Posts

Showing posts from February 1, 2022

मस्जिद में ही की हत्या-की साजिश-2-निकाह का झांसा देकर 3-ईदगाह में शादी और फिर दूसरी लड़की से प्यार

Image
 FORCE TODAY NEWS REPORT 02 FER 2020 TIME-2;00 HOUR मस्जिद में ही-किशन की हत्या-की साजिश- मौलाना अयूब जावरावाला, जिसने शॉर्प शूटरों के लिए पिस्टल और पांच कारतूसों की व्यवस्था की थी। गुजरात के किशन भरवाड हत्याकांड में एटीएस को कुछ और सुराग हाथ लगे हैं। एटीएस ने सोमवार शाम जमालपुर मस्जिद में तलाशी ली। उसे यहां भड़काऊ भाषणों की किताब, एयरगन और इसके छर्रे मिले हैं। पुलिस को शक है कि किशन की हत्या की साजिश इसी मस्जिद में की गई थी। किशन शिवाभाई भरवाड की हत्या के आरोपी शब्बीर (नीले स्वेटर में) और उसका साथी इम्तियाज (ब्लैक स्वेटर में)। इस हत्याकांड में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें दो शार्प शूटर शब्बीर उर्फ शाबा चोपड़ा (25) और इम्तियाज पठान (27) को धंधुका से पकड़ा गया था, जबकि मौलवी अयूब को 27 जनवरी को अहमदाबाद से और मौलवी कमर गनी को 30 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को सर्च करने पहुंची एटीएस टीम मौलवी अयूब के घर भी गई, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। उसकी बीवी और दोनों बेटे फरार हो गए हैं।पुलिस के अनुसार गोलीबारी में मारे गए किशनभाई बोणिया (भरवाड) ने 6 जनवरी...