1- अजीबोगरीब मामला-2-ऑस्ट्रेलिया की 'राधा-कृष्ण प्रेम 3-धरना 18वें दिन भी जारी। video
अजीबोगरीब मामला-तीसरी शादी करने जा रहा दोनों पत्नियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने एक से राजू बनकर शादी की। वहीं, दूसरी युवती से इमरान बनकर निकाह किया। अब आरोपी तीसरी शादी करने जा रहा है। दोनों का कहना है कि पहले हमे धोखे में रख शादी की। फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति दोनों महिलाओं को छोड़ चुका है। अब तीसरी महिला का जीवन खराब करने जा रहा है, इसलिए उन्होंने अपने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। प्रताप नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। दोनों महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने 2011 में खुद को हिंदू बताकर शादी रचाई। उसके बाद 29 जुलाई 2021 को मुस्लिम बनकर मुस्लिम लड़की से शादी की। अब यह शख्स दोनों को छोड़कर जा चुका है। दोनों ही युवतियां दर-दर भटकने को मजबूर हैं। दोनों ने बताया कि आरोपी दुकान चलाता है। लेकिन वहां भी नहीं मिला। हिंदू युवती ने बताया कि मंदिर में लिए थे फेरे, बाद में मारपीट कर घर से निकाला हिंदू युवती नीतू ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ 2011 में मंदिर में फेरे लिए थे। शादी के कुछ समय बाद इमरान उसे मारने- पीटने लगा। घर स...