सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 16, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीरता का सम्मान: FORCE-TODAY-REP-SHAHRUMA

चंडीगढ़/पटियाला.  पटियाला सब्जी मंडी में निहंगों के हमले में घायल पंजाब पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह को प्रमोट कर दिया गया है। अब हरजीत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नहीं, बल्कि सब इंस्पेक्टर कहलाएंगे। फिलहाल वह चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती हैं। साथ ही 12 अप्रैल की हरजीत के साथ इस घटना में हरजीत के साथ घायल हुए तीन और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें 'डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑनर फॉर इग्जेम्पलरी सेवा टू सोसायटी' के लिए नामांकित किया गया है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने यह फैसला गुरुवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ विचार-विमर्श करने के बाद लिया है।  FORCE-TODAY REP- SHAHRUMA