तलाक शोएब-सानिया का (2)चॉकलेट खाने से 8 साल के बच्चे की मौत

FORCE TODAY NEWS REPORT TIME 01;00 NOV 28 2022 तलाक शोएब-सानिया का कॉन्ट्रैक्ट के चलते रुका पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरें सुर्खियों में हैं। इसी बीच कपल ने 'द मिर्जा-मलिक शो' का अनाउंसमेंट कर दिया है। तलाक की खबरों के बीच कपल का शो अनाउंस करना फैंस को कन्फ्यूज कर रहा है। फैंस जानना चाहते हैं कि अगर हकीकत में दोनों अलग होने का फैसला कर चुके हैं तो तलाक का अनाउंसमेंट कब करेंगे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया और शोएब के इस रवैये की वजह उनका अगला शो और उसका कॉन्ट्रैक्ट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ही कपल तलाक का अनाउंसमेंट कर सकेंगे। इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक सानिया और शोएब ने इस मामले पर अभी तक चुप्पी इसलिए नहीं तोड़ी है, क्योंकि दोनों ही लीगल प्रोसेस को लेकर फंसे हुए हैं। दरअसल, द मिर्जा-मलिक शो के लिए कपल ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, अब उसके पूरा होने के बाद ही दोनों तलाक के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकेंगे। बीते दिनों से शोएब और सानिया का एक वीडियो काफी सुर्खि...