Posts

Showing posts from December 19, 2021

1-कातिल बंदर 'अरेस्ट-2- मांझी ने पंडितों से मांगी माफी-3- कोटद्वार न्यूज़-

Image
20 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS  कातिल बंदर 'अरेस्ट- महाराष्ट्र के बीड में कुत्तों के 80 पिल्लों की हत्या करने वाले दो बंदरों को पकड़ लिया गया है। फॉरेस्ट अफसर सचिन ने इस बारे में जानकारी दी। इससे पहले स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि बंदरों ने तीन महीने में करीब 80 पिल्लों को ऊंचाई से फेंक कर मार डाला था। इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब कुछ वक्त पहले कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार दिया था। इसके बाद दो बंदरों ने बदला लेने के लिए कुत्तों के 80 पिल्लों को मार दिया।  बीड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बताया- कई पिल्लों की हत्या में शामिल 2 बंदरों को आज नागपुर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। दोनों बंदरों को नागपुर से लगे जंगल में छोड़ दिया गया। बीड जिले के माजलगांव में बंदरों ने तीन महीने से आतंक मचा रखा था। गांव के लोगों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी थी।   बंदरों का आतंक माजलगांव से निकलकर आसपास के दूसरे गांवों में भी फैल चुका था। माजलगांव से 10 किलोमीटर दूर लवूल गांव के लोगों ने बताया कि गांव में अब कोई पिल्ला नजर नहीं आता। वन विभाग ने पहले भी बंदरों को क...