Skip to main content

Posts

Showing posts from November 22, 2022

आग लगाकर प्रेमिका के गले लगा 2 एटीएम लूटने कोटद्वार पहुंचे देवीरोड से गिरफ्तार 3 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर

  आग लगाकर प्रेमिका के गले लगा महाराष्ट्र  प्रेमिका के शादी से इनकार करने के बाद नाराज युवक ने कॉलेज में पहले खुद को आग लगाया, फिर पास खड़ी लड़की को भी गले लगा लिया। 90% जल चुके लड़के की मौत हो चुकी है, जबकि 55% तक जल चुकी लड़की की हालत गंभीर है। अभी उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक गजानन मुंडे और पूजा साल्वे दोनों डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से जूलॉजी में PhD कर रहे थे।  पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार की है। लड़की हनुमान टेकड़ी के गवर्नमेंट फोरेंसिक कॉलेज में थी। वहां के बायोफिजिक्स केबिन में अपना प्रोजेक्ट कम्प्लीट कर रही थी। गजानन उससे मिलने पहुंच गया। अपने साथ एक कैन में पेट्रोल लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि गजानन पूछने लगा कि उसने शादी का प्रपोजल क्यों ठुकराया। इसके बाद उसने खुद पर और लड़की पर पेट्रोल छिड़क दिया। लाइटर से आग लगाने के बाद उसने लड़की को भी गले लगा लिया। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाई और दोनों को औरंगाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया। जहां गजानन की मौत हो गई।  गजानन के माता-पिता भी पीड़ित लड़की को शादी के लि...