दुल्हन की मौत:दूल्हा भी गंभीर 2/द केरल स्टोरी पर नहीं लगा सकते रोक - SC
%20Hindi%20News%20Paper%20Today%20-%20Dainik%20Bhaskar.png)
DATE 2 MAY 2023 दुल्हन की मौत: दूल्हा भी गंभीर सामंथा हचिन्सन की यह फोटो शादी के चंद मिनट पहले की है अमेरिका के साउथ कैरोलिना में वेडिंग रिसेप्शन के चंद मिनट बाद ही दुल्हन की एक्सीडेंट में मौत हो गई। पति की हालत बेहद गंभीर है। 34 साल की सामंथा हचिन्सन पति एरिक के साथ रिसेप्शन डेस्टिनेशन से बाहर आईं। तमाम दोस्त और रिश्तेदार उन्हें कार तक छोड़ने आ रहे थे। एरिक और सामंथा घर जाने के लिए कार में बैठे ही थे कि तभी दूसरी तरफ से आ रही एक कार ने न्यूली वेड कपल की गाड़ी को टक्कर मार दी। एरिक-सामंथा की गाड़ी उस वक्त स्टार्ट भी नहीं हुई थी। घटना में सामंथा की मौके पर ही मौत हो गई। एरिक की हालत बेहद गंभीर है। नशे में ड्राइव कर रही 25 साल की लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 30 अप्रैल की बताई जा रही है। सामंथा और एरिक ने साउथ कैरोलिना के खूबसूरत समुद्र तट पर तमाम रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। इसके बाद ये सभी लोग वेडिंग डेस्टिनेशन से रिसेप्शन वाली जगह पहुंचे। वेडिंग रिसेप्शन के दौरान सामंथा का हाथ थामे एरिक रिसेप्शन के लिए उन्होंने गोल्फ कार्ट क...