Posts

Showing posts from September 14, 2022

मुख्यमंत्री के सामने गजराज -वीडियो 2-पुलिस पर हत्या के साक्ष्य मिटने का आरोप -3-जैकलीन से 8 घंटे पूछताछ:

Image
FORCE TODAY NEWS REPORTER-ANUSHA 15 SEP 2022  मुख्यमंत्री के सामने गजराज  हाथी के डर से चट्टान पर चढ़कर बचाई जान, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार आ रहा था। शाम के करीब पांच से छह बजे के बीच कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूट गदेरे के पास अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा रुका।   पूर्व सीएम अपने वाहन में ही बैठे रहे लेकिन कुछ देर बाद हाथी ने उनके वाहन की ओर आना शुरू कर दिया। हाथी को वाहन के पास आता देेख पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहां से पहाड़ी की ओर निकल गए।इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लग गया। पूर्व सीएम के काफिले में शामिल उनके साथी पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घायल हो गए।  हाथी के हमलावर होने की आशंका में वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।वन कर्मियों ने  हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा  थाने में स्कूटी को क्षतिग्रस्त देख - पुलिस पर हत्या के साक्ष्य मिटने...