Posts

Showing posts from July 27, 2020

पबजी समेत 275 ऐप्स भी निशाने पर-चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है।

Image
केंद्र सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत की संप्रुभता और अखंडता विरोधी गतिविधियों के आरोप में सरकार ने चीन के 47 और ऐप्स पर बैन लगा दिया है। यह सभी पहले बैन किए गए ऐप के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, इन ऐप्स पर बैन लगाने के संबंध में शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके साथ ही अब तक 106 चीनी ऐप्स पर बैन लग चुका है। पबजी समेत 275 ऐप्स भी निशाने पर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी को लेकर 275 ऐप भी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। इसमें पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे ऐप भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने इन 275 ऐप्स की पहचान जांच के लिए की है। यदि इन ऐप्स में राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य कोई उल्लंघन पाया जाता है तो इन पर बैन लगाया जा सकता है। सरकार चीनी ऐप्स के अलावा ऐसे ऐप पर भी नजर रख रही है जिनका चीन में भी निवेश है। सरकार ने निशाने पर हैं ये ऐप ऐप कंपनी पबजी टेसेंट जिली शाओमी अली एक्सप्रेस अलीबाबा ग्रुप रेसो बाइट डांस यूलाइक बाइट डांस पिछले महीने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर बैन लगाया था गलवान घा...