BIG NEWS-अपार्टमेंट से 2 बच्चे 40 फीट नीचे कूदे, लोगों ने उन्हें कैच किया
अपार्टमेंट से 2 बच्चे 40 फीट नीचे कूदे, लोगों ने उन्हें कैच किया- बच्चों के माता-पिता उन्हें घर में बंद कर बाहर गए थे, बच्चों के पास घर की चाबी भी नहीं थी बच्चों की उम्र 3 साल और 10 साल है, उन्हें झेलने से 2 लोगों के हाथों में फ्रैक्चर आया बच्चों के माता-पिता उन्हें घर में बंद कर बाहर गए थे, बच्चों के पास घर की चाबी भी नहीं थी बच्चों की उम्र 3 साल और 10 साल है, उन्हें झेलने से 2 लोगों के हाथों में फ्रैक्चर आया FORCE-TODAY NEWS WORLD फ्रांस के ग्रेनोबल शहर में एक जलते अपार्टमेंट में 40 फिट की ऊंचाई पर फंसे दो बच्चों को जिंदा बचा लिया गया। इनमें से एक की उम्र 3 साल और दूसरे की 10 साल है। उन्हें माता-पिता कमरे में बंद करके बाहर चले गए थे। इस बीच कुछ लोग उनकी चीख सुनकर अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे और उन्हें कूदने को कहा। जैसे ही बच्चे ऊपर से कूदे, नीचे मुस्तैद लोगों ने उन्हें सावधानी से हाथों में थाम लिया। दोनों बच्चे अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में खड़े होकर रो रहे थे। इनमें से एक कह रहा था, ‘‘हमारे पास बाहर जाने के लिए चाबियां नहीं हैं।’’ इस घटना के कई वीडियो भी सोशल ...