उत्तराखंड-शराब तस्करी में युवा कांग्रेस का जिला महासचिव गिरफ्तार

शराब तस्करी में युवा कांग्रेस का जिला महासचिव गिरफ्तार पौड़ी: शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक युवा कांग्रेस का जिला महासचिव बताया जा रहा है। हालांकि पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपित युवक को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के युवक दीपक को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। युवक से 4 पेटी अवैध शराब व 48 बीयर की कैन बरामद की गई थी। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। युवक युवा कांग्रेस का जिला महासचिव बताया जा रहा है। आरोपित युवक ने कांग्रेस नेताओं के साथ सोशल मीडिया में अपने पोस्टर भी साझा किए हैं। हालांकि युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उक्त युवक को पार्टी से बाहर कर दिया गया था। नेगी ने कहा कि उक्त युवक सोशल मीडिया में अभी भी स्वयं को पार्टी पदाधिकारी बता रहा है। इस संबंध में जिलाध्यक्...