BIG-4-NEWS-ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तराखंड में 2-चीन में सख्त लॉकडाउन के आदेश 3-नोरा फतेही बनीं सरकारी गवाह 4-जीव हत्या नहीं करेंगे बेयर ग्रिल्स:
FORCE TODAY NEWS-23 DEC 2021 REPORTER MISS SAINOOR G OWNER NSGROUP ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री अब उत्तराखंड में भी हाे चुकी है। बुधवार को देहरादून में 23 साल की महिला की ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि संक्रमित महिला स्कॉटलैंड से लौटी है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 200 के पार हो गए हैं। मंगलवार शाम तक यह संख्या 216 हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए केस मिले हैं। राज्य में अब तक इस वैरिएंट से संक्रमित कुल 65 मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में इसके 54 केस हैं। खतरे की बात यह है कि देश में पहले 100 मामले 15 दिन में मिले थे, लेकिन 100 से 200 मामले होने में सिर्फ 5 दिन का समय लगा। चीन में कोरोना के 52 नए मामले, सख्त लॉकडाउन के आदेश चीन के शिआन शहर में बुधवार को कोरोना के 52 नए मामले मिलने के बाद अधिकारियों ने सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया। इस शहर में अब तक कोरोना के 143 केस दर्ज किए गए हैं। चीन...