FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "
Showing posts with label राशिफल. Show all posts
Showing posts with label राशिफल. Show all posts

मांओं ने कोख बनी कवच:2-खुलासा-पुजारी ने शूटर से खुद पर चलवाई -साप्ताहिक राशिफल:18 से 24 अक्टूबर

 मांओं ने कोख में बच्चों को कोरोना से बचाया, 

18 OCT-2020 

 प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल से एक खुशखबर है- अंबेडकर अस्पताल में मई से अब तक 300 काेराेना संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी हुई, सभी शिशु निगेटिव हैं। अस्पताल में 160 सिजेरियन हुए और बाकी डिलीवरी नाॅर्मल हुईं। बाकी गर्भवती महिलाएं अन्य समस्याओं के इलाज के लिए भर्ती हुई थीं, सभीं इलाज करा डिस्चार्ज हो चुकी हैं। बड़ी बात ये है कि मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित नहीं हुआ।

शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक संक्रमित महिलाओं ने 3 बच्चों को जन्म दिया और इन तीनों का कोरोना टेस्ट भी निगेटिव रहा। डॉक्टरों का दावा है कि संभवतः सेंट्रल इंडिया में कोरोना संक्रमित महिलाओं की सबसे ज्यादा डिलीवरी यहीं हुई और सभी शिशु निगेटिव निकले। सितंबर माह में ही कोरोना व नॉन कोविड को मिलाकर अंबेडकर व जिला अस्पताल पंडरी में 1000 डिलीवरी हुईं। प्रतिदिन यहां भर्ती होने वाले नए मरीजों की संख्या 50 तक होती है।

अंबेडकर को मई में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया। तब तत्कालीन एचओडी व वर्तमान में सिम्स की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया के नेतृत्व में गायनिक विभाग पंडरी स्थित जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। विभाग में एचओडी डॉ. ज्योति जायसवाल के अलावा डॉ. रूचि किशोर, डॉ. अविनाशी कुजूर, डॉ. आभा डहरवाल, डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. स्मृति नाइक, डॉ. अंचला महिलांग, डॉ. नेहा ठाकुर, डॉ. सुमा एक्का, डॉ. अंजुम खान, डॉ. श्वेता ध्रुव, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. माधुरी ठाकुर एवं डॉ. मीनू केशकर सेवा दे रही हैं।

सुरक्षित डिलीवरी कराई जा रही

नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विष्णु दत्त ने कहा कि कोरोनाग्रस्त महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी कराई जा रही है। ऑब्स एंड गायनिक की टीम तन्मयता से लगी हुई है।

डिलीवरी के समय अस्पताल में साथ सिर्फ 6 साल की बेटी थी

रीवा मप्र की सीमा मिश्रा बताती हैं 27 अगस्त की दरम्यानी रात तेज बारिश के बीच प्रसव पीड़ा हुई। घर में उस वक्त मेरी 6 वर्षीय बेटी के अलावा कोई और नहीं था। मैंने 112 पर फोन किया। कुछ देर बाद 112 की टीम हमें लेने आ गई। बेहद सुरक्षित ढंग से उस तेज बारिश की रात में 112 की टीम मुझे जिला अस्पताल पंडरी ले गई। वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई, वहां उनकी मदद से मैंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जन्म के तुरंत बाद मेरे बेटे को टीका भी लगाया गया।

18 OCT-2020 

पुजारी पर हमले का खुलासा:दुश्मन को फंसाने के लिए पुजारी ने शूटर से खुद पर चलवाई -


त्तर प्रदेश के गोंडा में 7 दिन पहले श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, घटना की साजिश में खुद पुजारी शामिल था। इसके लिए मुन्ना सिंह नाम के प्रोफेशनल शूटर को बुलाया गया था। मामले में 9 आरोपी सामने आए हैं। इनमें 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुजारी का इलाज लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में चल रहा है। उसे भी ठीक होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा, साजिश करने वाले प्रधान का बेटा सूरज सिंह फरार है।

सोते वक्त गोली मारी गई थी
इटियाथोक इलाके के तिर्रेमनोरामा स्थित मंदिर में 10 अक्टूबर की रात सोते वक्त पुजारी सम्राट दास को गोली मारने की घटना सामने आई थी। इसमें वे घायल हो गए थे। इस संबंध में मंदिर के महंत ने तिर्रेमनोरामा के रहने वाले मुकेश सिंह, भयहरण सिंह, अमर सिंह, दरोगा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मंदिर के ही महंत सीताराम दास ने तहरीर में अमर सिंह को मुख्य आरोपी बनाया था। कहा था कि अमर सिंह मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहता है।

120 बीघा जमीन का विवाद था, प्रधानी चुनाव की रंजिश भी
गोंडा के एसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि तिर्रेमनोरामा में 120 बीघा श्रीराम जानकी मंदिर की जमीन है। इसे लेकर महंत सीताराम दास और अमर सिंह के बीच विवाद चल रहा है। इसके अलावा मौजूदा प्रधान विनय सिंह और अमर सिंह के बीच चुनावी रंजिश भी चल रही है। महंत सीताराम दास और विनय सिंह ने मिलकर प्लान बनाया कि यदि अमर सिंह को किसी मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया जाए तो दोनों का मकसद पूरा हो जाएगा।

इसके बाद महंत सीताराम दास, विनय सिंह और पुजारी सम्राट दास उर्फ अतुल त्रिपाठी समेत 9 लोगों ने एक महीने पहले से साजिश करना शुरू कर दिया। सहमति से यह तय हुआ कि पुजारी सम्राट दास को इस तरह से गोली मारी जाए कि उनकी जान भी न जाए और गोली लग जाए। 10 अक्टूबर की रात शूटर मुन्ना सिंह अपने साथी सोनू सिंह और नीरज सिंह के साथ रात करीब डेढ़ बजे मंदिर के पीछे पहुंचे। यहां महंत सीताराम दास और पुजारी सम्राट दास मिले। दोनों की सहमति से मुन्ना सिंह ने सम्राट दास को गोली मार दी। इसके बाद महंत सीताराम दास जाकर कमरे में सोने का नाटक करने लगा। सुबह रंजिश में गोली मारे जाने की घटना बताई और पुलिस से शिकायत की।

ब्रह्मोस का एक और परीक्षण:सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस नेवी के स्टील्थ डेस्ट्रॉयर जहाज से फायर की गई, अरब सागर में टारगेट पर सटीक निशाना लगाया--


ब्रह्मोस मिसाइल ध्वनि की रफ्तार से तीन गुना तेजी से वार कर सकती है, इसकी रफ्तार करीब 3457 किमी प्रति घंटा है

भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस ने टेस्ट का एक और स्टेज पार कर लिया है। रविवार सुबह चेन्नई में इसे नेवी के स्टील्थ डेस्ट्रॉयर जहाज (इसे दुश्मन का रडार नहीं पकड़ सकता) आईएनएस चेन्नई से फायर किया गया। इसने इस टेस्ट फायर में अरब महासागर में एक टारगेट पर सटीक निशाना लगाया।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने इसकी जानकारी दी। यह मिसाइल ध्वनि की रफ्तार से तीन गुना तेजी से वार कर सकती है। इसकी रफ्तार करीब 3457 किमी प्रति घंटे है। यह 400 किमी की रेंज तक निशाना लगा सकती है।

सुपरसोनिक क्रूज ब्रह्मोस मिसाइल को जमीन, जहाज और फाइटर जेट से दागा जा सकता है। मिसाइल के पहले एक्सटेंडेड वर्जन का परीक्षण 11 मार्च 2017 को किया गया था। ब्रह्मोस का नाम दो नदियों के नाम से लिया गया है, इसमें भारत की ब्रह्मपुत्र नदी का ‘ब्रह्म’ और रूस की मोस्क्वा नदी से ‘मोस’ लिया गया है।


दो हफ्ते में दूसरी बार हुआ मिसाइल का टेस्ट
डीआरडीओ ने टेस्ट सफल रहने पर कहा- ब्रह्मोस एक प्राइम स्ट्राइक वेपन है। इससे हमारे जंगी जहाजों को लंबी दूरी तक सतह से सतह पर वार करने में मदद मिलेगी। दो हफ्ते पहले भी ओडिशा के चांदीपुरा स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज में इसे टेस्ट किया गया था। उस समय भी इसने परीक्षण के सभी मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया था।

भारतीय सेना के बेड़े में शामिल है ब्रह्मोस
इसे भारत के डीआरडीओ ने रूस के एनपीओ मैशिनोस्ट्रोनिया (एनपीओएम) के साथ मिलकर तैयार किया है। ब्रह्मोस उन चुनिंदा सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में शामिल हैं जो भारतीय वायुसेना और नौसेना के बेड़े में शामिल है। नए संस्करण का प्रपुल्शन सिस्टम, एयरफ्रेम, पावर सप्लाई समेत कई अहम उपकरण देश में ही विकसित किए गए हैं। यह मुख्य तौर पर पनडुब्बियों, जहाजों और नौकाओं को निशाना बनाने में मददगार साबित होगी।----

साप्ताहिक राशिफल:18 से 24 अक्टूबर-


18 से 24 अक्टूबर के बीच चंद्रमा तुला से मकर राशि तक जाएगा। हफ्ते की शुरुआत में चंद्रमा पर शनि की टेढ़ी नजर रहेगी। इसके बाद राहु-केतु की छाया पड़ने से चंद्रमा पीड़ित हो जाएगा। हालांकि, हफ्ते के बीच में करीब ढाई दिन के लिए बृहस्पति के साथ धनु राशि में रहेगा। जिससे गजकेसरी नाम का राजयोग बनेगा। वहीं, इस सप्ताह के आखिरी दिनों में चंद्रमा-शनि की युति होने से विषयोग बनेगा।

इस हफ्ते बन रही ग्रहों की स्थिति के कारण वृष, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वाले लोगों को जॉब और बिजनेस में संभलकर रहना होगा। इनके अलावा धनु राशि वाले लोगों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए। लेन-देन और निवेश में जोखिम लेने से बचना होगा। सेहत संबंधी उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं। वहीं मेष, सिंह, कन्या, तुला और कुंभ राशि वाले लोग सितारों के अशुभ असर से बच जाएंगे। इन 5 राशि वालों को कई मामलों में सितारों का साथ मिल सकता है।

मेष - पॉजिटिव - संतान की शिक्षा से संबंधित कुछ भविष्य संबंधी योजनाएं फलीभूत होंगी। जिसकी वजह से काफी राहत महसूस करेंगे। और अपना ध्यान अन्य कार्यों पर केंद्रित कर पाएंगे। घर में किसी नजदीकी मेहमान के आने से खुशी वाला वातावरण रहेगा।
नेगेटिव - घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल आदि के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। महत्वपूर्ण काम संपन्न होने की वजह से स्वभाव में ईगो जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो कि गलत है।
व्यवसाय - किसी नए काम की शुरुआत होगी। अभी अधिक लाभ की उम्मीद ना रखे, परंतु भविष्य में यही काम आपको फायदा देंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी समय शुभ चल रहा है।
लव- पति-पत्नी के बीच में कुछ नोकझोंक संभव है। जरा सी समझदारी संबंधों को पुनः मधुर बनाएगी।
स्वास्थ्य- गर्मी की वजह से सिर दर्द या माइग्रेन रहेगा। इसलिए गर्मी से अपना बचाव करें।

वृष - पॉजिटिव- संतान की तरफ से कोई चिंता दूर होने से घर में सुकून भरा वातावरण रहेगा। इस सप्ताह आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। निवेश संबंधी कार्यों के लिए समय उत्तम है।
नेगेटिव- शेयर्स, सट्टा आदि संबंधी कार्यों से दूर रहे। साथ ही किसी भी प्रकार का गैर कानूनी काम आपके लिए मानहानि का कारण बन सकता है। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से भी दूरी बनाकर रखें।
व्यवसाय- कुछ घरेलू व्यस्तता की वजह से आप कार्य क्षेत्र में अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु चिंता ना करें, घर रहकर भी आप फोन द्वारा सभी कार्य को सुचारु रुप से व्यवस्थित रखेंगे। नौकरी में आपका कोई महत्वपूर्ण टारगेट संपन्न हो सकता है।
लव- घर के सदस्यों का एक दूसरे के प्रति समर्पण व प्रेम भाव घर में खुशहाली और सुखमय वातावरण बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- बुखार व थकान महसूस होगी। उमस भरी गर्मी से अपना बचाव रखें।

मिथुन - पॉजिटिव- आपका वैज्ञानिक दृष्टिकोण और संतुलित व्यवहार आपको हर परिस्थिति में समतावादी बना देता है। अगर कोर्ट संबंधी कोई मामला अटका हुआ है तो उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना बन रही है।


नेगेटिव- रूपए-पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें। किसी नजदीकी रिश्तेदार या घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय सूचना मिलने से मन व्यथित रहेगा। जिसकी वजह से कुछ समय के लिए स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में उत्पादन की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दें। इससे मार्केट में आपकी उचित साख बनेगी। और नए ऑर्डर भी मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा व्यक्ति पेपर वर्क करते समय लापरवाही ना बरतें तथा टारगेट को भी पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है।
लव- पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को व्यवस्थित बनाकर रखेगा। बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- उमस भरी गर्मी की वजह से थकान और बेचैनी महसूस रहेगी। एनर्जी वर्धक पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें।

कर्क - पॉजिटिव- रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे। किसी ईश्वरीय शक्ति का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो रहा है। आपकी कार्यकुशलता व क्षमता की सराहना होगी। रचनात्मक कार्य में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन को लेकर कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से परिवार में कुछ तनाव रहेगा। नकारात्मक वातावरण की वजह से अभी आय के साधनों में सुधार की उम्मीद नहीं है।
व्यवसाय- इस समय मेहनत अधिक और उसका परिणाम कम जैसी स्थिति बनी रहेगी। तो यह समय धैर्य बनाकर ही रखने का है। इस दौरान अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने जैसी योजना पर विचार करें। जो कि भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगी।
लव- आपकी व्यस्तता की वजह से जीवनसाथी का परिवार की देखभाल के प्रति पूरा सहयोग रहेगा। प्रेम संबंध में मर्यादित बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- अपने अंदर ऊर्जा व आत्म बल की कमीं महसूस करेंगे। प्रकृति के निकट रहना आपको स्फूर्ति प्रदान करेगा।

सिंह - पॉजिटिव- इस सप्ताह कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह सोच समझकर योजनाएं बनाएं। इससे आपके कार्यों के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। किसी नजदीकी रिश्तेदार की सगाई संबंधी शुभ समाचार मिलने से खुशी रहेगी।
नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। किसी की बातों में ना आकर अपनी कार्य क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें। किसी को पैसा उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर भी नजर रखें। कार्य से संबंधित किए गए बदलाव के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने मृदु व्यवहार तथा उचित कार्यों की वजह से मान सम्मान प्राप्त करेंगे।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। तथा बड़े बुजुर्गों के सहयोग और आशीर्वाद से घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को मधुमेह व ब्लड प्रेशर की समस्या है, वे लोग लापरवाही ना करें। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।

कन्या - पॉजिटिव- घर के रखरखाव व सुख सुविधा संबंधी चीजों में खरीदारी करने की योजनाएं बनेंगी। परिवार के साथ समय व्यतीत करने से ऊर्जा और प्रफुल्लता महसूस होगी। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी विचार विमर्श होगा।

नेगेटिव- परंतु ध्यान रखिए कि पारिवारिक व्यक्तियों के साथ किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो। अपने स्वभाव में सहजता व सौम्यता बनाकर रखना आवश्यक है। साथ ही अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें।
व्यवसाय- दूसरों पर अधिक विश्वास करने की अपेक्षा अपने निर्णय को प्राथमिकता दें व सर्वोपरि रखें। इस सप्ताह लाभ के स्रोतों में कुछ कमीं रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस का माहौल पॉजिटिव बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी के मध्य किसी मामूली सी बात को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती है। ध्यान रखें कि घर की बातें बाहर ना निकलें।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल और माइग्रेन जैसी समस्या से बचने के लिए गरिष्ठ व भारी खाने से परहेज करें।

तुला - पॉजिटिव- स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं तो यह सप्ताह इसके लिए उचित है क्योंकि ग्रह स्थितियां बहुत ही अनुकूल है। संतान के कैरियर संबंधी भी कोई शुभ सूचना मिलने से तनाव मुक्त महसूस करेंगे।
नेगेटिव- किसी मित्र या भाई के साथ संबंध खराब होने की आशंका लग रही है। आपका धैर्य रखना व शांत रहना अति आवश्यक है। इसका नकारात्मक असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है, तथा महत्वपूर्ण कार्यों में भी रुकावट आ सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य बनी रहेंगी। कर्मचारियों के सहयोग से कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे। मीडिया तथा प्रिंटिंग आदि से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही है।
लव- वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंध भी मधुर तथा मर्यादित रहेंगे।
स्वास्थ्य- चोट लगने या एक्सीडेंट होने जैसी स्थिति बन रही है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। बेहतर होगा कि वाहन चलाएं ही नहीं।

वृश्चिक - पॉजिटिव- अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्र चित्त रहें। सफलता अवश्यंभावी है। धार्मिक संस्थाओं के साथ सेवा संबंधी कार्यों में रुचि लेना आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। साथ ही समाज में मान सम्मान की प्राप्ति भी होगी।
नेगेटिव- ग्रह गोचर की स्थिति के अनुसार कुछ दुर्घटना के योग बन रहे हैं। इसलिए वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। संभव हो तो चलाने से परहेज ही करें। आर्थिक मामले भी अभी पूर्ववत ही रहेंगे, इसलिए धैर्य बनाकर रखना ही उचित है।
व्यवसाय- व्यवसाय में एक के बाद एक परेशानियां खड़ी मिलेगी। बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। कर्मचारियों व सहयोगियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए ऑफिस का वातावरण सुकून भरा रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच में छोटी सी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। आपसी सहयोग से उसको निपटा लें। प्रेम संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- गर्मी जनित बीमारी जैसे एलर्जी या खांसी जुखाम की दिक्कत रहेगी। आयुर्वेदिक उचित समाधान है।

धनु - पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही समस्याओं का समाधान होने पर इस सप्ताह घर का माहौल पॉजिटिव हो जाएगा। काफी समय से कोई रुकी हुई पेमेंट भी मिलने की संभावना है। जिससे आर्थिक स्थिति काफी बेहतर होगी।
नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। जिसका असर परिवार की सुख शांति पर भी पड़ेगा। इसलिए बेहतर है कि दूसरों की समस्याओं में ना उलझे। और ना ही किसी यात्रा का प्रोग्राम बनाएं।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में किसी वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। बेहतर होगा किसी अनुभवी व्यक्ति से विचार विमर्श करें। कोई ना कोई उचित हल जरूर निकलेगा। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने उच्चाधिकारियों से संबंध खराब ना करें।
लव- व्यस्तता की वजह से आप घर परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी घर के सदस्य आपकी परेशानियों को समझकर आपका सहयोग करेंगे।
स्वास्थ्य- तनाव और थकान का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। इसलिए धैर्य बनाकर रखना अति आवश्यक है।

मकर - पॉजिटिव- संतान को कोई उपलब्धि मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन का भी प्रोग्राम बन सकता है। परंतु इन सब कार्यों के बीच अपने निर्धारित लक्ष्य पर भी ध्यान अवश्य रखें।
नेगेटिव- आर्थिक निवेश संबंधी मामलों में कोई भी निर्णय बहुत ध्यान पूर्वक लें। जरा सी लापरवाही आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान का कारण बन सकती है। आलस की वजह से भी कुछ काम अधूरे रह जाएंगे।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में वर्तमान में जैसे चल रहा है उसी में ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि अभी किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने का कोई फायदा नहीं है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य के प्रति समर्पित रहें। जल्दी ही कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों को मर्यादित बनाकर रखना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- गैस व बदहजमी की वजह से जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रह सकती हैं। अपने खानपान व दिनचर्या को सीमित रखें।

कुंभ - पॉजिटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर धार्मिक कृत्य संबंधित समारोह में जाने का अवसर प्राप्त होगा। काफी समय बाद सगे संबंधियों से मिलना खुशी और उनसे ऊर्जा प्रदान करेगा। और आप अपने कार्यों पर एक नए जोश के साथ ध्यान दे पाएंगे।
नेगेटिव- कभी-कभी आपके स्वभाव में शक या वहम जैसी स्थिति उत्पन्न होना आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाती है। किसी नजदीकी व्यक्ति से नोकझोंक होने की आशंका है। इसलिए अपने स्वभाव में लचीलापन बनाकर रखना आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। अपने सामान की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करने से आपको ज्यादा आर्डर प्राप्त हो सकते हैं। इस बात का ध्यान अवश्य रखें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के संबंध उच्च अधिकारियों के साथ बेहतर बनेंगे।
लव- घर का वातावरण खुशनुमा बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि आप घर के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना रखें। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु लापरवाही भी ना बरतें।

मीन - पॉजिटिव- इस सप्ताह कुछ समय मेहमान नवाजी में व्यतीत होगा। तथा घर आए लोगों के साथ किसी महत्वपूर्ण समस्या पर विचार विमर्श भी होगा। अगर वाहन खरीदने का विचार बन रहा है तो समय शुभ है।
नेगेटिव- खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। परंतु अपने बजट का भी ध्यान रखना आवश्यक है। युवा वर्ग अपने कैरियर के प्रति लापरवाही ना बरतें। क्योंकि अभी कोई नई उपलब्धि जल्दी हासिल होने वाली नहीं है। किसी बात पर ज्यादा अहम रखना भी ठीक नहीं है।
व्यवसाय- राजकीय कार्यों से संबंधित व्यवसाय में सफलता के उत्तम योग बन रहे हैं। इसलिए उन पर थोड़ा अधिक ध्यान केंद्रित रखें। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने कामकाज को पूरी गंभीरता व ईमानदारी से अंजाम दे। क्योंकि कोई इंक्वायरी होने की आशा रही है।
लव- घर में सुख शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से थकान व ऊर्जा की कमीं महसूस होगी। योगा और मेडिटेशन पर भी ध्यान दें।-----



आखिर दुनिया गाय को गले क्यों लगा रही है?Why is the world cuddling the cow?

Why is the world cuddling the cow? आखिर दुनिया गाय को गले क्यों लगा रही है-
FORCE-TODAY NEWS 24 घंटे लगातार भारत और दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग न्यूज़, नवीनतम समाचार, राजनीति, मनोरंजन और खेल से जुड़ी खबरे आपके लिए लेकर आता है.


लक्ष्य तक पहुंचने--क्यों कहते हैं मलमास?18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अधिकमास:

अधिकमास में जरूरत की चीजें खरीदने की मनाही नहीं है, इस माह विवाह की तारीख भी तय की जा सकती है



 क्यों कहते हैं मलमास?

अधिकमास में विवाह, मुंडन, नामकरण, जनेऊ संस्कार जैसे मांगलिक कर्म नहीं किए जाते हैं। इस माह में विवाह की तारीख तय की जा सकती है। नए घर की बुकिंग की जा सकती है। जरूरत के सामान जैसे वस्त्र, खाने-पीने की चीजें आदि खरीदने की मनाही नहीं है। इस माह में सूर्य संक्रांति नहीं होती है यानी पूरे अधिकमास में सूर्य का राशि परिवर्तन नहीं होगा। इस माह में संक्रांति नहीं होने के कारण ये मास मलिन कहा गया है। इसलिए इसे मलमास कहते हैं।

क्यों कहते हैं पुरषोत्तम मास?

इस नाम के संबंध में कथा प्रचलित है कि मलिन होने की वजह से कोई भी देवता इस मास का स्वामी बनना नहीं चाहता था। तब मलमास ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। विष्णुजी माह की प्रार्थना से प्रसन्न हुए और इसे अपना श्रेष्ठ नाम पुरुषोत्तम प्रदान किया। साथ ही, विष्णुजी ने इस माह को वरदान दिया कि जो भी भक्त इस माह में भगवत कथा श्रवण, मनन, भगवान शिव का पूजन, धार्मिक कर्म, दान-पुण्य करेगा उसे अक्षय पुण्य मिलेगा।

पितृ पक्ष के बाद शुरू नहीं होगी नवरात्रि

हर बार पितृ पक्ष के बाद अगले दिन से ही नवरात्रि शुरू होती है। लेकिन, इस साल पितृ पक्ष के बाद अधिकमास शुरू हो जाएगा। इस वजह से पितृ पक्ष और नवरात्रि में पूरे एक माह का अंतर रहेगा। नवरात्रि अगले माह अक्टूबर की 17 तारीख से शुरू होगी।


18 से शुरू होगा पुरुषोत्तम मास, इस महीने किए गए धार्मिक कामों का मिलता है 10 गुना पुण्य- व्रत और पर्व-



 18 सितंबर से पुरुषोत्तम मास शुरू हो जाएगा। मान्यता है कि इस दौरान किए गए धार्मिक कार्यों का किसी भी अन्य माह में किए गए पूजा-पाठ से 10 गुना अधिक फल मिलता है। असल में हर तीन साल में एक बार एक अतिरिक्त माह होता है। जिसे अधिकमास, मलमास या पुरुषोत्तम मास के नाम से जाना जाता है। पं गणेश मिश्र ने बताया कि 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पुरुषोत्तम मास रहेगा।

  • भारतीय हिंदू कैलेंडर सूर्य मास और चंद्र मास की गणना के अनुसार चलता है। अधिकमास चंद्र वर्ष का एक अतिरिक्त भाग है, जो हर 32 माह, 16 दिन और 10 घंटे के अंतर से आता है। यह सूर्य और चंद्र वर्ष के बीच के अंतर के संतुलन के लिए होता है। भारतीय गणना पद्धति के मुताबिक हर सूर्य वर्ष 365 दिन और करीब 6 घंटे का होता है, वहीं चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है। दोनों वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर होता है, जो हर तीन वर्ष में लगभग 1 मास के बराबर हो जाता है। इसी अंतर को खत्म करने के लिए हर तीन साल में एक चंद्र मास आता है, जिसे अतिरिक्त होने के कारण अधिकमास का नाम दिया गया है।

कुंडली दोषों का भी होता है निराकरण
अधिकमास में समस्त धार्मिक कृत्यों, चिंतन-मनन, ध्यान, योग आदि के माध्यम से साधक अपने शरीर में समाहित पांचों तत्वों में संतुलन स्थापित करने का प्रयास करता है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान किए गए प्रयासों से समस्त कुंडली दोषों का भी निराकरण हो जाता है।

विष्णु मंत्रों का जाप लाभकारी
पुराणों के अनुसार इस मास के दौरान यज्ञ-हवन के अलावा श्रीमद् देवी भागवत, श्री भागवत पुराण, श्री विष्णु पुराण, भविष्योत्तर पुराण आदि का श्रवण, पठन, मनन विशेष रूप से फलदायी होता है। अधिकमास के अधिष्ठाता भगवान विष्णु हैं, इसीलिए इस पूरे समय में विष्णु मंत्रों का जाप विशेष लाभकारी होता है। ऐसा माना जाता है कि अधिक मास में विष्णु मंत्र का जाप करने वाले साधकों को भगवान विष्णु स्वयं आशीर्वाद देते हैं।

अधिपति कैसे बने श्री विष्णु
पौराणिक कथा के अनुसार भारतीय मनीषियों ने अपनी गणना पद्धति से हर चंद्र मास के लिए एक देवता निर्धारित किए। चूंकि अधिकमास सूर्य और चंद्र मास के बीच संतुलन बनाने के लिए प्रकट हुआ, तो इस अतिरिक्त मास का अधिपति बनने के लिए कोई देवता तैयार ना हुए। ऐसे में ऋषि-मुनियों ने भगवान विष्णु से आग्रह किया कि वे ही इस मास का भार अपने ऊपर लें। भगवान विष्णु ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया और इस तरह यह पुरुषोत्तम मास भी बन गया।

जो कार्य नियमित रूप से हो रहे हों उनको करने में कोई बंधन या दबाव नहीं है
सभी पवित्र कर्म होते हैं वर्जित : ऐसी मान्यता है कि अतिरिक्त होने के कारण यह मास मलिन होता है। इसलिए इस मास के दौरान हिंदू धर्म के विशिष्ट व्यक्तिगत संस्कार जैसे नामकरण, यज्ञोपवीत, विवाह और सामान्य धार्मिक संस्कार जैसे गृह प्रवेश नहीं किया जाता है। हालांकि जो काम नियमित रूप से हो रहे हों उनको करने में कोई बंदिया या दबाव नहीं है। नई चीजों की खरीदी इस महीने में की जा सकती है। सीमान्त, जातकर्म और अन्नप्राशन संस्कार किए जा सकते हैं। गया में श्राद्ध भी इस दौरान किया जा सकता है, उसकी भी वर्जना नहीं है।


किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पहले उसके बारे में पूरा ज्ञान हासिल करना जरूरी है, तभी मिल सकती है सफलता-




एक नए शिष्य ने गुरु से कहा कि मुझे भी आपकी तरह ही जल्दी से जल्दी दूसरों का गुरु बनना है, मेरी ये इच्छा कैसे पूरी हो सकती है

अगर हम कोई लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें पूरी तैयारी करनी होती है। लक्ष्य से जुड़ी पूरी जानकारी के साथ ही धैर्य और कड़ी मेहनत भी जरूरी है। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार पुराने समय में एक आश्रम में गुरु अपने कई शिष्यों के साथ रह रहे थे। सभी शिष्य अपने गुरु का सम्मान करते थे और उनकी हर आज्ञा का पालन करते थे। एक दिन आश्रम में नया शिष्य आया।

नए शिष्य ने देखा कि सभी गुरु का बहुत सम्मान करते हैं। गुरु की हर बात मानते हैं। उसने संत से कहा कि गुरुजी मैं आपकी तरह ही जल्दी से जल्दी गुरु बनना चाहता हूं, मैं भी चाहता हूं कि मेरे कई शिष्य हों और मुझे से आपकी तरही ही मान-सम्मान मिले।

गुरु शिष्य की पूरी बात सुनी और कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए तुम्हें कई वर्षों तक कड़ी मेहनत करना होगी, धैर्य बनाए रखना होगा, ज्ञान हासिल करना होगा, तभी तुम्हें सफलता मिल सकती है। कठिन साधना के बाद ही अपनी योग्यता से तुम्हारी ये इच्छा पूरी हो सकती है।

शिष्य ने पूछा कि मुझे इंतजार क्यों करना पड़ेगा? मैं आज से ही शिष्यों को ज्ञान क्यों नहीं दे सकता? इसके बाद गुरु ने शिष्य को तख्त से नीचे खड़े होने के लिए कहा और गुरु स्वयं तख्त पर खड़े हो गए। इसके बाद गुरु ने शिष्य से कहा कि जरा मुझे ऊपर वाले तख्त पर पहुंचा दो।

गुरु की बात सुनकर शिष्य ने कहा कि गुरुजी, मैं खुद नीचे खड़ा हूं तो आपको ऊपर कैसे पहुंचा सकता हूं? इसके लिए तो मुझे भी ऊपर आना होगा। गुरु ने हंसते हुए कहा कि ठीक इसी तरह अगर तुम किसी शिष्य को ऊपर उठाना चाहते हो तो पहले तुम्हें खुद का स्तर भी ऊंचा करना होगा। तभी तुम अच्छे गुरु बन सकते हो। इसके लिए तुम्हें अपना ज्ञान बढ़ाना होगा। सही-गलत की समझ विकसित करनी होगी। गुरु की ये बातें शिष्य को समझ आ गई।

 सीख यह है कि लक्ष्य कोई भी हो, उसमें सफलता तभी मिल सकती है, जब हमारे पास पर्याप्त जानकारी हो, धैर्य और कड़ी मेहनत के साथ ही सही समय का भी इंतजार करना चाहिए।

रविवार, 23 अगस्त- 7 राशियों का दिन काफी खुशनुमा,

 राशियों---रविवार, 23 अगस्त-

Today Horoscope 11 - 10 - 2015 ( 12 Rasi Phalalu ) - In English ...

रविवार, 23 अगस्त को सितारों की चाल बता रही है कि 12 में से 7 राशियों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। दिनभर में दो शुभ योग साध्य और शुभ रहेंगे। सुबह 10.22 तक साध्य और उसके बाद शुभ नाम का योग रहेगा। चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा। सूर्य खुद की राशि सिंह में रहेगा। राहुकाल सुबह 9.09 बजे से 10.46 बजे तक रहेगा। दिन मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन राशियों के लिए दिन काफी अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। वहीं, वृष, मिथुन, सिंह, तुला और मकर राशियों के लिए थोड़ा मिलाजुला रहेगा। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए.--

  • मेष (Aries)

पॉजिटिव- आज किसी फोन कॉल द्वारा आपको महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है, जो कि आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत ही अधिक लाभदायक साबित होगी। कलात्मक क्रियाकलापों में भी आपकी रूचि रहेगी।
नेगेटिव- दूसरों के ऊपर विश्वास करने की बजाए अपनी अंतरात्मा के निर्णय को प्राथमिकता देना उचित रहेगा। साथ ही किसी दोस्त या रिश्तेदार का आपके साथ किए गए वायदे या किसी बात से मुकरना आपके लिए तनाव जनक रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों में आज सफलता प्राप्त होगी। और काफी हद तक आपके काम सफल हो जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार के फाइल वर्क मे गलती हो सकती है।
लव- अपनी किसी भी व्यक्तिगत परेशानी को अपने जीवनसाथी से शेयर करें। आपकी समस्याओं का समाधान अवश्य होगा। और संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- तनाव की वजह से आत्मबल व ऊर्जा की कमीं महसूस करेंगे। योगा और मेडिटेशन पर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9

Leo Love Horoscope | leo Love Compatibility | leo CompatibilityFORCE-TODAY NEWS 

वृष (Taurus)
पॉजिटिव- अगर प्रॉपर्टी संबंधी कोई निर्णय लेने जा रहे हैं तो आज उस पर गंभीरता से विचार करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। बच्चों की समस्या में उनका सहयोग करना उनके मनोबल और आत्म विश्वास को बनाकर रखेगा।
नेगेटिव- आपकी किसी भी परेशानी में भाई-बहनों का उचित सहयोग प्राप्त होगा। इसलिए उनके साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। आपके अंदर नकारात्मक विचारों का उपजना आपके लिए ही नुकसान देह रहेगा।
व्यवसाय- आज कार्य क्षेत्र में काम की मंदी रहेगी। इसलिए अपना अधिकतर समय मार्केट और पेमेंट कलेक्ट करने आदि कार्य में लगाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है।
लव- पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- माइग्रेन या सर्वाइकल जैसी परेशानी के कारण दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। संतुलित खानपान करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6

  • मिथुन (Gemini)

पॉजिटिव- आज अपने पर्सनल कार्यों पर अधिक ध्यान दें। अर्थात अपने बारे में ही सोचे और अपने लिए ही काम करें। क्योंकि अपनी प्रतिभा और योग्यताओं को निखारने के लिए यह समय बहुत ही उचित है।
नेगेटिव- युवा वर्ग मौज मस्ती में अधिक ध्यान ना दें। इसकी वजह से उनके कैरियर संबंधी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। संतान के क्रियाकलापों को भी नजरअंदाज ना करें। इनकी दिनचर्या व संगति का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे। मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय, लाभदायक अनुबंध प्राप्त कर सकते हैं। पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
लव- व्यस्तता के कारण परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु जीवन साथी का परिवार के प्रति समर्पण आपको तनाव मुक्त रखेगा।
स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को डायबिटीज व ब्लड प्रेशर है, वे लोग लापरवाही ना बरतें। अपनी दिनचर्या को पूरी तरह से व्यवस्थित रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


Amazon.com: Silent Wall Clock,Astrology,Wheel of Astrological ...

  • कर्क (Cancer)

पॉजिटिव- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर अवश्य विचार कर लें। थोड़ी सी सावधानी बरतने से काफी चीजें आपके पक्ष में सुचारू रूप से संपन्न होंगी। आध्यात्मिक कार्यों में भी आपकी आस्था और रुचि बढ़ेगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार से छोटी सी बात को लेकर अनबन हो सकती है। जिसका नकारात्मक असर परिवार पर भी पड़ेगा। इसलिए धैर्य व शांति बनाकर रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में बहुत अधिक लाभ की उम्मीद ना करें। तथा पेपर वर्क में भी बहुत अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। अपनी योजनाओं को भी गुप्त रखें तो ज्यादा उचित रहेगा।
लव- परिवार से आपको पूरा सहयोग व मान-सम्मान प्राप्त होगा। यह सुखद अनुभूति आपको अपने काम के प्रति और अधिक एकाग्रता और एनर्जी प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना दिख रही है। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2

  • सिंह (Leo)

पॉजिटिव- सिंह राशि के लोग अपने आत्मसम्मान के प्रति अधिक सजग रहते हैं। और आज की ग्रह स्थितियां आपके आत्मविश्वास व आत्मबल को और अधिक प्रबल कर रही हैं। अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक सुदृढ़ करें, क्योंकि यह आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं।
नेगेटिव- परंतु यह भी ध्यान रखें कभी-कभी अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। जिससे आपके सामाजिक व पारिवारिक संबंध खराब हो सकते हैं। यह समय आलस को त्याग कर ऊर्जावान रहने का है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में वर्कर्स की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। क्योंकि उनके द्वारा कोई नकारात्मक योजना बनने की आशंका है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखना ही उचित है। अपनी प्लानिंग को किसी के समक्ष शेयर ना करें।
लव- विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है। विश्वास बनाकर रखना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- उमस भरी गर्मी की वजह से घबराहट और थकान रहेगी। पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1

  • कन्या (Virgo)

पॉजिटिव- कुछ समय धार्मिक संस्थाओं संबंधित गतिविधियों में व्यतीत करें। इससे आत्मिक व मानसिक शांति प्राप्त होगी। आर्थिक मामलों में भी निवेश आदि करने के लिए दिन अति उत्तम है। घर के बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा।
नेगेटिव- अपने स्वभाव में बहुत अधिक लचीलापन बनाकर रखने की आवश्यकता है। कभी-कभी आपका शक्की स्वभाव आपके व परिवार दोनों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर देता है। किसी प्रकार की फिजूलखर्ची भी हो सकती है। अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली और गतिविधियों को किसी के भी समक्ष शेयर ना करें अर्थात गुप्त रखें। अन्यथा कोई इसका नाजायज फायदा उठा सकता है जिसकी वजह से आपको नुकसान पहुंचेगा।
लव- परिवार जनों के साथ मनोरंजन व मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। जिससे आपसी संबंधों में बहुत अधिक प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5

  • तुला (Libra)

पॉजिटिव- आज सकारात्मक रवैया अपनाकर अपने काम को पूरी लगन से करें। आपकी बहुत सी परेशानियों का हल निकल आएगा। किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार के साथ बने हुए खराब संबंधों में दोबारा मधुरता आएगी। और आप अपने आपको काफी हद तक तनावमुक्त महसूस करेंगे।
नेगेटिव- अपने महत्वपूर्ण कार्यों में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। ऐसा करना आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक रहेगा। बाहरी गतिविधियों की अपेक्षा घर में रहकर ही समय व्यतीत करना ज्यादा उचित रहेगा।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी संबंधित व्यवसाय में आज सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। जिससे आर्थिक स्थिति काफी हद तक मजबूत हो जाएगी। किसी ऑर्डर को पूरा करने के लिए कर्ज भी लेना पड़ सकता है।
लव- घर से संबंधित गतिविधियों पर भी आपका सहयोग आवश्यक है। इससे परिवार जन अपने आप को काफी हद तक सुरक्षित महसूस करेंगे।
स्वास्थ्य- एलर्जी व खांसी जुकाम जैसी छोटी सी परेशानी भी होने पर लापरवाही ना बरतें। तुरंत इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 6

  • वृश्चिक (Scorpio)

पॉजिटिव- अचानक से ही कोई रूकी हुई पेमेंट आने से या कोई काम बनने से बहुत अधिक तनाव मुक्त महसूस करेंगे। ध्यान रखें कि दिल की बजाय दिमाग की आवाज को प्राथमिकता देना आपके लिए उचित रहेगा।
नेगेटिव- किसी प्रकार की यात्रा अथवा बाहरी गतिविधियों को आज स्थगित ही रखें। क्योंकि कोई सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना नहीं है। बल्कि किसी के साथ संबंध भी खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
व्यवसाय- साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को करने में स्वयं की अपेक्षा पार्टनर या सहयोगी की हेल्प लेंगे, तो ज्यादा उचित रहेगा। भविष्य संबंधी योजनाओं को आज स्थगित रखें।
लव- पारिवारिक जीवन पर अपनी व्यवसायिक परेशानियों को हावी ना होने दें। क्योंकि इसका असर घर की सुख शांति पर भी पड़ेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9

  • धनु (Sagittarius)

पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने के लिए आध्यात्मिक व धर्म-कर्म के कार्यों में भी रुचि लेना आपके व्यक्तित्व को और अधिक सकारात्मक बनाएगा। जिससे समाज में आपको पहचान व मान-सम्मान की भी प्राप्ति होगी। बच्चे भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी लगन से समर्पित रहेंगे।
नेगेटिव- आज किसी भी धन संबंधी निवेश में पैसा ना लगाएं, क्योंकि नुकसान की स्थितियां बन रही है। ना ही किसी व्यक्ति को पैसा उधार दें क्योंकि वापसी की उम्मीद भी नहीं लग रही है।
व्यवसाय- कोई भी कार्य या धन संबंधी लेनदेन करते समय कागजी कार्यवाही अवश्य करें। क्योंकि पारदर्शिता बनाकर रखना अति आवश्यक है। किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लंे, कोई इंक्वायरी आदि हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में अनबन रहेगी। परंतु साथ बैठकर सुलझाने से संबंध पुनः मधुर हो सकते हैं। बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप ना होने दें।
स्वास्थ्य- पेट दर्द व कब्ज जैसी शिकायत रहेगी। सुपाच्य भोजन लें। तथा आयुर्वेदिक इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3

  • मकर (Capricorn)

पॉजिटिव- स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं तो आज इसके लिए उचित समय है क्योंकि ग्रह स्थितियां बहुत ही अनुकूल है। संतान के करियर संबंधी भी कोई शुभ सूचना मिलने से तनाव मुक्त महसूस करेंगे।
नेगेटिव- किसी मित्र या भाई के साथ संबंध खराब होने की आशंका लग रही है। आपका धैर्य रखना व शांत रहना अति आवश्यक है। इसका नकारात्मक असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है, तथा महत्वपूर्ण कार्यों में भी रुकावट आ सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य बनी रहेंगी। कर्मचारियों के सहयोग से कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे। मीडिया तथा प्रिंटिंग आदि से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही है।
लव- वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंध भी मधुर तथा मर्यादित रहेंगे।
स्वास्थ्य- चोट लगने या एक्सीडेंट होने जैसी स्थिति बन रही है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। बेहतर होगा कि आज वाहन चलाएं ही नहीं।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ राशि के पास नहीं रहेगी किसी भी ...

  • कुंभ (Aquarius)

पॉजिटिव- वित्तीय योजना संबंधी कार्यों पर आज अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें, क्योंकि ग्रह स्थिति लाभदायक वातावरण बना रही है। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी भी योजना बन सकती है।
नेगेटिव- आज व्यर्थ में घूमने-फिरने व मौज मस्ती में अपना समय व्यतीत ना करें । इसकी वजह से आपके काफी महत्वपूर्ण कार्य रुक सकते हैं। संतान पक्ष को लेकर भी किसी प्रकार की चिंता रहेगी। कुछ समय उनके साथ भी व्यतीत करना आवश्यक है।
व्यवसाय- आज कोई नई योजना या काम ना शुरू करें। क्योंकि अभी कामयाबी मिलने की संभावना नहीं है। बेहतर होगा कि जैसा वर्तमान में चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। आज मेहनत अधिक रहेगी।
लव- घर के मामले में अधिक हस्तक्षेप ना करें। क्योंकि इससे घर का वातावरण बिगड़ सकता है। घर के सदस्यों को भी कुछ स्वतंत्रता की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु तनाव व थकान से बचने के लिए आराम भी लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8

Hindi daily horoscope 17 August 2018 Capricorn, Aquarius and ...

  • मीन (Pieces)

पॉजिटिव- रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक मेल मिलाप होगा। काफी समय बाद सबके मिलने से सभी लोग अपने आपको तनाव मुक्त व आनंदित महसूस करेंगे। साथ ही किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी विचार विमर्श हो सकता है। जो कि लाभदायक रहेगा।
नेगेटिव- घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। उनका उचित इलाज व देखभाल करें। इन सभी गतिविधियों में अधिक खर्च होने की वजह से बजट भी बिगड़ सकता है। अपनी आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपकी जरा सी लापरवाही से कोई काम बिगड़ सकता है। किसी खराब माल के वापस आने की भी संभावना है। कर्मचारियों के साथ आपका विश्वास और प्रेम रखना आपकी परेशानियों को कम करेगा।
लव- पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु कभी-कभी आपकी विचलित मनोस्थिति का नकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3

    

----------------FINISHED-1

Ganpati Bappa Moraya! - Goel Ganga Developments

-/ हर शुभ काम और अनुष्ठान में सबसे पहले क्यों की जाती है भगवान गणपति की पूजा,



लिंग पुराण के अनुसार देवताओं ने भगवान शिव से राक्षसों के दुष्टकर्म में विघ्न पैदा करने के लिये वर मांगा। शिवजी ने वर देकर देवताओं को संतुष्ट कर दिया। समय आने पर गणेश जी प्रकट हुए। देवताओं ने गणेश जी की पूजा की। तब भगवान शिव ने गणेश जी को दैत्यों के कामों में विघ्न पैदा करने का आदेश दिया। इसलिए हर मांगलिक काम और पूजा-पाठ में नकारात्मक शक्तियों की रुकावटों से बचने के लिए विघ्नेश्वर गणेश जी की पूजा की जाती है।


-/ जापान में कांगितेन और थाईलेंड में फिकानेत नाम से पूजे जाते हैं भगवान गणेश, चीन, तिब्बत और श्रीलंका में भी है गणपति पूजा की परंपरा---

thailandganesha Instagram posts (photos and videos) - Picuki.com

भगवान गणेश की पूजा भारत के अलावा विदेशों में भी होती है। गणेश जी की मूर्तियां अफगानिस्तान, ईरान, म्यांमार, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, लाओस, कंबोडिया, वियतनाम, चाइना, मंगोलिया, जापान, इंडोनेशिया, ब्रुनेई, बुल्गारिया, मेक्सिको और अन्य लेटिन अमेरिकी देशों में मिल चुकी हैं। अलग-अलग देशों में गणेश जी की पूजा अलग-अलग नामों से की जाती है। इन्हें जापान में कांगितेन और थाईलैंड में फिकानेत कहा जाता है। वहीं, श्रीलंका में पिल्लयार कहा जाता है।



NEWS HEADLINE-FORCE TODAY NEWS--3-36-AM  SUN-23-AUG-2020

Lone wolf' ISIS operative arrested near Delhi's Dhaula Kuan area ...

1-दिल्ली में गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकी के बारे में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, उसे अफगानिस्तान के खुरासान स्थित आईएस हैंडलर्स से आदेश मिलता था। इसकी पहचान मो. मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ के रूप में हुई है। यह आतंकी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह अपने परिवार के साथ हिजरत के लिए अफगानिस्तान के खुरासान जाने की योजना बना रहा था। इसके लिए उसने अबु हुजैफा अल बकिस्तानी के कहने पर पत्नी और अपने चार बच्चों के लिए पासपोर्ट भी बनवा लिया था, लेकिन बकिस्तानी की हत्या के बाद उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

प्रेशर कुकर बम निष्क्रिय किए
एनएसजी कमांडो और बम निरोधक दस्ते ने शनिवार सुबह बुद्धा जयंती पार्क में 2 प्रेशर कुकर बम को निष्क्रिय किया। इसने पूछताछ में बताया कि उसके निशाने पर दिल्ली थी, जहां वह किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में बम प्लांट करता। पिछले कई सालों से यह आईएसआईएस कमांडर्स के संपर्क में था।



2-पाकिस्तान ने आखिरकार अपने मुल्क में उसकी मौजूदगी की बात कबूल कर ली है। 

Underworld Don Dawood Ibrahim Beautiful and Coolest Images | Find ...
पाकिस्तान ने शनिवार को 88 आतंकियों की लिस्ट जारी की। इसमें 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का भी नाम है। बड़ी बात यह कि इस लिस्ट में दाऊद के नाम के साथ यह भी बताया गया है कि वह 14 पासपोर्ट रखता है और कराची में उसके तीन घर हैं।

3-सीबीआई ने शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार दूसरे दिन जांच की।

Sushant Singh Rajput Death Case: Actor's Staff Neeraj Explains ...

इस दौरान सुशांत के फ्लैट भी पहुंची। यहां करीब 6 घंटे तक पड़ताल की। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के वजन के बराबर एक डमी को ले जाकर मौत के सीन (14 जून) को रीक्रिएट किया गया।

जांच एजेंसी अभिनेता के कुक नीरज सिंह, दीपेश सावंत और सिद्धार्थ पिठानी को भी अपने साथ लेकर गई। अफसरों ने तीनों के बयान कैमरे में दर्ज किए। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने सिद्धार्थ और दीपेश से फंदे में लटकी डमी को ठीक वैसे ही उतारने के लिए कहा जैसा इन्होंने 14 जून को किया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि पंखा उस डमी का वजन सह सका या नहीं।

सुशांत के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने खुलासा किया, '13 जून की रात को 10 से 11 के बीच लाइट बंद हो गई थी। आमतौर पर सुशांत के घर की लाइट सुबह 4 बजे तक जली रहती थी। मुझे इसमें कुछ गड़बड़ लगता है।' पहले कहा जा रहा था कि 13 जून की रात को सुशांत के घर पर पार्टी हुई थी। दूसरे दिन 14 जून को उनकी मौत हो गई थी


4-शनिवार को देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार हो गया। 

Coronavirus & COVID-19 Overview: Symptoms, Risks, Prevention ...

अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 30 लाख 43 हजार 436 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 70 हजार 67 नए मरीज बढ़े। एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके पहले 19 अगस्त को 69 हजार 196 नए केस बढ़े थे। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या भी 7 लाख के पार हो गई है। मतलब अब देश में 7 लाख 6 हजार 138 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

इस बीच, राहत की बात है कि अब तक 22 लाख 79 हजार 900 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शनिवार को रिकॉर्ड 59 हजार 101 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। हालांकि 918 मरीजों की मौत भी हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या अब 56 हजार 846 हो गई है।

साल के अंत तक भारत में बन जाएगी कोरोना की दवा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने शनिवार को अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि देश में एक कोरोना दवा का ट्रायल तीसरे फेज में चल रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि साल के अंत तक दवा पूरी तरह से तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने अन्य देशों की तुलना में भारत में संक्रमण की स्थिति हो बेहतर बताया।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में संक्रमितों की संख्या भले ही बढ़ रही है लेकिन मृत्यु दर काफी कम है। देश में इस समय मृत्यु दर 1.87% है जो अन्य देशों से काफी बेहतर है। यही नहीं यहां मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी लगातार बढ़ रही है। अब रिकवरी रेट 75% हो गया है। देश में टेस्टिंग लैब्स की संख्या अब 1500 से ज्यादा हो चुकी है। यह अपने आप में बड़ी सफलता है।


  FORCE TODAY NEWS 


OWNER REPRESENTIVE & OWNER

OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] OWNER -PRIYANK GHILDIYAL

Disclaimer____

Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, commenting, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

PLEASE SUBSCRIBE

EARN MONEY WATCH ADD CLICK

PUBG GAME

PUBG GAME
PUBG STEAM CLICK IMAGE

ON LINE HINDI MOVIES WATCH FREE

ON LINE HINDI MOVIES WATCH FREE
CLICK IMAGE AND WATCH MOVIES

फाॅर्स टुडे न्यूज़ आप तक पूरी जिम्मेदारी से खबरे पहुंचाता है।

समाचारों के मूल स्रोत की पहचान करना कठिन हो गया है, जिससे उनकी सटीकता का आकलन करना मुश्किल हो सकता है।-लेकिन फाॅर्स टुडे news पर आप पूरा भरोसा कर सकते है.हम किसी भी न्यूज़ को बिना जांच पड़ताल के किसी भी न्यूज़ को publish नहीं करते ..

Popular Posts

FORCE-TODAY OWNER REPRESENTIVE SITE

FORCE-TODAY OWNER REPRESENTIVE SITE
FORCE-TODAY NEWS N.S.GROUP
FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND -M-DIR-MR. PRIYANK GHILDIYAL. Powered by Blogger.

priyank Ghildiyal-M-DIR NSGROUP

FORCE-TODAY NEWS REPORTER

Wikipedia

Search results

FORCE-TODAY -NEWS

Media is the fourth pillar of democracy and democracy runs of people and through their criticisms.
<>FORCE-TODAY NEWS & VOLUNTEER & WARRIOR-TEAM 2019-2020-2021 OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] 1-UPASANA-1D NO-999/20[SENIOR-WARRIOR] 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20[VOLUNTEER-HEAD] 7-SHIVANG-VERMA ID-NO-121/21 8-ANUSHA NEWS REPORTER

FORCE-TODAY NEWS REPORTER

safety guidelines issued for all journalists who may be more vulnerable to contracting COVID-19. --Distant recording- 1-If a government spokesperson, senior official or minister is giving a statement, agree among yourselves to record them from at least six feet away. Try to stand without huddling. Better still, convince dignitaries to conduct digital press conferences with questions from journalists taken up live. There are plenty of technological platforms available to make this happen. --Avoid lapel mics- Avoid clip-on mics to avoid physical contact and to maintain appropriate distance. Use directional mics as much as you can and hold it from a distance. <>FORCE-TODAY NEWS & VOLUNTEER & WARRIOR-TEAM 2019-2020-2021 M-DIR-PRIYANK GHILDIYAL OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] 1-UPASANA-1D NO-999/20[SENIOR-WARRIOR] 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20[VOLUNTEER-HEAD] 7-SHIVANG-VERMA ID-NO-121/21 8-ANUSHA-NEWS REPORTER

FORCE-TODAY NEWS REPORTER NAME

FORCE-TODAY N.S.GROUP CREW-SINCE-2014

FORCE-TODAY NEWS REPORTER &VOLUNTEER

WE-DON'T FEAR-WE FACE

1- PRIYANK-GHILDIYAL M.DIR N.S.GROUP OWNER OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] DIR NSG

2- OWNER REPRESENTIVE -MANSI [PUNJAB] & OPERATION INCHARGE ] 24/7 STANDBY N.S.GROUP

SHAHRUMAREPORTINGVIDEO CLICK

REPORTER &VOLUNTEER

3- MS.KALPANA CRIME-REPORTER

4- MADAN- AREA-REPORTER

5- AJAY- JOSHI CYBER-REPORTER

6- ANJALI REPORTER

7- NIDHI AREA-REPORTER

E-MAIL-narayan.sky.group @gmail.com head-office-patel marg kotdwara u.k FREE-ENGLISH COACHING FOR GIRLS N.S.GROUP-CELL-NO-94549695408

>FORCE-TODAY & VOLUNTEER--TEAM

FIGHT WITH DRUGS- SINCE-2017 >...

1-UPASANA-1D NO-999/20 2-KALPANA-ID-NO-888/20 3-RAVI-KUMAR-ID-NO-777/19 4-SEEMA-ID-NO-606/19 5-SACHIN-ID-NO-222/18 6-FAEEM-ID-NO-111/20 >>>>>>>>>>>>>>>>

https://www.facebook.com/priyank.ghildiyal

Follow FORCE-TODAY News on Instagram

FORCE-TODAY STAFF STRENGTH

FORCE-TODAY STAFF STRENGTH
FORCE-TODAY

WE DONT FEAR-WE FACE

To be successful, you have to use each day as an opportunity to improve, to be better, to get a little bit closer to your goals. It might sound like a lot of work—and with a busy schedule, next to impossible. But the best part is, the more you accomplish, the more you’ll want to do, the higher you’ll want to reach. So as long as you have the hunger for success, you will always have the power within you to achieve it.

Wikipedia

Search results

FORCE-TODAY NEWS TV

FORCE-TODAY STAFF SITE

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVIC ES

FORCE-TODAY NSG INTERNATIONAL VISA CONSULTANCY SERVIC ES
We help clients in fulfilling all their compliances required under Goods and Services Tax (“GST”) laws.

FORCE-TODAY ABACUS CENTRE

FORCE-TODAY ABACUS CENTRE
OPENING SOON

KOTDWARA WEATHER REPORT

KOTDWARA WEATHER REPORT
CLICK INDIA IMAGE WEATHER REPORT

FORCE-TODAY NEWS

FORCE-TODAY NEWS
FM NEWS GOLD

FORCE TODAY NEWS

“सत्ता का दुरुपयोग करने वाले ताकतवरों के खिलाफ मोर्चा खोलना अच्छी पत्रकारिता का कर्तव्य है, और जब ऐसा होता है, उनकी ओर से बुरी प्रतिक्रिया आती है। हमें विरोध का सामना करना पड़ता है, और हम मानते हैं कि ऐसा होना अच्छा है।”

Pageviews past week

Wikipedia Force-Today News

Search results

FORCE-TODAY NSG

DONATE FOR GIRLS EDUCATION AND JOIN US

FORCE-TODAY ENGLISH NEWS SITE

Media is the fourth pillar of democracy and democracy runs of people and through their criticisms.

FORCE TODAY ON LINE SERVICE

pan card passport voter id aadharcard rent car bus rail ticket money transfer etc free english course
" });

force-today nsgroup news

Name

Email *

Message *

FORCE-TODAY H-Q UK SITE

FORCE-TODAY RULES &REGULATION