सो रहा है कोटद्वार नगर निगम 2-मुलायम का अंतिम संस्कार आज 3- शोभायात्रा पर पथराव 4-सबसे बड़ा रूसी हमला

UPDATED TUE ,11Oct 2022 02 :27AM नगर निगम की लापरवाही भुगत रही है जनता- The public is suffering the negligence of the Municipal Corporation Kotdwar Municipal Corporation is sleeping बेस अस्पताल में पहुंचने वाले बुखार के 20 फीसदी मरीजों में डेंगू के लक्षण बेस कोटद्वार में एक माह के दौरान डेंगू से चार लोगों की मौत सो रहा है नगर निगम -कीटनाशक का छिड़काव नहीं करवा रहा है-नगर निगम 40 वार्डों में बरसात के बाद अब मच्छरों की भरमार हो गई है- लोग डेंगू और मलेरिया के ज्यादा शिकार हो रहे हैं 15 दिनों में अस्पताल में करीब 30 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है लोग परेशान और हैरान - लाखों की लागत से कीटनाशक छिड़काव और फॉगिंग मशीनों को खरीदा गया है लेकिन इस्तेमाल करने मै नगर निगम को डेंगू बढ़ने का इंतजार -या शुभ दिन का इतंजार है। रविवार को कोटद्वार में डेंगू का शिकार हुई एक महिला की मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पार्षद कविता मित्तल ने बताया कि गोविंदनगर निवासी कंचन मल्होत्रा (55) पत्नी नरेश मल्होत्रा को कुछ दिन पहले तेज बुखार हुआ था। उन्होंने बेस अस...