रो पड़ीं उर्वशी रौतेला-हरनाज संधू को जीतता देख-2- काशी में PM मोदी.
FORCE TODAY NEWS REPORTER & OWNER -REP-MISS SAINOOR हरनाज संधू को जीतता देख-रो पड़ीं उर्वशी रौतेला, मिस यूनिवर्स हरनाज: खिताब जीतते ही रो पड़ीं - मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया है. चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने देश का नाम रौशन कर दिया है. 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इस कॉन्टेस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जज किया है. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद जज उर्वशी रौतेला इमोशनल हो गईं. वह हरनाज को मिस यूनिवर्स बनता देख अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. जब मिस यूनिवर्स के विजेता की अनाउंसमेंट हुई उस समय हरनाज स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगीं पंजाब की रहने वाली हरनाज़ संधू नेल 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब के बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी थी। हरनाज मॉडलिंग और पंजाबी फिल...