बीईएल रोड पर हादशा -एक की मोत 2- पुल निर्माण की मांग-26वें दिन भी जारी
DATE -06 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS बीईएल रोड पर हादशा -एक की मोत रविवार देर शाम बीईएल रोड पर छोटा हाथी और ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत। जबकि घायल ऑटो चालक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात छोटा हाथी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।एसएसआई ने बताया कि रविवार देर शाम एक ऑटो एक सवारी को बैठाकर मोटाढांक से कौड़िया की ओर आ रहा था। तभी बीईएल रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो चालक सुरेश सिंह और ऑटो में सवार सतेंद्र सिंह रावत निवासी ओरगजेवपुर शहाली, नया गांव रायपुर जिला बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को राजकीय बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान सतेंद्र सिंह रावत (35) पुत्र मोहन सिंह रावत की मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक सुरेश सिंह को भर्ती किया गया। बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुल निर्माण की मांग-26वें दिन भी जारी हनुमंती-जुवा-भैड़गांव मोटर मार्ग पर लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की ...