Posts

Showing posts from November 20, 2022

पकड़ा गया हत्यारा गर्लफ्रेंड को तड़पा-तड़पाकर मारा,

Image
  FORCE TODAY CRIME NEWS 2022 पकड़ा गया हत्यारा गर्लफ्रेंड को तड़पा-तड़पाकर मारा, जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में गर्लफ्रेंड का गला और हाथ की नसें काटकर हत्या और फिर लाश के पास बैठकर वीडियो बनाने वाले हत्यारे को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। बीते करीब दस दिन में हत्यारा चार राज्यों से होता हुए राजस्थान पहुंचा था। यहां से भी वो गुजरात और फिर महाराष्ट्र भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर उसे गुरुवार को सिरोही से पुलिस ने पकड़ा। इससे पहले अजमेर में एटीएम से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। आरोपी को शुक्रवार को सिरोही पुलिस ने जबलपुर पुलिस को सौंप दिया था। सात नवंबर को गर्लफ्रेंड शिल्पा का मर्डर कर भागा हत्यारा हेमंत उर्फ अभिजीत जबलपुर से सबसे पहले चंडीगढ़ गया था। इसके बाद वह हिमाचल और दिल्ली होते हुए 17 नवंबर को अजमेर पहुंचा। यहां बस स्टैंड पर लगे एसबीआई एटीएम से उसने 20 हजार रुपए निकाले थे। यहीं से उसकी जानकारी बैंक के जरिए जबलपुर पुलिस को मिली थी। इसके बाद सूचना अजमेर पुलिस को दी गई, लेकिन हत्यारा इससे पहले ही प्राइवेट बस से सिरोही की ओर निकल गया।  ...