Skip to main content

Posts

Showing posts from January 28, 2022

(PUBG) की लत-सनसनीखेज हत्याकांड

(PUBG) की लत-सनसनीखेज हत्याकांड   ऑनलाइन गेमिंग और खासतौर पर पबजी (PUBG) की लत कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसकी एक और मिसाल पाकिस्तान में सामने आई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पाकिस्तान के लाहौर की है. लाहौर पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उसने एक महिला डॉक्टर और उसके 3 बच्चों की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. इन चारों की लाश लाहौर के गज्जुमता में उनके घर से मिली. उन्हें गोली मारी गई थी.  लाहौर के पॉश इलाके खना में 45 साल की नाहिद मुबारक अपनी दो बेटियों (17 और 11 साल) के अलावा दो बेटों (22 और 14 साल) के साथ रहती थीं। नाहिद तलाकशुदा थीं और सरकारी हेल्थ डिपार्टमेंट में कर्मचारी थीं। पिछले हफ्ते नाहिद, दोनों बेटियों और बड़े बेटे के शव उनके घर से बरामद किए गए थे। 14 साल के छोटे बेटे ने पड़ोसी से पुलिस को बुलाने की गुजारिश की थी। पूरे परिवार में 14 साल का यही लड़का बचा था। बाकी सभी का कत्ल कर दिया गया था। पुलिस पर इस मामले का सुलझाने का काफी दबाव था। मीडिया में इस केस को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। कैसे खोला राज पुलिस ने एक बयान में कहा- घटना की जा...