वीडियो और फोटो श्रीसिद्धबली बाबा की भव्य शोभायात्रा
FORCE TODAY NEWS 2021 वीडियो और फोटो श्रीसिद्धबली बाबा की भव्य शोभायात्रा कोटद्वार का प्रसिद्ध श्री सिद्धबली बाबा महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभिषेक में शामिल होकर श्री सिद्धबली बाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं, भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।महोत्सव के पहले दिन बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों और आकर्षक झांकियों के साथ श्रीसिद्धबली बाबा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा देखने के लिए शहर में भीड़ उमड़ी रही। सबसे पहले गढ़वाल की परंपरागत सिराई नृत्य की झांकी निकाली गई।यमुना नगर की अधोरी झांकी, बिलारी मुरादाबाद की केरल की झांकी, रुड़की की हनुमान झांकी, बैजोई का काली का अखाड़ा, राधा कृष्ण की झांकी, पांच काली की झांकी, श्याम मित्र समिति की खाटू श्याम की झांकी, मंसार लोक कला समिति की गढ़वाली लोक संस्कृति पर आधारित झांकी, जगदंबा कीर्तन मंडली की कण्वाश्रम पर आधारित झांकी और नजीबाबाद के कलाकारों की ओर से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की झांकी आकर्षक रहीं।उत्तराखंड की लोक शक्ति और महिला सशक्तीकरण पर आधारित झांक...