Posts

Showing posts from June 5, 2022

कोटद्वारा मैं देह व्यापार-पुलिस को अब लगी खबर-2-उत्तराखंड में बस खाई में गिरी-28 यात्रियों से भरी

Image
 कोटद्वारा मैं देह व्यापार-पुलिस को अब लगी खबर लेकिन कोटद्वार पुलिस को अब लगी खबर। देवी रोड मै आज से नहीं कई दिनों से चल रहा था। देह व्यापार सिर्फ जगह बदली जाती थी।  युवतियl आगरा, मुजफ्फरनगर और दिल्ली की रहने वाली हैं।  पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार कराने की शिकायत पर शुक्रवार देर शाम को कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। जिसमें  तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों और स्पा सेंटर संचालिक के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। छापे के बाद स्पा सेंटर संचालिका फरार  पुलिस संचालिका की तलाश में जुट गई है। एएसपी मनीषा जोशी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबिर की ओर से तीन व्यक्तियों के स्पा सेंटर में घुसने की सूचना पर थाना पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से देवी रोड स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस कर्मियों को मसाज केबिन में तीन व्यक्ति और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। वहां पर रखा हुआ सामान मसाज से संबंधित नहीं था। मसाज के ...