Posts

Showing posts from March 24, 2021

छांव में सो रही पति-पत्नी-2-सुखरो की महिलाओं का हल्लाबोल -3-लैंसडौन में कोरोना

Image
BY-FORCETODAY.COM UPDATED ON APR 20, 2021 01:19 AM IST-    LOCATIONS:KOTDWARA  22°C  humidity-47 % छांव में सो रही पति-पत्नी और उनकी पोती की दबकर मौत - उत्तराखंड के चंपावत में अचानक संशोधित परिवार पर काल बनकर टूट पड़ा। तेज हवा में पाखड़ का पेड़ उखड़कर गिरने से उसके नीचे छांव में सो रही पति-पत्नी और उनकी चार महीने की मासूम पोती की दबकर मौत हो गई। वहाँ बैठे अन्य लोगों ने भी किसी तरह भागकर जान बचाई। हादसा रेलवे क्षेत्र में हुआ है।  मृतक दंपती यहां कबाड़ बिनकर गुजर-बसर करते थे।  पुलिस  प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  रतनपुर सुखरो की महिलाओं का हल्लाबोल - पांच दिनों से पेयजल किल्लत से परेशान रतनपुर सुखरो की महिलाओं ने जलसंस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को रतनपुर सुखरो की महिलाएं जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचीं। कार्यालय में अधिकारियों के नहीं होने पर उन्होंने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कह...