Posts

Showing posts from August 5, 2020

कोटद्वार मे चाट खाने मै मस्त है लोग-सोशल डिस्टैन्सिंग की धजिया उड़ा रहे है -

Image
 05 Aug 2020  कोटद्वार मे कोरोना विस्फोट ,हो रहा है एक के  बाद एक कोरोना मरीज़ मिल रहे है लेकिन लोग सुधर नहीं रहे है।  ताज़ा मामला सब्जी मंडी का है की लोग चाट खाने मै मस्त है कोरोना जैसे चाट की दूकान मे आ ही नहीं सकता  सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन तो दूर मास्क भी नहीं पहन रखा है। WATCH VIDEO  उत्तराखंड अपडेट - राज्य में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 246 मरीज मिलने से 8254 पहुंचा आंकड़ा राज्य में बुधवार को कोरोना के 246 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 8254 हो गई है। कुल 386 मरीज ठीक होने के बाद असप्तालों से डिस्चार्ज किये गए हैं। तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चम्पावत में 1, देहरादून में 47, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 50, पौडी में 9, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 5, यू एस नगर में 36, उत्तरकाशी में 66 नए मरीज मिले है। हल्द्वानी, दून एवं एम्स में एक एक मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को राज्यभर से 4779 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 9559 ...

वजन घटाने- फैटी टिशू को कम करने में मदद करता है

Image
केटो एक्टिव्स एक खाद्य पूरक है जो वजन घटाने का समर्थन करता है। हम विशेष रूप से किटोजेनिक आहार वालों को इसकी सलाह देते हैं। इसमें एक मूर्ख पूरक में 8 घटक शामिल हैं, जो फैटी टिशू को कम करने में मदद करता है और इसके भंडारण को रोकता है। इसके अलावा, केटो एक्टीवेस उचित कोलेस्ट्रॉल और शर्करा के रक्त स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। अत्यधिक भूख वाले व्यक्तियों के लिए भी पूरक की सिफारिश की जाती है, क्योंकि इसमें शामिल अर्क और खनिज भूख को दबाते हैं। केटो एक्टीव्स ऊर्जा को बढ़ाता है, सहनशक्ति और एकाग्रता को बढ़ाता है, जिसकी बदौलत यह किडनी की बीमारी के लिए बहुत प्रभावी है। आहार के अलावा कैप्सूल का उपयोग करते समय, पहला प्रभाव कुछ ही हफ्तों में दिखाई देगा। यह निस्संदेह एक पूरक है जो बाजार से गायब था।