सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 29, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी:मेट्रो रेल स्कूल-कॉलेज-

  अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी: 7 सितंबर से मेट्रो रेल सर्विसेस शुरू होंगी; 21 सितंबर से 100 लोगों की लिमिट के साथ राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम हो सकेंगे; स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे-- 1. मेट्रो सर्विसेस:   5 महीने बाद शुरुआत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहर चाहते थे कि मेट्रो सर्विसेस की शुरुआत हो। अनलॉक-4 के तहत राज्य सरकारें 7 सितंबर से इनकी शुरुआत कर सकेंगी। इसमें सफर कैसा होगा और किन बाताें का ध्यान रखना होगा, इसके लिए शहरी विकास मंत्रालय अलग से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) जारी करेगा। 2. सौ लोगों की लिमिट के साथ हर तरह के जमावड़ों को इजाजत 22 मार्च को जब जनता कर्फ्यू लगा था, उसके पहले से ही देशभर में राज्य सरकारों ने धार्मिक, सांस्कृतिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन और राजनीतिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी। अब इन्हें 21 सितंबर से दोबारा शुरू करने की इजाजत दी गई है। इनके लिए ओपन एयर थिएटर्स भी 21 सितंबर से खोल दिए जाएंगे, लेकिन इस तरह के कार्यक्रमों के लिए कुछ शर्तें हैंः ऐसे जमावड़ों में 100 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। जमावड़ों में शामिल होने वालों के लिए मास्क जरूरी...

पहला सबूत-चीन को हुए नुकसान का मिला

15 जून को भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक हुए थे शहीद तो वहीं खबरों के मुताबिक चीन के 40 सैनिक मारे गए। अब करीब दो महीने बाद चीनी सैनिकों के मारे जाने का पहला सबूत मिला है।