Skip to main content

Posts

Showing posts from September 6, 2020

1-हरामखोर कहे जाने पर कंगना का राउत को जवाब-2-रिया के पिता का तंज मेरे बेटे को अरेस्ट करा दिया,

कंगना रनोट ने रविवार को 1.45 मिनट का वीडियो जारी किया। खुद को हरामखोर कहे जाने पर कंगना ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर करारा हमला किया। उन्होंने साफ कहा कि 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हूं। शिवसेना के लोग मारने की धमकी दे रहे हैं। देश के लिए कई लोगों ने जान दी है, मैं भी वो कर्ज चुकाऊंगी। पूरा बयान है जो कंगना ने दिया संजय राउत जी आपने मुझे हरामखोर लड़की कहा। आप सरकारी मुलाजिम है, आप मंत्री हैं, आप तो जानते ही होंगे कि हर दिन नहीं, हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे हैं। कितनी लड़कियों का शोषण किया जा रहा है। उनकी बॉडी एसिड डालकर फेंक दी जा रही है। काम की जगह पर उनको गालियां दी जा रही हैं, उनका अपमान किया जा रहा है। उनके खुद के पति नाक, नाक, जबड़े तोड़ रहे हैं। आपको पता है कि इसका जिम्मेदार कौन है? इसके लिए वो मानसिकता जिम्मेदार है, जिसका भौंडा प्रदर्शन आपने पूरे समाज, पूरे देश के सामने किया है। इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी, संजय जी। जब आमिर खान जी ने कहा कि उनको इस देश में डर लगता है तो उन्हें किसी ने हरामखोर नहीं कहा। जब नसीरुद्दीन शाह जी ने कहा था, तब उन्हें भी किसी ...