नहीं रही -अंकिता- शाहरुख ने जिंदा जलाया था -

FORCE -TODAY NEWS-29 AUG 2022 जिंदा जलाया-लड़की ने बात करने से मना किया- पांच दिन तक अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ती अंकिता की रविवार को मौत हो गई। झारखंड के दुमका में लड़की ने बात करने से मना किया तो युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। 12वीं में पढ़ने वाली लड़की पांच दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। आरोपी युवक का नाम शाहरुख है। वह अंकिता (17) को आते-जाते छेड़ता और दोस्ती के लिए दबाव डालता था। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो वह हंसता रहा। घटना से शहर में तनाव है। मौत से चंद घंटे पहले अंकिता ने पूरी घटना बयां की... अंकिता ने बताया कि घटना 23 अगस्त की सुबह पांच बजे के आसपास की है। मैं अपने कमरे में सो रही थी, अचानक कमरे की खिड़की के पास आग की लपटें देखकर मैं डर गई। जब मैंने खिड़की खोली तब देखा की मोहल्ले का आवारा लड़का शाहरुख हुसैन हाथ में पेट्रोल का कैन लिए मेरे घर की तरफ से भाग रहा था। तब तक आग मेरे शरीर में भी लग चुकी थी और मुझे काफी जलन सी महसूस हो रही थी। गिरफ्तार शाहरुख हुसैन अंकिता ने कहा- मैं सिर्फ यही देख पाई ...