जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह 2-स्कूल में ही लगेगा किशोरों को कोरोना का टीका-
03 JANUARY 2022 FORCE TODAY NEWS https://mybtcads.com/index.php?r=priyankghildiyal जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह - पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया। उनके साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद 13 और लोगों की भी जान चली गई थी। वायुसेना के जांच दल की रिपोट Air Force investigation team report कमेटी की रिपोर्ट में खराब मौसम को इस हादसे की वजह बताया गया है। जल्द ही यह रिपोर्ट वायुसेना प्रमुख को सौंपी जाएगी। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है। फिलहाल रिपोर्ट लीगल विंग के पास कानूनी सलाह के लिए भेजी गई है। शुरुआती संकेतों के मुताबिक खराब मौसम के दौरान बादलों में विजिबिलिटी कम होने की वजह से हेलिकॉप्टर को कम ऊंचाई पर उड़ान भरनी पड़ी। लैंडिंग पॉइंट से दूरी कम होने की वजह से भी हेलिकॉप्टर काफी नीचे था। नीचे घने जंगल थे, इसलिए क्रैश लैंडिंग भी फेल हो गई। इस हेलिकॉप्टर के पायलट ग्रुप कैप्टन रैंक के अधिकारी थे। ऐसे में मानवी...