सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर 16, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरे पापा शहीद हो गए हैं, पिता की शहादत का बदला,,,गोविंदा के सामने कॉमेडी न करने की वजह,

शहीद की बेटी  मौली  ने कहा कि उसके पिता देश की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद हुए हैं। मौली ने पार्थिव शरीर के साथ पहुंचे बीएसएफ के अधिकारियों से हिम्मत के साथ पूछा कि मैं जानती हूं कि मेरे पापा शहीद हो गए हैं,  यह सुनकर सभी की आंखें भर आई। बीएसएफ के अधिकारी ने मौली को अपने सीने से लगा लिया। कुछ सहज होने के बाद मौली ने फिर दोहराया कि और अपने शहीद पिता के सपनों को पूरा करेगी। इसके लिए वह सेना में जाएगी और पिता की शहादत का बदला भी लेगी। मौली लगातार भारत माता की जय..., वंदे मातरम्... का उद्घोष करते सभी को झकझोर दे रही थी। इतना ही नहीं जब शहीद राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा उनके घर से निकली तो मौली अंतिम यात्रा में सबसे आगे चलने लगी। शहीद राकेश के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह जम्मू कश्मीर स्थित बीएसएफ मुख्यालय में सलामी दी गई थी। आवश्यक कार्रवाई के पश्चात उनका पार्थिव शरीर रविवार सायं जम्मू कश्मीर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया था। जहां से सड़क मार्ग से होते हुए उनके पार्थिव शरीर को ऋषिकेश लाया गया। आज ऋषिकेश में सैन्‍य सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्‍कार किया गया। गोविंदा के साम...