पुलिंडा मार्ग पर बड़ा हादसा। तीनों युवक कोटद्वार के। 2-बच्ची का पढ़ाई जूनून - आम ने बदल दी --न्यूज़ फाॅर्स टुडे -

DATE-30-JUN-2021 NEWS FORCE TODAY CLICK-CHAREKH AMAZING VIEW पुलिंडा मार्ग पर बड़ा हादसा। तीनों युवक कोटद्वार के। पूरी-घटना - मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक कार के रामणी-पुलिंडा मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी क्षेत्रवासियों ने दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। बचाव कार्य शुरू किया गया। कोटद्वार से करीब 12 किलोमीटर दूर गौजट्टा के पास कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। गहरी खाई होने के कारण दोनों शव बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले गए। कार में तीन लोग सवार थे। धीरज मोहन डबराल (42) पुत्र कुलानंद डबराल गंभीर रूप से घायल है।और दो युवक इस हादसे मै मारे गये एक युवक का नाम विनोद ध्यानी और दूसरा विशन सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक कोटद्वार के शिब्बूनगर तड़ियाल चौक के निवासी हैं। तीनों दोस्त शाम को कार से घूमने के लिए रामणी पुलिंडा की तरफ जा रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। After the incident, there is a ruckus among the family members. All ...