सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई 25, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

watch-भड़कीं Congress प्रवक्ता, बोलीं-Heated Debate

भंडाफोड़ -ड्रग रैकेट -50 जिलों 12 करोड़ के करीब नशा सप्लाई-

देश के 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश करने के बाद शनिवार को पंजाब पुलिस इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड तक पहुंच गई है। शुक्रवार को ही जहां प्रदेश के  डीजीपी ने बरनाला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा करीब 8 हफ्तों की लंबी कार्रवाई के दौरान 20 व्यक्तियों को नशे की खेप, ड्रगमनी और 5 वाहनों के साथ गिरफ्तार किए जाने संबंधी खुलासा किया था, वहीं शनिवार को बरनाला पुलिस की टीम आगरा पहुंची हुई थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आगरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आगरा प्रेस्क्रिप्शन ड्रग गैंग का सरगना जतिंदर अरोड़ा भी शामिल है। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शनिवार को यह खुलासा एक ट्वीट के जरिये किया है। इससे पहले शुक्रवार को ही डीजीपी ने पंजाब पुलिस द्वारा हवाला चैनल रूट का इस्तेमाल कर देश के 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया था कि देशभर में फार्मास्यूटीकल ओपिओड की सप्लाई संबंधी यह बड़ी कार्रवाई करीब 8 सप्ताह चली और इस दौरान 20 व्यक्तियों को नशे की खेप, ड्रगमनी और 5 वाहनों के साथ गिरफ्त...