सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर 11, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सांसें रोक देने वाला रेस्क्यू-2-ड्यूटी के दौरान टिक टॉकर के साथ

International News,12 SEP 2022   सांसें रोक देने वाला रेस्क्यू-   तस्वीर चीन के सिचुआन प्रांत की है, जहां शुक्रवार को 6.8 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के बाद कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं। तस्वीर में राहत कर्मी भूकंप के बाद भूस्खलन में फंसे लोगों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं   ओपेरा हाउस से इंग्लैंड की महारानी को श्रद्धांजलि-   तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के ओपेरा हाउस की है, जहां ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के रूप में ओपेरा हाउस पर क्वीन की विशाल तस्वीर प्रोजेक्ट की गई। UP NEWS- खाकी में टिक-टॉकर के साथ बनाया वीडियो- निलंबित विभागीय कार्यवाही शुरू-   यूपी 112 के सिपाही रमेश कुमार थाना अतरसुइया के क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत पीआरवी पर ड्यूटी के दौरान टिक टॉकर के साथ वीडिया बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सीओ की ओर से जारी जांच रिपोर्ट के आधार पर इससे पुलिस की छवि धूमिल मानते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने की ओर से सिपाही को निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध् विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि वीडियो मे...