DATE -03 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS N.S.GROUP श्री सिद्धबली महोत्सव आज से - सिद्धबली मंदिर में होने वाला तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आज से शुरू हो रहा है, जो पांच दिसंबर तक चलेगा। शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में प्रात:काल पांच बजे पिंडी महाभिषेक, मंदिर परिक्रमा और ध्वज पूजा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। शाम को गिंवाई स्रोत पुल से नगर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के लिए मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं।शुक्रवार से शुरू होने वाले सिद्धबली महोत्सव में निकलने वाली शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि मेयर हेमलता नेगी शाम तीन बजे गिंवाई स्रोत पुल के समीप करेंगी। मंदिर समिति की ओर से इस बार की शोभायात्रा को यादगार और भव्य बनाने के लिए कई झांकियां निकाली जाएंगी, जिसमें 16 फुट ऊंचा और 18 फुट लंबा राम मंदिर, सिद्धबाबा का डोला, हनुमान की झांकी, गणपति की झांकी, गंगा अवतरण की झांकी, चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की झांकी, केरला की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। कोटद्वारा ...
FORCE-TODAY NSG