Posts

Showing posts from July 16, 2020

बहन को बचाने के लिए चेहरे पर 90 टांके - लगाई जान की बाजी-all news

Image
1]- अमेरिका में बहन को बचाने के लिए 6 साल का भाई कुत्ते से लड़ा, चेहरे पर 90 टांके आए, वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल का खिताब मिला- अमेरिका के व्योमिंग राज्य के 6 साल के बच्चे ब्रिजर वॉकर को वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ऑनररी 'वर्ल्ड चैम्पियन' का खिताब दिया है। वॉकर ने कुत्ते के हमले से अपनी बहन को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। इस हमले में वॉकर के चेहरे पर 90 टांके आए। इसके बाद से ही यह बच्चा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।  वर्ल़्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने ट्वीट कर वॉकर की बहादुरी को सलाम किया। डब्ल्यूबीसी ने अपने बयान में कहा- सिर्फ 6 साल के ब्रिजर वॉकर, जिसने इंसानियत के श्रेष्ठ मूल्यों को दिखाया, उसे ऑनरेरी वर्ल्ड चैंपियन घोषित करना हमारे लिए गौरव की बात है। बहन को बचाने के लिए लगाई जान की बाजी घटना 9 जुलाई की है। इस दिन जर्मन शेफर्ड नस्ल के एक कुत्ते ने वॉकर की 4 साल की बहन पर हमला कर दिया था। लेकिन वॉकर अपनी जान की परवाह किए बगैर कुत्ते से भिड़ गया। इस दौरान उसके चेहरे और जबड़े पर गंभीर चोट आई। दो घंटे लंबी सर्जरी में वॉकर के चेहरे पर 90 टांके आए। इस घटना के बाद जब वॉकर के पिता न...