छोटा भाई,अंतिम संस्कार करने के लिए भटकता रहा

27-APL-2020- भोपाल. शहर में कोरोना संक्रमण के दौरान कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब लोग अपनी जान की परवाह किए वगैर लोगों की मदद के लिए जी जान से जुटें नजर आए। लेकिन, सरकारी महकमे की एक गलती पूरे किए कराए पर पानी फैर देती है। ऐसा ही मामला रविवार को हमीदिया अस्पताल और फिर शहर के दो विश्रामघाटों पर देखने मिला। जहां एक भाई अपने कोरोना संक्रमित मृतक भाई के पहले शव और बाद में अंतिम संस्कार के लिए गिड़गिड़ाता रहा। इसके बाद भी डॉक्टर न विश्रामघाट के कर्मचारियों के दिल नहीं पसीजे। डॉक्टर ने उससे भाई की देह शवगृह में तलाशने के दिया तो विश्रामघाट पर उसे वहां के कर्मचारी के रोते हुए हाथ जोड़ना पड़े तब जाकर अंतिम संस्कार हो सका.. रायसेन के अमित सक्सेना की शनिवार देर रात कोरोना संक्रमण के चलते हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई थी। रायसेन जिला प्रशासन ने अमित के छोटे भाई विनीत को एंबुलेंस से अंतिम संस्कार करने भोपाल भेजा। अमित रविवार सुबह 8 बजे हमीदिया पहुंच गए। यहां उन्होंने डॉक्टरों से भाई के शव के बारे में पूछा तो उसे शव गृह में देखने के लिए भेज दिया। यहां कर्मचारियों ने अमित नाम के किसी शव होने...