सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 15, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

kotdwara police लकड़ीपड़ाव में ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है REPORTER-SHAHRUMA

  forcetodaynews UAM.NO- UK08D0004766   -kotdwara police लकड़ीपड़ाव में  ड्रोन कैमरे से  नजर रख  रही है।     लकड़ीपड़ाव में-   लॉकडाउन का उल्लंघन कर कई लोग गलियों में आते हैं। अब पुलिस ने ड्रोन कैमरे से ऐसे लोगों की निगरानी का कार्य शुरू किया है। जो कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे।  निजामुद्दीन मरकज की घटना के बाद कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव की दो मस्जिदों और घरों में तलाशे गए सभी 39 जमातियों  की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव  आने से स्थानीय पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली  - लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस नजर रख रही है।     लकड़ीपड़ाव में          ड्रोन का इस्तेमाल- ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे इन भीड़ भाड़ वाली कालोनियों की छतों और गलियों की जानकारी पता चल जाती है. इन जगहों पर ड्रोन से नजर रखना आसान होता है. ऐसे में अगर यहां कुछ भी गलत दिखता है तो वह...