Posts

Showing posts from March 18, 2022

कलयुगी दादा हामिद-79 साल का -

Image
FORCE TODAY NEWS 20-MAR 2022 कलयुगी दादा हामिद-79 साल का - केरल के इडुक्की में एक बुजुर्ग ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने ही घर में आग लगाकर बेटे, बहू और दो पोतियों की हत्या कर दी। दोनों बच्चियां स्कूल जाती थीं, वहीं छोटी बेटी और पिता का शव एक-दूसरे से जुड़े हुए थे,  79 साल के हामिद ने पहले घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगाया। फिर खिड़की से घर के अंदर पेट्रोल से भरी एक बोतल फेंकी और घर को आग के हवाले कर दिया। घर को आग की लपटों से घिरा देखकर हामिद के बेटे और बहू मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन कोई आगे नहीं आया और कुछ ही देर में परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई। पड़ोसियों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि मदद करना मुश्किल था। पुलिस ने बताया कि एक पड़ोसी ने हामिद को अपने घर में पेट्रोल से भरी बोतल फेंकते देखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हामिद ने अपने बेटे-बहू और दोनों पोतियों को मारने की साजिश पहले ही रच ली थी। हामिद ने पहले से ही करीब 5 बोतल पेट्रोल का इंतजाम कर लिया था। यही नहीं हामिद ने घर की पानी की टंकी भी खाली कर दी थी, जिससे उनके बेट...