Posts

Showing posts from August 8, 2020

पुलिस के सामने लेटकर बोला- मुझ पर रहम करो-विकास दुबे के गुर्गों

Image
  उमाकांत गले में तख्ती टांगकर थाने पहुंचा- उत्तर प्रदेश के कानपुर शूटआउट मामले में गैंगस्टर विकास दुबे के गुर्गे उमाकांत शुक्ला ने शनिवार को चौबेपुर थाने में सरेंडर कर दिया। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। उमाकांत सुबह पत्नी और बेटी के साथ थाने पहुंचा। गले में एक तख्ती टांग रखी थी, जिस पर लिखा था- ‘‘मेरा नाम उमाकांत शुक्ला उर्फ गुड्डन पुत्र मूलचंद शुक्ला निवासी बिकरू थाना चौबेपुर है। मैं बिकरू कांड में विकास दुबे के साथ शामिल था। मुझे पकड़ने के लिए रोज पुलिस तलाश कर रही है, जिससे मैं बहुत डरा हुआ हूं। मुझे बहुत आत्मग्लानि है। मैं खुद पुलिस के सामने हाजिर हो रहा हूं। मेरी जान की रक्षा की जाए, मुझ पर रहम किया जाए।’’ गिरफ्तार कर लो, मैं ही उमाकांत शुक्ला बिकरू कांड वाला पुलिसकर्मी कुछ देर तो उमाकांत को पहचान ही नहीं पाए। फिर जब खुद ही कहने लगा कि मैं उमाकांत हूं और विकास दुबे के साथ उस रात घटना को अंजाम दिया था। मुझे गिरफ्तार कर लो और मेरी रक्षा करो, इतना सुनते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसे हिरासत में ले लिया। बेटी बोली- मेरे पापा को माफ कर दीजिए उमाकांत की बेटी छवि ने थाने में अधिका...