राउत ने कहा था- सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे और इसी वजह से सुशांत नाराज थे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छापी गई खबर पर परिवार वालों ने ऐतराज जताया है। सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह बब्लू ने कहा कि अखबार के संपादक संजय राउत पर मानहानि का केस करेंगे। मुखपत्र में यह लिखा गया है कि सुशांत के पिता केके सिंह दूसरी शादी करने वाले थे, जो पूरी तरह गलत है। साथ ही यह भी लिखा गया कि सुशांत सिंह इससे नाखुश थे, यह बात उन्हें किसी ने बता दी थी। नीरज ने कहा कि लेख में सारी बातें बेबुनियाद हैं। इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। ‘सामना’ के जरिए सुशांत के परिवार और बिहार सरकार पर हमला संजय राउत ने ‘सामना’ में सुशांत सिंह के सुसाइड से जुड़ा एक लेख लिखा था। इसमें बिहार और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने सुशांत को लेकर भी कई बातें लिखी थीं। मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा था कि उन दिनों सुशांत के साथ कौन था, जब वह मुंबई में अपना कॅरियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे? सुशांत ने जो कुछ हासिल किया, उसके मूल में मु...