कंगना रनोट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में सभी ने बैन कर दिया था- और उन्होंने प्रोड्यूसर कमल जैन से उनके साथ एक बड़ी फिल्म बनाने की गुहार लगाई थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह दावा खुद कमल से हुई बातचीत के हवाले से किया है। कंगना के मुताबिक फिल्म मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन ने सुशांत के साथ ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया था। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कंगना ने कहा, ‘‘सुशांत की मौत के बाद मैंने कमल जी से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले सुशांत ने उनसे बात की थी और अपने लिए एक बड़ी फिल्म बनाने को कहा था। कमलजी ने मुझे बताया था कि सुशांत कह रहे थे कि कमलजी आपको मेरे साथ एक बड़ी फिल्म का ऐलान करना होगा। सभी ने मुझे बैन कर दिया है। तब से मैं उनकी परिस्थिति को लेकर क्यूरियस थी।’’ सुशांत की मौत के बाद पहला रिएक्शन क्या था? जब कंगना से यह सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे बाकी लोगों की तरह सुशांत को भी फॉलो नहीं करती थीं। लेकिन जब उनकी मौत के बारे में सुना तो वे हैरान रह गई थीं। वे कहती हैं, ‘‘मेरे लिए उस वक्त...