Posts

Showing posts from November 20, 2021

दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं।2-चीन-पाकिस्तान अब संभल जाएं-वरना ख़ाक मै मिल जाओगे .

Image
 दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली से शहीद हुए दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं। पासिंग आउट परेड (POP) में उनके दोनों बच्चे भी साथ उनके साथ रहे। करीब 3 साल पहले पति की शहादत के बाद ज्योति ने देश की सेवा करने का फैसला कर लिया था। चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में हुए POP के बाद कहा कि वे अपने पति की रेजीमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं। रेजीमेंट ने उनके साथ बेटी की तरह व्यवहार किया और हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि वे इस तरह अपना जीवन बिताएंगी, जो उनके बच्चों के लिए उपहार के समान होगा। शनिवार को 178 कैडेट्स ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पास हुए। इनमें 124 पुरुष, 29 महिलाएं, और 7 अफगानियों सहित 25 विदेशी सैनिक भी शामिल हैं। देहरादून के हर्रावाला के रहने नायक दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे। 3 गोलियां लगीं थी। एक महीने तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद वह 20 मई 2018 को शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी ज्योति के ने भी दीपक की...