Skip to main content

Posts

Showing posts from July 24, 2020

WATCH-VIDEO-सब्जी बेचने वाली ने फर्राटेदार English में दिया जवाब-सदमे मे Indore Municipal Corporation

सब्जी विक्रेता रायसा अंसारी ने फर्राटेदार अंग्रेजी में इंदौर नगर निगम को जवाब दिया इंदौर में सब्जी बेचने वाली पीएचडी स्कॉलर इंदौर की सब्जी विक्रेता रायसा अंसारी ने काल्पनिक अंग्रेजी में इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को अपना दर्द सुनाया और कहा कि अगर वह सब्जी की गाड़ियां हटाती हैं तो वह अपनी रोजी 

सुशांत केस में कंगना का नया दावा:--- सबने मुझे बैन कर दिया है-

कंगना रनोट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में सभी ने बैन कर दिया था- और उन्होंने प्रोड्यूसर कमल जैन से उनके साथ एक बड़ी फिल्म बनाने की गुहार लगाई थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह दावा खुद कमल से हुई बातचीत के हवाले से किया है। कंगना के मुताबिक फिल्म मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन ने सुशांत के साथ ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया था।  एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कंगना ने कहा, ‘‘सुशांत की मौत के बाद मैंने कमल जी से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले सुशांत ने उनसे बात की थी और अपने लिए एक बड़ी फिल्म बनाने को कहा था। कमलजी ने मुझे बताया था कि सुशांत कह रहे थे कि कमलजी आपको मेरे साथ एक बड़ी फिल्म का ऐलान करना होगा। सभी ने मुझे बैन कर दिया है। तब से मैं उनकी परिस्थिति को लेकर क्यूरियस थी।’’ सुशांत की मौत के बाद पहला रिएक्शन क्या था? जब कंगना से यह सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे बाकी लोगों की तरह सुशांत को भी फॉलो नहीं करती थीं। लेकिन जब उनकी मौत के बारे में सुना तो वे हैरान रह गई थीं। वे कहती हैं, ‘‘मेरे लिए उस वक्त...