1-जेल संभालेगी कोटद्वार की बेटी 2-जंग की सबसे दर्दनाक PHOTOS- 3-रूसी स्पेसने US और UK के झंडे हटाए-भारत का राष्ट्रीय ध्वज लगा रहेगा,
FORCE TODAY NEWS 04 MAR 2022-TIME 00;26 HOURS जेल संभालेगी कोटद्वार की बेटी जेल अधीक्षक के पद पर चयनित कोटद्वार की अदिति श्रीवास्तव ने गुरुवार को लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्रिपाठी,, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी मौजूद रहे। जंग की सबसे दर्दनाक PHOTOS- रूस के हमले गुरुवार को आठवें दिन भी जारी हैं। 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं। चेर्निहीव में रूस की बमबारी से 22 आम नागरिक मारे गए। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। पिता अपने किशोर बच्चे की बॉडी पर सिर रख कर रोता रहा,- मारियुपोल के अपार्टमेंट में एक महिला खून से लथपथ अपने घर में मिली। एक अंडरग्राउंड शेल्टर की है। यह कपल भी अपने जरूरी सामानों के साथ यहां छिपा है। अपना बर्बाद घर देखकर महिला र...