कोटद्वार मे चाट खाने मै मस्त है लोग-सोशल डिस्टैन्सिंग की धजिया उड़ा रहे है -

05 Aug 2020 कोटद्वार मे कोरोना विस्फोट ,हो रहा है एक के बाद एक कोरोना मरीज़ मिल रहे है लेकिन लोग सुधर नहीं रहे है। ताज़ा मामला सब्जी मंडी का है की लोग चाट खाने मै मस्त है कोरोना जैसे चाट की दूकान मे आ ही नहीं सकता सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन तो दूर मास्क भी नहीं पहन रखा है। WATCH VIDEO उत्तराखंड अपडेट - राज्य में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 246 मरीज मिलने से 8254 पहुंचा आंकड़ा राज्य में बुधवार को कोरोना के 246 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 8254 हो गई है। कुल 386 मरीज ठीक होने के बाद असप्तालों से डिस्चार्ज किये गए हैं। तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चम्पावत में 1, देहरादून में 47, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 50, पौडी में 9, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 5, यू एस नगर में 36, उत्तरकाशी में 66 नए मरीज मिले है। हल्द्वानी, दून एवं एम्स में एक एक मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को राज्यभर से 4779 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 9559 ...