Posts

Showing posts from November 21, 2020

कृष्णा को मामा गोविंदा का जवाब- अपमानजनक इंटरव्यू दे रहे

Image
अपमानजनक इंटरव्यू दे रहे कृष्णा को मामा गोविंदा का जवाब-  पॉपुलर अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच चल रहा विवाद इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कुछ दिनों पहले ही गोविंदा बतौर मेहमान द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान भांजे कृष्णा ने विवाद के चलते उनके सामने परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था। कृष्णा ने कहा कि कॉमेडी करने के लिए अच्छे माहौल की जरूरत होती है और उन्हें गोविंदा की कुछ बातें बहुत हर्ट कर गई हैं ऐसे में वो उनके सामने कॉमेडी नहीं करना चाहते थे। एक लंबे समय बाद अब गोविंदा ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अपना जवाब दिया है। गोविंदा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने कपिल शर्मा शो में जाने के बाद कुछ इंटरव्यू पढ़े हैं जहां कृष्णा ने गोविंदा के साथ परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था। इस पर गोविंदा ने कहा, उसके स्टेटमेंट में कई अपमान करने वाले शब्द थे और बहुत विचारहीन भी। कृष्णा के बीमार बेटे से मिलने गए थे गोविंदा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने बताया कि उन्हें दुख है कि मामा गोविंदा उनके बीमार बेटे से मिलने अस्पताल तक नहीं पहुं...

ड्रग्स लेने का आरोप; भारती के 3 घरों पर रेड- 3-in one news

Image
  मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो - (NCB) ने शनिवार को रेड की। भारती और उनके पति हर्ष पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। NCB दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई । NCB ने यहां से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। इससे पहले, ड्रग्स केस में 20 नवंबर को अर्जुन रामपाल NCB के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ हुई। अर्जुन से पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिन पूछताछ की गई थी। रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल की भी गिरफ्तारी हुई थी, वह 25 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में है। कौन हैं भारती सिंह? भारती सिंह एक स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्ट्रेस हैं। वे 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आती हैं। भारती ने 2017 में राइटर हर्ष लिंबचिया से शादी की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी। इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी शो में काम किया किया, जिनमें कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी ...