दिल दहलाने वाला गुनाह-अंजाम दिया 12 साल के नाबालिग

शहर में एक दिल दहलाने वाला गुनाह सामने आया और इसे 12 साल के नाबालिग ने अंजाम दिया। वजह भी ऐसी कि लोग सोच में पड़ जाएं। मामला लसूड़िया इलाके का है। सोमवार को पुलिस को यहां 10 साल की बच्ची की लाश मिली, जिसका सिर कुचला हुआ था। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि हत्या एक लड़के ने की है, वो भी महज इसलिए कि बच्ची ने उसके पालतू चूहे को मार दिया था। जब पुलिस ने इस नाबालिग को पकड़ा तो उसने कहा- मैंने अपने चूहे की मौत का बदला ले लिया है। फूल लेने घर से निकली थी बेटी, लौटी नहीं तो तलाश शुरू की- पिता बच्ची के पिता निर्मल लोहवंशी ने बताया- हम इस इलाके में पिछले साल से रह रहे हैं। मेरी बच्ची वेदिका घर से बाहर कम ही निकलती थी। आज दोपहर 12 बजे वो बाहर गई थी। पास ही एक प्लॉट है, जहां से वह फूल तोड़ने के लिए गई थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। पूछताछ की तो पता चला कि दो लड़के उसे पीटते हुए लेकर जा रहे थे। तलाशते हुए आगे बढ़े तो खाली मैदान में वेदिका की सिर कुचली लाश मिली। साथ-साथ ही खेलते थे बच्ची और वह लड़का डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा- 12 साल के लड़के ने बदला लेने के लिए ...