्ट्र इमारत कामगार कल्याण मंडल योजना के तहत 12 लाख मजदूरों को 1500 रुपए का एडवांस मिलेगा।
  • 5-घरेलू कामगार मजदूरों को भी सरकार एक महीने तक आर्थिक मदद देगी।
  • 6- 5 लाख रजिस्टर्ड फेरीवालों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।
  • 7-12 लाख ऑटो वालों को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।
  • 8-आदिवासियों को महीने के 2 हजार रुपये सरकार देगी।

    • देश मे कोरोना संक्रमण -का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पहली बार देश मे रिकॉर्ड 1 लाख 85 हजार 104 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 82,231 ठीक हुए और 1026 की मौत हो गई। इससे पहले 11 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1.69 लाख नए मरीज मिले थें। 12 अप्रैल को भी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1.60 लाख पार कर गया था। इस तरह देखा जाए तो पिछले तीन दिनों में ही देश में नए मरीजों की संख्या करीब 5 लाख का आंकड़ा पार कर गई।

BY-FORCETODAY.COM

UPDATED ON APR 12, 2021 01:17 PM IST

हरिद्वार में कोरोना विस्फोट-

शाही स्नान से एक दिन पहले ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी कोरोना की चपेट में आ गए। उन्हें निरंजनी अखाड़े में ही आईसोलेट किया गया है। इसके अलावा जूना अखाड़े के  कुछ संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  रविवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  भी नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी।

स्वास्थ्य विभाग कि रिपोर्ट के मुताबिक निरंजनी और जूना अखाड़े में छह संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाही स्नान से पहले सामने आई रिपोर्ट से मेला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में इन संतों के संपर्क में आये 40 संतों का कोरोना टेस्ट कर सैपल जांच को भेज दिए हैं। साथ मे  इन संतों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। 

मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ एएस सेंगर का कहना है कि इस समय संतों का कोरोना संक्रमित आना खतरे की बात है। यही कारण है कि रविवार सुबह से ही अखाडे़ में सेनेटाइजेशन का काम  तेजी से   शुरू करा दिया गया है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव संतों के संपर्क में आये  लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करा लें। 

उत्तराखंड मे  नया रिकॉर्ड,1333 नए केसों के साथ आठ की मौत-

उत्तराखंड में कोरोना दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और एक ही दिन में 1333 नए मरीज मिले। चार अक्तूबर 2020 के बाद राज्य में एक दिन में मिले मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून जिले में सर्वाधिक 582 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, यूएस नगर में 104, पौड़ी में 49, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में आठ, चमोली में नौ, चम्पावत में सात, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 44 जबकि उत्तकाशी जिले में चार मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
 
इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 108812 हो गई है। 97 हजार मरीज इसमें से ठीक हुए हैं जबकि 7323 मरीज विभिन्न अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 36 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। रविवार को कुल 31 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई और 23 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 
रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई। इस साल में एक ही दिन में मरने वालों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। एक ही दिन में आठ लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप भी मचा हुआ है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1760 पहुंच गई है।
 Haridwar Kumbh Mela 2021- सोमवती अमावस्या पर होने वाले कुंभ के पहले शाही स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हरकी पैड़ी पर ब्रह्म कुंड को अखाड़ों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस दौरान आम श्रद्धालु हरकी की पैड़ी पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्हें अन्य घाटों पर स्नान करना होगा। शाही स्नान सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। 

COVID 19 PLEDGE FORCE TODAY NEWS


update-09/04/2021

SDO ने बंदूक अड़ाकर अपनी ही बहू --को बंधक बना लिया

मध्यप्रदेश के रीवा में सनकी SDO ने बंदूक अड़ाकर अपनी ही बहू को बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, बेटी के फोन पर 3 दिन बाद छुड़ाने पहुंचे समधी पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनके पैर में जा लगी। पुलिस पहुंची तो भी वह चेतावनी देते हुए रह-रहकर फायरिंग करता रहा। आखिरकार, बातों में उलझाकर पुलिस ने उसके कब्जे से बहू और पत्नी को छुड़ाया।

समधी को कहा-भाग जा नहीं तो गोली मार दूंगा
डिंडौरी में तैनात SDO सुरेश मिश्रा शहर के समान थाना स्थित नेहरू नगर में पत्नी और बहू के साथ रहते हैं, जबकि बेटा भोपाल में रहता है। बताया जा रहा है कि SDO ने पिछले 3 दिनों से बहू को बंधक बना रखा था। डरी हुई बेटी ने फोन पर घटना की जानकारी अपने पिता श्रीनिवास तिवारी (68) को दी। तीन दिन बाद गुरुवार दोपहर 12 बजे श्रीनिवास बेटी के ससुराल पहुंचे। उन्होंने समधी सुरेश मिश्रा से बेटी को छोड़ने की मिन्नत की, लेकिन SDO ने बात नहीं मानी। उल्टे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मेरे घर से भाग जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।

जब श्रीनिवास वहां से नहीं गए तो गुस्साए SDO ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। उन्होंने उन पर 3 बार गोली चलाई। एक गोली श्रीनिवास के पैर में लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। काफी देर तक छटपटाते श्रीनिवास को कुछ रिश्तेदारों ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के जवानों पर भी की फायरिंग
फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने SDO को काफी मनाने की कोशिश की। कुछ पुलिसकर्मी जब घर के अंदर जाने लगे तो SDO ने उन पर भी गोलीबारी की। हालांकि, पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी। तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर अनाउंसमेंट किया, लेकिन SDO नहीं माना। पुलिस आरोपी से 3 घंटे तक बहू को छोड़ने की अनाउंसमेंट करती रही।

पुलिस को लगा कि उसने बहू को गोली मार दी है। इसके बाद बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, आरक्षक आरडी पटेल और आरक्षक बिन्नू ने हिम्मत दिखाते मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। उन्होंने एसडीओ को बातों में उलझा कर पकड़ लिया। घर से बहू और आरोपी की पत्नी को बाहर निकाल लिया। आरोपी SDO को गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा है।

CORONA UPDATE-INDIA -09/04/2021 

देशभर में कोरोना संक्रमण के नए मामले रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। गुरुवार देर रात भारत में 1,31,787 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 802 मरीजों की जान चली गई। इससे एक दिन पहले 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित हुए थे। वहीं, 7 मार्च को भी संक्रमितों का आंकड़ा 1.15 लाख के आसपास था। 4 मार्च को पहली बार 1 लाख 4 हजार नए मामले मिले थे।

राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी डॉक्टरों को टीका लग चुका है। इनमें 32 डॉक्टर होम क्वारैंटाइन हैं, जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए AIIMS दिल्ली में 10 अप्रैल यानी शनिवार से विभिन्न ऑपरेशन थिएटरों में केवल इमरजेंसी सर्जरी ही की जाएगी।

इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू

शहरतारीखसमय
लखनऊ16 अप्रैल तकरात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक
प्रयागराज20 अप्रैल तकरात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक
कानपुर30 अप्रैल तकरात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक
वाराणसीएक सप्ताह यानी 15 अप्रैल तक

रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक

नोएडा17 अप्रैल तकरात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक


UPDATED-8/04/2021

महाराष्ट्र की शर्मनाक तस्वीर:मारे गए लोगों को श्मशान लाने का विरोध

कोरोना वायरस के साथ-साथ अब अमानवीयता की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। महाराष्ट्र के बीड से ऐसी ही एक घटना बुधवार शाम सामने आई। यहां कोरोना से मरने वाले 8 लोगों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर कर दिया गया। प्रशासन का तर्क है कि लोग इन मरीजों के शव श्मशान घाट में जलाने नहीं दे रहे थे, इसलिए दूसरी जगह ढूंढकर उनका क्रिया कर्म किया गया।

अधिकारियों को अंत्येष्ठि के लिए जगह तलाशनी पड़ी
ये शर्मनाक घटना बीड जिले के अंबाजोगाई नगरपालिका के पठाण मांडवा गांव की है। यहां कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए अलग से जगह तय की गई है। अंबाजोगई नगर परिषद के प्रमुख अशोक साबले ने बताया कि यहां के लोगों ने श्मशान घाट में कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का विरोध किया। इसलिए अधिकारियों ने अंत्येष्टि के लिए दूसरी जगह ढूंढी। नए स्थान में जगह की कमी के कारण सभी का अंतिम संस्कार एक साथ कर दिया गया।

बड़ी चिता बनाकर किया अंतिम संस्कार
अशोक साबले ने बताया कि नगर से 2 किलोमीटर दूर मांडवा रोड पर अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया गया। जगह कम होने के कारण मंगलवार को बड़ी चिता बनाई और इस पर 8 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। मरीजों की लाश एक-दूसरे से निश्चित दूरी पर रखी गई थी।

प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, इसलिए अस्थायी श्मशान घाट को मानसून शुरू होने से पहले डेवलप किया जाएगा। इसे वाटर प्रूफ बनाने की तैयारी का जा रही है। बीड में मंगलवार को कोरोना के 716 मामले सामने आए हैं। अब तक यहां 28,491 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और 672 लोगों की मौत हुई है।

बीड का अंबाजोगाई कोरोना का हॉटस्पॉट
बीड के अंबाजोगाई में 4 दिनों में 500 के आसपास नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते संकट पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने जिले में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया था। यहां अब तक 25436 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

भुसावल में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां नहीं
जलगांव जिले के भुसावल में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की कमी पड़ गई है। तापी नदी के पास मौजूद श्मशान भूमि में हर दिन आमतौर पर 10 से 15 मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है। फिलहाल ये संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है और शवों के लिए सूखी लकड़ियां तक नहीं मिल पा रही है। गांवों से लकड़ियां मंगवाकर अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है। श्मशान में शवों की लाइन इतनी लंबी है कि चिता जलाने के लिए लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।

हरिद्वार कुंभ में बढ़ती भीड़ हुंच रहे 50 हजार श्रद्धालु


एक अप्रैल से शुरू हुए कुंभ में रोज औसतन 50 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेताया है कि कुंभ कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडर' बन सकता है। इसलिए इसे समय से पहले समाप्त करने पर विचार करना चाहिए। दूसरी ओर, मेला प्रशासन का दावा है कि संक्रमण से बचने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए सचिव स्तरीय बैठक में वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने कुंभ के चलते स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित समय से पहले कुंभ समाप्त नहीं करते तो यह कोविड का ‘सुपर स्प्रेडर' बन सकता है। हरिद्वार कुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा। इस बीच, सरकार एक टीम बना रही है, जो साधु-संतों और धर्मगुरुओं की मदद से तीर्थयात्रियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार कुंभ समय से पहले समाप्त करने पर विचार नहीं कर रही। सरकार का मानना है कि एक स्तर तक कोरोना का डर जरूरी है, ताकि लोग नियमों के प्रति लापरवाही न करें। बेवजह डर पैदा न हो इसलिए ‘स्वस्थ्य भय' की मुहिम चलाई जाएगी।


 Updated 2 ; 40 PM  April 04. 2021 \

फ़ोर्स टुडे एक्सक्लूसिव ;  सबसे  बड़ा हमला- 20 दिन पहले से थी  जानकारी,

शहीदो  को नमन ;

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 24 जवानों की शहादत ऑपरेशनल प्लानिंग की नाकामी  है। 700 जवानों को घेरकर नक्सलियों ने 3 घंटे गोलियां चलाईं। 24 घंटे बाद जवानों के शव लेने के लिए रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची। ये सब तब हुआ, जब 20 दिन पहले से ही इस इलाके में नक्सलियों की बड़ी तादाद में की जानकारी मिल गई थी। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है, वह नक्सलियों की फर्स्ट बटालियन का कार्यक्षेत्र है। 20 दिन पहले UAV की तस्वीरों के जरिए पता चला था कि यहां बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।
1 -बीजापुर के इस नक्सली हमले से पहले अन आर्म्ड व्हिकल (UAV) या ड्रोन से मिली फोटो और वीडियो के आधार पर यहां ऑपरेशन प्लान किया गया। लेकिन, नक्सल ऑपरेशन के सूत्र बताते हैं कि 100-200 नक्सलियों का मूवमेंट दिखना आम बात है। इसे आप किसी ऑपरेशन को प्लान करने का इंटेलिजेन्स इनपुट नहीं मान सकते।
२-5 तरह के अलग-अलग फोर्सेस की ऐसे ऑपरेशन में मौजूदगी कमांड व कंट्रोल के लिए बड़ी चुनौती है। फायरिंग की सूरत में सभी अपने-अपने प्रशिक्षण व बनावट के हिसाब से कार्रवाई करते हैं। यूनिफार्मिटी नहीं रह पाती, लेकिन दूसरी ओर नक्सलियों की ट्रेनिंग और कमांड हमेशा एक ही रहता है। उनकी यूनिट कोई भी हो, लेकिन एक्शन के समय उनकी यूनिफॉर्मिटी कभी खराब नहीं होती।
३-छत्तीसगढ़ के गोरिल्ला वॉरफेयर इलाकों में सुरक्षाबल लंबे समय तक एक ही रणनीति के साथ सफलता हासिल नहीं कर सकते। यहां पर किसी एक रणनीति पर सालों साल चलते रहना जवानों के लिए घातक हो सकता है। बड़े अधिकारियों का काम यही होता है कि वो रणनीतिक बदलाव करके नक्सल मूवमेंट को कमजोर करें। ऊपर से बनी इन रणनीतियों पर ग्राउंड में मौजूद अधिकारी अपने इलाके की टोपोग्राफी और डिमांड के हिसाब से ऑपरेशन प्लान करते हैं। लेकिन, अगर लंबे समय तक रणनीति में बदलाव न हो तो सुरक्षाबलों बलों की मुश्किल और बढ़ती जाती है। ऐसे में नक्सलियों को अपने ऊपर होने वाले हमलों को गेज करना आसान हो जाता है और जवानों की जान जाखिम में पड़ जाती है।
छत्तीसगढ़ में 10 दिन के अंदर यह दूसरा नक्सली हमला है। इससे पहले 23 मार्च को हुए हमले में भी 5 जवान शहीद हुए थे। यह हमला नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट के जरिए किया था। तर्रेम थाने से CRPF, DRG, जिला पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान दोपहर में सिलगेर के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया।
PM मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ हैं। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। 
  प्रीति शर्मा  रिपोर्टर फाॅर्स टुडे  बीजापुर



1-CLICK-FORCE TODAY ENGLISH & HINDI LIVE NEWS VIDEO

2-https://www.quora.com/q/forcetodaysindianews?invite_code=dNIS2rLC4Hy4fWCOEJhA

3-FORCE-TODAY STAFF STRENGTH

4-FORCE TODAY FASHION STYLE STORE

 मोबाइल  मै मशगुल नर्स ने महिला को दो बार टीका लगाया,

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़ी लापरवाही सामने आई है। कानपुर देहात में बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में शुक्रवार को जिस नर्स (ANM) की ड्यूटी लगाई गई थी, उसने टीका लगवाने पहुंची एक महिला को वैक्सीन के दो डोज लगा दिए। जानकारी के मुताबिक, ANM फोन पर बात कर रही थी। बातचीत में वह इतनी मशगूल हो गई कि महिला को 5 मिनट के अंतर से दो बार वैक्सीन लगा दी। मामला सामने आने के बाद जिले के DM ने जांच के आदेश दिए हैं।

कानपुर देहात के मड़ौली इलाके में प्राइमरी हेल्थ सेंटर में जब महिला कमलेश वैक्सीन लगवाने पहुंची, तो फोन पर बात करते हुए ही ANM ने उसे वैक्सीन लगाई। इसके बाद महिला वहीं बैठी रही। कुछ देर बाद वही ANM वापस आई और एक बार फिर महिला को वैक्सीन लगा दी। जब कमलेश ने दो डोज के बारे में जानना चाहा, तो ANM को अपनी गलती का अहसास हुआ।

​​​​​गलती पकड़ में आने के बाद महिला को निगरानी में रखा
जब महिला ने वैक्सीनेशन सेंटर के स्टाफ से वैक्सीन के डोज के बारे में पूछा, तो सभी ने एक बार में एक डोज देने की बात बताई। जब महिला ने दो बार वैक्सीन लगाने के बारे में बताया, तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ हरकत में आया और उन्होंने महिला को 2 घंटे तक निगरानी में रखा। अच्छी बात ये रही कि महिला को इस दौरान कोई समस्या नहीं हुई।

महिला के परिवार की आपत्ति पर जांच के आदेश दिए गए
जब महिला के परिवार को इस लापरवाही की जानकारी मिली, तो वे भड़क गए। मामला अधिकारियों तक पहुंचा, तो कानपुर के DM ने जिले के CMO को मामले की जांच कर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। फिलहाल, जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर स्टाफ के मोबाइल रखने पर रोक लगा दी गई है।

 Updated 3;00 GMT April 03. 2021 

 जिसे जन्म दिया उसे ही दी मौत-मां की ममता &मां की नफरत-

 

मां की ममता के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, पर ये मामला मां की नफरत का है। बेटे की मारपीट से तंग आ चुकी 55 वर्षीय मां गीता लुहार ने दामाद विपिन के साथ मिलकर 3 लाख रुपए की सुपारी देकर 22 साल के बेटे जितेंद्र की हत्या करवा दी। छविराम गैंग के शॉर्प शूटर महेंद्र ठाकुर ने 20 मार्च को रात करीब 8 बजे कनपटी में गोली मारकर जितेंद्र की हत्या कर दी।

21 मार्च की सुबह कोलीपुरा गांव के पास जितेंद्र के घर से करीब दो किमी दूर एक खाली खेत में ग्रामीणों को उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शॉर्प शूटर को दबोच लिया। उसने हत्या का राज खोल दिया। इसके बाद मां, दामाद और शॉर्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया।

बहू ढाई महीने की गर्भवती थी तभी गर्भपात करा दिया
जांच अधिकारी रामनाथ सिंह गुर्जर ने बताया कि गीता लुहार के दो बेटियां हैं। इनकी दो सगे भाइयों विपिन और सुनील से शादी हो चुकी है। जितेंद्र उर्फ टल्लड़ गीता का इकलौता बेटा था। वह शराब का आदी था और आए दिन मां से मारपीट करता था। गीता उससे बुरी तरह तंग आ चुकी थी। गीता के पास करीब 50 लाख रु. की संपत्ति है, जिसे वह अपनी दोनों बेटियों को ही देना चाहती थी।

जितेंद्र दोनों बहनों को नापसंद करता था और मां द्वारा बेटियों को पैसे आदि की मदद करने पर वह क्लेश करता था। इसी बात को लेकर उसने दामाद विपिन के साथ षड्यंत्र रचकर बेटे की हत्या करा दी। यही नहीं, जितेंद्र की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी ज्योति जब ढाई माह की प्रेगनेंट थी तो सास ने गर्भपात करा दिया, ताकि कोई नया वारिस न बन जाए।

 अमेरिकी संसद के बाहर फायरिंग:-2 पुलिसवालों को घायल किया, एक की मौत

 
अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के पास भारतीय समय के मुताबिक, शुक्रवार देर रात 11:30 बजे फायरिंग हुई। यहां एक कार सवार ने पुलिस बैरिकेड्स को टक्कर मार दी। उसने 2 पुलिस वालों को भी घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को गोली मार दी। उसे घायल हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी पर उसने चाकू से हमला किया। इलाज के दौरान सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई।

घटना के दौरान संसद भवन को बंद कर दिया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से घर में ही रहने की अपील की। साथ ही कहा है कि वे खिड़की के पास खड़े न हों। कार सवार की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कार से चाकू भी बरामद किया है।

 नेशनल गार्ड्स के जवान तैनात
घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन कैपिटल हिल के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को बंद कर दिया। साथ ही पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस हमले को लेकर फिलहाल व्हाइट हाउस या नेशनल गार्ड्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है। US कैपिटल की गलियों और सड़कों पर नेशनल गार्ड्स के जवानों की टुकड़ी मार्च कर रही है।

 कैपिटल पुलिस प्रमुख योगानंद पिटमैन ने मीडिया को बताया कि हमले में संदिग्ध भी मारा गया है। हमले से पहले संदिग्ध अमेरिकी कैपिटल पुलिस के रडार पर नहीं था। पीटमैन ने आतंकी हमले से भी इन्कार किया है। हालांकि, पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

  Updated 3;00 GMT April 01. 2021 एजाज खान की गिरफ्तारी में नया खुलासा-ड्रग्स लेकर TV कलाकारों तक पहुंचाता था-

 ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता और बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान को 8 घंटे की पूछताछ के बाद बुधवार को मुंबई की NDPS कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में पेशी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एजाज को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।

NCB के मुताबिक, पिछले सप्ताह ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शादाब बटाटा और एजाज खान के बीच संबंध मिले हैं। NCB दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। इसलिए एजेंसी ने 3 दिन की कस्टडी की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। कोर्ट ने एजाज को 3 अप्रैल तक NCB हिरासत में भेज दिया है।

शादाब से ड्रग्स ले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक पहुंचाता था एजाज
मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था। NCB जांच में सामने आया है कि शादाब ही वह शख्स था जो एजाज तक ड्रग्स पहुंचाता था और एजाज इस ड्रग्स को बॉलीवुड से जुड़े लोगों तक पहुंचता था। इस मामले में जल्द ही कुछ और बॉलीवुड सितारों पर शिकंजा कस सकता है।

 एजाज के ज्यादातार क्लाइंट TV इंडस्ट्री से जुड़े लोग थे। इन तक ड्रग्स पहुंचाने के लिए अभिनेता वॉट्सऐप के वॉइस नोट फीचर का इस्तेमाल करता था। ऑर्डर मिलते ही यह रिकॉर्डिंग को डिलीट कर देता था। ड्रग्स को लेकर यह कस्टमर से सीरियल और फिल्म के नाम पर बने कोड में बात करता था।

लॉकडाउन के नाम पर ज्यादा ड्रग्स खरीदने को कहा
NCB ने अदालत में बताया कि उनके पास एजाज खान और शादाब बटाटा के बीच हुई बातचीत का सीडीआर, व्हाट्सएप के चैट और वॉइस रिकॉर्ड हैं, जिसमें एजाज ड्रग्स का ऑर्डर देते और पैसे को ट्रांसफर करने की बात कर रहा है। बटाटा ने भी एजाज तक ड्रग्स पहुंचाने की बात को NCB के सामने कबूल किया है। एजाज की चैट में खुलासा हुआ है कि उसने लॉकडाउन के नाम पर कई कलाकारों को एक साथ ज्यादा ड्रग्स खरीदने के लिए कहा था।

घर से बरामद ड्रग्स अभिनेता की पत्नी की दवा: वकील
जांच में सामने आया है कि एजाज अपनी पोजीशन का फायदा उठाते हुए अपनी सोसाइटी से ही इस धंधे को ऑपरेट कर रहा था। हालांकि, एजाज के वकील अयाज खान ने अदालत में बताया कि अभिनेता के घर से कोई ड्रग्स नहीं मिली है। Troika नाम की जो दावा बरामद हुई है, वो उनकी पत्नी की है। अयाज खान के मुताबिक, जिस वॉइस नोट की बात NCB कर रही है, वह एक साल पुरानी है। उसमें सिर्फ MD का जिक्र किया गया है। अयाज खान के मुताबिक, एजाज ने अपने स्टेटमेंट में ड्रग्स खरीदने या बेचने की बात स्वीकार नहीं की है।

2018 में मुंबई नारकोटिक्स सेल ने किया था गिरफ्तार
एजाज खान इससे पहले साल 2018 में भी प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप में मुंबई पुलिस की नारकोटिक्स सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। ऐसा कहा गया था कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वे नशे में थे। उनके पास से 8 एक्सटेसी टेबलेट मिली थीं। जिसका वजन 2.3 ग्राम और कीमत 2.2 लाख रुपए थी। उस दौरान नवी मुंबई पुलिस ने एक्टर से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए थे। उन्हें जब पकड़ा गया था, तब वे एक होटल में पार्टी कर रहे थे।

 एक्टर एजाज खान ने मुंबई की भायखला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। हालांकि उनकी जमानत जब्त हो गई थी। एजाज खान के खिलाफ मैदान में शिवसेना की प्रत्याशी यामिनी यशवंत जाधव थीं,

 3 और राफेल भारत आए:एयरफोर्स के पास अब 14 राफेल फाइटर जेट-

 FORCE TODAY NEWS Rafale Fighter Jets:

इंडियन एयरफोर्स (IAF) के बेड़े में जुड़ने के लिए 3 और राफेल फाइटर जेट भारत पहुंच गए हैं। गुजरात के जामनगर बेस में रात करीब 11 बजे इन विमानों ने लैंड किया। फ्रांस से निकलने के बाद बिना कहीं रुके तीनों जेट भारत पहुंचे हैं। रास्ते में UAE की मदद से इनमें एयर-टु-एयर री-फ्यूलिंग कराई गई।

इसके साथ ही भारत में राफेल की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। 11 राफेल तीन बैच में पहले ही फ्रांस से आ चुके हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 7 और राफेल आ सकते हैं। इसके अलावा राफेल का ट्रेनर वर्जन भी भारत आएगा।

 तीनों नए राफेल की तैनाती अंबाला में होगी। यहां पर तैनाती से पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से एक्शन लिया जा सकेगा। दिलचस्प बात ये भी है कि अंबाला एयरबेस चीन की सीमा से भी 200 किमी की दूरी पर है। अंबाला में 17वीं स्क्वाड्रन गोल्डन एरोज राफेल की पहली स्क्वाड्रन होगी।

 

 30 March 2021 Time-3;05 am

पत्नी का धोखा पति की जुबानी-

  मध्य प्रदेश के भिंड में अवैध संबंधों के चलते घर वालों को खाने में जहर देने का मामला सामने आया है। घटना भिंड जिले के बरासों की है, जहां रेशमा नामक महिला ने सारे रिश्तों को भुलाकर अपने दो बच्चों, पति, ननद और सास-ससुर समेत 10 लोगों को खाने में नींद की दवा का हैवी डोज दिया। इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। सभी 10 पीड़ितों को ग्वालियर के जया आरोग्य अस्पताल  में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

रेशमा नाम की इस महिला की दो शादी हो चुकी हैं। जिसके साथ वह भागी है वह रिश्ते में ननदोई लगता है। रेशमा घर की अलमारी से करीब 15 तोला सोना, 3 लाख रुपए नकद भी ले गई। घटना वाली रात का जिक्र करते हुए रेशमा के पति जावेद ने बताया, 'रेशमा ने इतने प्यार से कभी खाना नहीं खिलाया जितना शनिवार रात को खिला रही थी। उसने पूरी-सब्जी में नींद की दवा का हैवी डोज मिलाया था। खाना खाने के बाद किसी को होश नहीं था। वो हमें मौत की नींद सुलाना चाहती थी।'

ये है पूरा मामला
भिंड के बरासों निवासी 60 साल के मुंशी खान के घर में बहू रेशमा पत्नी छोटू उर्फ जावेद खान ने शनिवार रात पूरी-सब्जी बनाई थी। बिना त्योहार के पूरी-सब्जी बनने पर सभी को हैरत तो हुई , लेकिन बहू ने बनाई और प्यार से परोसी तो सभी ने खूब पेट भरकर खाना खाया। रविवार सुबह जब पड़ोस में रहने वाला जावेद का चचेरा भाई नूर मोहम्मद खान जावेद के घर पहुंचा तो अंदर देखा कि परिवार के 10 लोग बेहोश पड़े थे। बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था। इनमें रेशमा और उसका छोटा बेटा जीशान नहीं थे। नूर मोहम्मद ने तुरंत दूसरे रिश्तेदारों को बुलाकर सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। वहां नींद की दवा का हैवी डोज देने का पता चला। हालत गंभीर थी तो तुरंत सभी 10 सदस्यों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर के jah  में उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर है। घर की छानबीन की तो पता चला कि रेशमा पैसे और सोना भी ले गई है। वह अपने प्रेमी ननदोई लोहकन खान निवासी अहरोली थाना अटेर के साथ भागी है।

प्यार में बने रोड़ा तो रास्ते से हटाने की रची साजिश
35 साल की रेशमा का अपने ननदोई लोहकन खान से काफी मेल-जोल था। यह मेल-मिलाप उस समय बढ़ा जब रेशमा के पहले पति की 4 साल पहले मौत हुई। उस समय लोहकन का घर आना जाना शुरू हुआ तो दोनों के बीच एक रिश्ता पनप गया। रेशमा के मायके और ससुराल पक्ष ने उसकी शादी पहले पति के ही छोटे भाई छोटू उर्फ जावेद खान से कर दी। सोचा रेशमा के दो बच्चों का पालन-पोषण चाचा पिता बनकर करेगा। रेशमा ने उस समय तो शादी कर ली, लेकिन उसके मंसूबे कुछ और थे। जब उसके ननदोई से प्रेम का राज खुला तो घरवालों ने उसके बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। जब पूरा परिवार प्यार में रोड़ा बना तो उसने शनिवार रात सभी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

ज्यादातर समय देखती थी क्राइम इंवेस्टिगेशन सीरियल
रेशमा के बारे में पता लगा है कि वह अक्सर TV पर आने वाले क्राइम इंवेस्टिगेशन सीरियल देखती रहती थी। उसकी कहानी भी किसी सीरियल से कम नहीं थी। हो सकता है जिस तरह उसने सबको खाने में नींद की दवा मिलाकर भागने का कारनामा किया है वह किसी सीरियल की कहानी से ही सीखा हो।

 भीड़ ने पुलिसवालों को डंडों से पीटा,

 महाराष्ट्र के नांदेड़ में श्रद्धालु से झड़प में चार पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्र के नांदेड़ में धार्मिक जुलूस निकालने से रोकने पर गुरुद्वारे में जुटी भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। सोमवार को होला मोहल्ला का आयोजन करने के लिए सैकड़ों लोग गुरुद्वारा परिसर में जुटे थे। इनमें कई महिलाएं भी थीं। पुलिस के रोकने पर वे भड़क गए।

भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उन्होंने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई लोगों के हाथ में तलवारें भी थीं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन भीड़ के मुकाबले उनकी संख्या कम पड़ गई।

 

नांदेड़ के SP ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियों की वजह से होला मोहल्ला की अनुमति नहीं दी गई थी। इस पर गुरुद्वारा कमेटी ने भरोसा दिया था कि परिसर के अंदर ही कार्यक्रम करेंगे। शाम 4 बजे जब निशान साहिब को गेट पर लाया गया, तो लोग जुलूस निकालने के लिए बहस करने लगे।

पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो 300-400 लोगों ने गेट तोड़ दिया और पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें 4 पुलिस वाले घायल हो गए। हिंसक भीड़ ने वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इस मामले में FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

  DATE-28/3/2021 FORCE-TODAY NEWS TIME-2;00 AM--

   कोटद्वारा पुलिस के सामने Corona Guideline की उड़ाई धज्जियां,कोटद्वारा पुलिस चुप चाप देखती रही - लकड़ी  पड़ाव और कांग्रेस रैली -

  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई.

  लकड़ी  पड़ाव भी पीछे नहीं -सरकार ने लोगों से मास्क पहनने के साथ ही बीमारी से बचने की अपील की थी. लेकिन मानों अब लोगों को इस बीमारी से डर नहीं लग रहा है. 

कोरोना  बीमारी को हल्के में लेने के बारे में सोचना तक नहीं चाहिए-फाॅर्स टुडे न्यूज़ 


 
                                 कांग्रेस रैली के लिये रास्त। बनाता पुलिस कर्मी

 DATE-26/3/2021 FORCE-TODAY NEWS TIME-3;00 AM

 कोटद्वारा लकड़ी  पड़ाव मे रात के ११ बजे FULL  SOUND मे -DJ-

कोटद्वारा लकड़ी  पड़ाव मे रात के ११ बजे FULL  SOUND मे -DJ लोग परेशांन और हैरान बिना किसी कारण बजाया DJ .ना  पुलिस का डर -ना कोर्ट का मजाक बना दिया है पुलिस कारवाई मे  खामिया जिस का नतीजा बैखोफ चलता है DJ 

ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) कानून-2000 के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर पाबंदी है. 

 सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि संविधान के अनुच्छेद 21 में जीवन जीने के अधिकार के तहत ध्वनि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का अधिकार भी आता है.

 

Exclusive कुंभ मेला हरिद्वार -2021- FORCE TODAY NEWS REPORT

धार्मिक विद्वानों का मानना है कि कुंभ मेला उन जगहों पर आयोजित किया जाता है जहां भगवान विष्णु द्वारा ले जाए जा रहे अमृत कलश से अमृत की बूंदे गिरीं थीं. इस कथा के अनुसार समुद्र मंथन के समय जब देवता और राक्षस मंथन से निकले अमृत कलश की खातिर एक दूसरे से लड़ रहे थे तब भगवान विष्णु अमृत का पात्र लेकर उड़ गए.

OWNER REPRESENTIVE & OWNER

OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] OWNER -PRIYANK GHILDIYAL

Disclaimer____

Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, commenting, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

PLEASE SUBSCRIBE

EARN MONEY WATCH ADD CLICK

PUBG GAME

PUBG GAME
PUBG STEAM CLICK IMAGE

ON LINE HINDI MOVIES WATCH FREE

ON LINE HINDI MOVIES WATCH FREE
CLICK IMAGE AND WATCH MOVIES

फाॅर्स टुडे न्यूज़ आप तक पूरी जिम्मेदारी से खबरे पहुंचाता है।

समाचारों के मूल स्रोत की पहचान करना कठिन हो गया है, जिससे उनकी सटीकता का आकलन करना मुश्किल हो सकता है।-लेकिन फाॅर्स टुडे news पर आप पूरा भरोसा कर सकते है.हम किसी भी न्यूज़ को बिना जांच पड़ताल के किसी भी न्यूज़ को publish नहीं करते ..

Popular Posts

FORCE-TODAY OWNER REPRESENTIVE SITE

FORCE-TODAY OWNER REPRESENTIVE SITE
FORCE-TODAY NEWS N.S.GROUP
FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND -M-DIR-MR. PRIYANK GHILDIYAL. Powered by Blogger.

priyank Ghildiyal-M-DIR NSGROUP

FORCE-TODAY NEWS REPORTER

Wikipedia

Search results

FORCE-TODAY -NEWS

Media is the fourth pillar of democracy and democracy runs of people and through their criticisms.
<>FORCE-TODAY NEWS & VOLUNTEER & WARRIOR-TEAM 2019-2020-2021 OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] 1-UPASANA-1D NO-999/20[SENIOR-WARRIOR] 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20[VOLUNTEER-HEAD] 7-SHIVANG-VERMA ID-NO-121/21 8-ANUSHA NEWS REPORTER

FORCE-TODAY NEWS REPORTER

safety guidelines issued for all journalists who may be more vulnerable to contracting COVID-19. --Distant recording- 1-If a government spokesperson, senior official or minister is giving a statement, agree among yourselves to record them from at least six feet away. Try to stand without huddling. Better still, convince dignitaries to conduct digital press conferences with questions from journalists taken up live. There are plenty of technological platforms available to make this happen. --Avoid lapel mics- Avoid clip-on mics to avoid physical contact and to maintain appropriate distance. Use directional mics as much as you can and hold it from a distance. <>FORCE-TODAY NEWS & VOLUNTEER & WARRIOR-TEAM 2019-2020-2021 M-DIR-PRIYANK GHILDIYAL OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] 1-UPASANA-1D NO-999/20[SENIOR-WARRIOR] 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20[VOLUNTEER-HEAD] 7-SHIVANG-VERMA ID-NO-121/21 8-ANUSHA-NEWS REPORTER

FORCE-TODAY NEWS REPORTER NAME

FORCE-TODAY N.S.GROUP CREW-SINCE-2014

FORCE-TODAY NEWS REPORTER &VOLUNTEER

WE-DON'T FEAR-WE FACE

1- PRIYANK-GHILDIYAL M.DIR N.S.GROUP OWNER OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] DIR NSG

2- OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] & OPERATION INCHARGE ] 24/7 STANDBY N.S.GROUP

SHAHRUMAREPORTINGVIDEO CLICK

REPORTER &VOLUNTEER

3- MS.KALPANA CRIME-REPORTER

4- MADAN- AREA-REPORTER

5- AJAY- JOSHI CYBER-REPORTER

6- ANJALI REPORTER

7- NIDHI AREA-REPORTER

E-MAIL-narayan.sky.group @gmail.com head-office-patel marg kotdwara u.k FREE-ENGLISH COACHING FOR GIRLS N.S.GROUP-CELL-NO-94549695408

>FORCE-TODAY & VOLUNTEER--TEAM

FIGHT WITH DRUGS- SINCE-2017 >...

1-UPASANA-1D NO-999/20 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20 >>>>>>>>>>>>>>>>

https://www.facebook.com/priyank.ghildiyal

Follow FORCE-TODAY News on Instagram

FORCE-TODAY STAFF STRENGTH

FORCE-TODAY STAFF STRENGTH
FORCE-TODAY

WE DONT FEAR-WE FACE

To be successful, you have to use each day as an opportunity to improve, to be better, to get a little bit closer to your goals. It might sound like a lot of work—and with a busy schedule, next to impossible. But the best part is, the more you accomplish, the more you’ll want to do, the higher you’ll want to reach. So as long as you have the hunger for success, you will always have the power within you to achieve it.

Wikipedia

Search results

FORCE-TODAY NEWS TV

FORCE-TODAY STAFF SITE

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVIC ES

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVIC ES
We help clients in fulfilling all their compliances required under Goods and Services Tax (“GST”) laws.

FORCE-TODAY ABACUS CENTRE

FORCE-TODAY ABACUS CENTRE
OPENING SOON

KOTDWARA WEATHER REPORT

KOTDWARA WEATHER REPORT
CLICK INDIA IMAGE WEATHER REPORT

FORCE-TODAY NEWS

FORCE-TODAY NEWS
FM NEWS GOLD

FORCE TODAY NEWS

“सत्ता का दुरुपयोग करने वाले ताकतवरों के खिलाफ मोर्चा खोलना अच्छी पत्रकारिता का कर्तव्य है, और जब ऐसा होता है, उनकी ओर से बुरी प्रतिक्रिया आती है। हमें विरोध का सामना करना पड़ता है, और हम मानते हैं कि ऐसा होना अच्छा है।”

Pageviews past week

Wikipedia Force-Today News

Search results

FORCE-TODAY NSG

DONATE FOR GIRLS EDUCATION AND JOIN US

FORCE-TODAY ENGLISH NEWS SITE

Media is the fourth pillar of democracy and democracy runs of people and through their criticisms.

FORCE TODAY ON LINE SERVICE

pan card passport voter id aadharcard rent car bus rail ticket money transfer etc free english course
" });

force-today nsgroup news

Name

Email *

Message *

FORCE-TODAY H-Q UK SITE

FORCE-TODAY RULES &REGULATION