राहुल गांधी के मुंह पर लगा- झंडा 2-16 साल की रेप पीड़िता को 28 हफ्ते का गर्भ गिराने का अधिकार-बड़ा फैसला-
FORCE TODAY NEWS REPORT 8 FER 2022 राहुल गांधी के मुंह पर लगा- झंडा- शीशा खोल बैठे थे राहुल, वर्कर ने ही फेंका था कांग्रेस का झंडा राहुल गांधी लुधियाना रैली के लिए पहुंचे थे। हलवारा एयरपोर्ट से होटल आते वक्त रास्ते में वर्करों को देख वह उनका अभिवादन करने लगे। राहुल ने तब शीशा खोला हुआ था। उसी वक्त किसी ने कार पर झंडा फेंका, जो राहुल गांधी के मुंह पर लगा। जिसके बाद सुरक्षा कर्मी सतर्क हुए और राहुल ने शीशा बंद कर लिया। राहुल गांधी पर फेंका झंडा कांग्रेस का ही था। जांच में पता चला कि कांग्रेस के स्टूडेंट विंग NSUI के वर्कर ने ही जोश में यह झंडा फेंक दिया था। उसकी राहुल गांधी को नुकसान पहुंचाने की मंशा नहीं थी। इसी वजह से पूरे मामले की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई। मामले में लुधियाना की दाखा पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। उसका नाम नदीम खान है जो जम्मू कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में नदीम ने कहा कि राहुल गांधी को देखकर वह भावुक हो गया था, इसलिए समर्थन दिखाने के लिए गलती से उसने झंडा फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि युवक ने भावुकता में ऐसा कर दिया।...