सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च 11, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बचा लाई 800 जिंदगियां जो रूस-यूक्रेन जंग से -2-CBSE एग्जाम 26 अप्रैल से

 बचा लाई 800 जिंदगियां जो रूस-यूक्रेन जंग से - महाश्वेता चक्रवर्ती हंगरी के लिए भरी गई दो उड़ानों की भी पायलट रही हैं। 27 फरवरी और 7 मार्च के बीच उन्होंने कई जिंदगियों को बचाने का बेहतरीन काम किया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे मेरी एयरलाइंस की तरफ से मैसेज दिया गया कि आपको रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चुना गया है। इसके बाद मैंने तुरंत 2 घंटे के अंदर खुद को तैयार कर इंस्ताम्बुल के लिए उड़ान भरी।' भारतीयों को युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर लाने के लिए भारत सरकार ने 77 उड़ानों के जरिए ऑपरेशन गंगा को अंजाम दिया। भारतीय सेना के साथ मिलकर एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट समेत कई प्राइवेट एयरलाइंस ने इनमें से अधिकांश उड़ान भरी। महाश्वेता ही नहीं ऐसी कई महिला कैप्टन हैं जिन्होंने पहले भी देश और देशवासियों के लिए इतिहास रचने वाला काम किया। पायलट लक्ष्मी जोशी, प्रिया अग्रवाल समेत कई महिलाएं हैं जो लगातार काम कर रही हैं। पायलट लक्ष्मी जोशी ने संकट से उबारा- कोरोना महामारी में भारतवासियों को विदेश से लाने वाली महिला पायलट लक्ष्मी जोशी एक बेहतरीन पायलट तो हैं ही, उनमे...