Posts

Showing posts from November 14, 2020

मंदिर में निकले कांग्रेस नेता के प्राण- 2-मासूम की हत्या, तंत्र-मंत्र का शक:3- बिहार चुनाव के दौरान राहुल प्रियंका के साथ पिकनिक मना रहे थे,

Image
मंदिर में निकले कांग्रेस नेता के प्राण- मध्य प्रदेश के बैतूल के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विनोद डागा की गुरुवार को धनतेरस पर पूजा करते हुए मौत हो गई। वह मंदिर में हर रोज की तरह पूजा कर रहे थे और अचानक गश खाकर गिर गए। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे पुण्य आत्मा की मुक्ति बताया। हर रोज मंदिर में पूजा करते थे डागा जैन दादावाड़ी स्थित मंदिर में पूजा करने गए थे। पहले उन्होंने मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की पूजा की। इसके बाद दादा गुरुदेव मंदिर की परिक्रमा लगाई और पूजा शुरू की। जैसे ही उन्होंने मत्था टेका। इसके तुरंत बाद वह गश खाकर गिर गए। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, घटना के वक्त एक बच्ची ने डागा को गिरे हुए देखा और इसकी सूचना पुजारी को दी। मौके पर पुजारी पहुंचे और उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुण्य आत्मा को इसी तरह मुक्ति मिलती है विनोद डागा बुधवार की रात ही भोपाल से बैतूल वापस आए थे। भोपाल में वे उप चुनाव की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि विनोद डागा को दादा गुरु का सानिध...